आसपास कुछ गिरती, कुछ पिघलती बर्फ, पहाड़ों की खुशबू और हाथों को मिलती गर्म आग की सेक…बॉनफायर! इस माहौल के बारे में सोचकर ही एकदम अलग सी फीलिंग होने लगती है, है न? ठंड से याद आया, आपके शहर में ठंड का क्या हाल है? वैसे, ठंड का मजा तो सिर्फ पहाड़ों पर आता है या झील के किनारे, या किसी रिसॉर्ट के गार्डन में? अगर आप भी सोच रही हैं कि इस ठंड मौसम में कहां जाकर बॉनफायर का मजा लें, तो यहां जानिए विस्तार से।
ऋषिकेश
बेहद पुराना मगर अभी-अभी कई एक्टिविटीज के कारण चर्चाओं में आया ऋषिकेष बॉनफायर के लिए बिल्कुल सही विकल्प है। ऋषिकेष में भी बॉनफायर के लिए कुछ बेस्ट जगहें हैं, जैसे गंगा घाटी एडवेंचर, कैंप वाइल्डेक्स और पेंट बॉल एडवेंचर।
कुल्लू और मनाली
बर्फ से ढकी पहाड़ियों से घिरी नदी के किनारे डेरा डालने के लिए एक लोकप्रिय स्थान है कुल्लू और मनाली। कुल्लू दोस्तों के साथ बॉनफायर का मजा लेने का सबसे अच्छा स्पॉट है। यहां आप जंगली अड्डा, कैंप जंगल ब्रूक्स और बंजारा कैंप में बॉनफायर का मजा उठा सकते हैं।
मैक्लोडगंज और कसौली
एक साहसिक अलाव रात के लिए, अपने आसपास के निकटतम पहाड़ियों तक ड्राइव करें, अपने दोस्तों को टैग करें और रात भर आग के आसपास रहें। कसौली और मैक्लोडगंज दोनों दिल्ली से कुछ घंटों की दूरी पर हैं, और इन बर्फ से ढकी पहाड़ियों में सर्दियों में एक सुरम्य आभा होती है।
जयपुर
अंबर किले के आसपास के जंगल या ग्रामीण इलाकों में एक शिविर स्थापित करें और लोक नृत्यों, सफारी और अपने सबसे अच्छे दोस्तों के साथ अलाव के रोमांच का आनंद लें। जयपुर में ठंड के महीने में सुबह शहर की सैर करें और फिर रात में बोनफायर का, इससे अधिक सुहावना और दिलचस्प मजा ठंड का और कुछ भी नहीं होगा, सो दोस्तों के साथ जरूरी प्लान करें।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
ठंड के मौसम में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में काफी अधिक भीड़ होती है, इसकी वजह है कि इस वक्त जंगल सफारी का भी अपना मजा होता है और काफी मजेदार अनुभव होता है। यहां भी खासतौर से नजारों के साथ कैंप फायर करने का अपना ही मजा आएगा।
अन्य जगह
इसके अलावा, राजस्थान के अलवर इलाके में, उत्तराखंड के नैनीताल, मुक्तेश्वर, मसूरी ऐसी जगहों में से एक हैं, जहां ठंड में घूमने-फिरने के साथ बॉनफायर का मजा आता है, किसी कॉटेज में ठहरने की बुकिंग करें और इसका लुत्फ उठाएं।
समुद्र के सामने बॉनफायर का मजा
आपको अगर समुद्र के किनारे बॉनफायर का मजा लेना है, तो इसके लिए कोलकाता से आप ड्राइव करके मंदारमोनी जाएं, यहां समुद्र का मजा लेते हुए आपको बेहद मजा आएगा। महाराष्ट्र के भी अलीबाग में ऐसे माहौल का मजा लिया जा सकता है। साथ ही गोवा में भी अपने हमसफर के साथ आप ऐसे ही माहौल का लुत्फ ले सकती हैं।