कहीं भी घूमने जाने से पहले दिमाग में यह बात आती ही है कि अगर हम शॉर्ट ट्रिप पर जा रहे हैं, तो आखिर बैग पैक किस तरह से करें, तो आइए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
पैकिंग की सबसे पहले लिस्ट है जरूरी
यह एक बेहद अहम स्टेप है, जो आपको पूरी करके रखनी ही चाहिए, इसके बिना फिर आप पैकिंग के बारे में सोच नहीं सकतीं, आपके दिमाग में दस चीजें होंगी और आप कन्फ्यूज होंगी कि किसे किस तरह से रखना है, किस तरह से नहीं, क्या चीजें इस्तेमाल की नहीं भी रहेंगी, तो आप उन चीजों को रख लेंगी, इसलिए बेहद जरूरी है कि आप अपनी पैकिंग करने से पहले क्या जरूरी चीजें हैं और क्या नहीं, इसकी एक फेहरिस्त अच्छे से बना लें और फिर उस अनुसार आपको अपने बैग को सही तरीके से पैक कर लेना चाहिए। जरूरी चीजों को पहले और कम जरूरी चीजों की एक फेहरिस्त बनाएं।
गोल्ड ज्वेलरी से परहेज
एक बात का आपको ध्यान रखना चाहिए कि जब आप ट्रैवलिंग पर जा रही हैं, तो वहां आप रिलैक्स करने जा रही हैं, न कि अधिक फिक्र करने के लिए और अगर आप गोल्ड ज्वेलरी वगैरह लेकर जाएंगी, तो आपको इस बात फिक्र लगी रहेगी कि उसे कहां और कैसे रखूं, कहीं वह गिर न जाये, कहीं होटल में छूट न जाये, इसलिए जरूरी है कि गोल्ड ज्वेलरी साथ में रखें ही न।
पाउच बना लें
बैगपैक करने का एक और रूल या नियम यह भी होता है कि आपको हर चीज के पाउच बना कर रखने की जरूरत होनी चाहिए, क्योंकि इससे आपका काम आसान होगा, आपको कुछ भी ढूंढने के लिए कुछ भी मशक्कत करने की जरूरत नहीं होगी, आपको छोटे-छोटे पाउच में टॉयलेट्री, मेकअप, मेडिसिन, गैजेट्स और ऐसी कई और पाउच बना कर बिखरने वाली चीजें रख लेनी चाहिए। अपने कपड़ों को रोल्स करके रखने की कोशिश करें। ट्रैवल फ्रेंडली फैब्रिक्स का इस्तेमाल करने की कोशिश करें। भारी भड़कम चीजों को सबसे पहले बेस में रखें।
गैजेट्स रखें
गैजेट्स का भी आपको ख्याल रखना जरूरी है और आप किस जगह पर जा रही हैं, वहां कौन-कौन से गैजेट्स काम आएंगे, इसके बारे में आपको सोच लेना है, क्योंकि जरूरत से ज्यादा अगर आप अपने साथ गैजेट्स भी रखेंगी, तो आपके लिए दिक्कत होगी, क्योंकि उसकी हैंडलिंग भी मुश्किल होगी, तो आप पहाड़ों पर जा रही हैं या कहीं भी बीच पर, अधिक गैजेट्स न रखें, फोन चार्जर अपने साथ रखें, यह एक महत्वपूर्ण चीज है, जिसे आपको भूलना नहीं चाहिए, साथ ही हेडफोन भी अपने साथ जरूर रखना चाहिए, यह आपके लिए अच्छा होगा। डेटा केबल को भी ले जाना न भूलें।
शूज का ख्याल
कहीं भी ट्रैवलिंग करने में एक जो महत्वपूर्ण बात होती है, वो होती है फुटवेयर्स को सही जगह पर रखने की। शूज यानी जूते चप्पल के जो आकार होते हैं, वो ऐसे होते हैं, जिन्हें समेट कर रखने में दिक्कत होती है, ऐसे में आपको थोड़ा दिमाग से काम करना होगा। एक तो यह नियम रखें कि अधिक फुटवेयर्स आपको रखना ही नहीं है, स्पोर्ट्स शूज पहनें और एक स्लीपर रखें, सोशल मीडिया में फोटो शेयर करने के चक्कर में अगर आप अधिक शूज ले जाने के बारे में सोचेंगी, तो यह एक बेवकूफी होगी, जो नहीं करनी चाहिए, साथ ही इन्हें एकदम साइड वाले ज़िप में रखने की कोशिश करें।