‘मम्मा मैं छोटी से बड़ी हो गई हूं’, तो समझें बेटी के बदले स्वभाव को
जब आपकी बेटी बड़ी हो जाती है, तब आपके लिए इस बात को समझना जरूरी है कि बेटी की उम्र को लेकर जरूर से ज्यादा सजग न हो जाएं, क्योंकि बेटियां बढ़ती उम्र के साथ अपनी जिंदगी में कई बदलाव लाने की कोशिश करेंगी, आपको उस बदलाव के साथ तैयार होने की जरूरत है। तो जाने लें, वे खास बातें, ताकि अपनी बेटी की जिंदगी को सामान्य बना सकें।
टीम Her Circle | फ़रवरी 18, 2023