बच्चे को अपनी जिंदगी में लाना एक बड़ा फैसला है। अपनी जिंदगी के इतने बड़े फैसले को आप और आपके पार्टनर सोच-समझकर, प्लानिंग करके ही कर रही होंगी। आने वाले समय में पूरी तरह बदल जाने वाली जिंदगी को लेकर आपने कई समझौते (एडजस्टमेंट) करना अभी से शुरू कर दिया होगा, लेकिन फिर भी फैमिली प्लानिंग को लेकर झिझक आपके मन में जरूर होगी। ऐसे में कुछ महत्वपूर्ण सवाल हैं जो आपको अपने पार्टनर को जरूर पूछने चाहिए और हो सकता है इनका सही जवाब मिलने पर आपकी फैमिली प्लानिंग आसान हो जाए।
बच्चे के लिए समय कैसे निकालेंगे
पहली बार माता-पिता बनने वाले कपल के लिए यह एक बड़ा सवाल है। बच्चे का आना आपकी रोजाना जिंदगी से बहुत कुछ मांगता है। आज कल अक्सर सभी वर्किंग पेरेंट होते हैं और ऐसे में यह पता लगाना एक अच्छा विचार है कि माता-पिता बनने के बाद आप एक साथ अपने बच्चे को समय कैसे देंगे।
सेविंग्स के क्या-क्या होंगे विकल्प
बात जब बच्चों की आती है, तो एक बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि सेविंग्स के विकल्प आपको निकाल कर चलने होंगे, क्योंकि बच्चा होने के बाद घर में खर्चे बढ़ेंगे ही। ऐसे में आपके जो भी खर्चे हैं, उन्हें कम करना होगा और सेविंग्स के बारे में भी सोचना होगा, बेहतर होगा कि आप अपने किसी आर्थिक विशेषज्ञ से इस बारे में बात करें और जानने की कोशिश करें कि विकल्प क्या-क्या हो सकता है। अपने खर्चे में कहां कटौती कर सकते हैं, इसके बारे में भी बैठ कर लिस्ट बनाएं, अगर गैर जरूरी चीजें हैं, तो उनको भी न करने के बारे में सोचें। इसके अलावा, आपकी जो भी सेविंग है, उसके इस्तेमाल का अब वक्त आ गया है, तो उसे किस तरह से इस्तेमाल करना है कि आप पूरी सेविंग्स खाली न कर दें, इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है।
घर के कामों में भी जिम्मेदारी
इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है और आपस में इसकी चर्चा होनी जरूरी है कि घर के कामों की जिम्मेदारी भी एक साथ बांट लें, सिर्फ किसी एक पर काम का दबाव नहीं होना चाहिए। दोनों को कैसे काम की भागीदारी लेनी है, इसके बारे में जानना बेहद जरूरी है।
रात में जागना भी एक कठिन स्थिति है
अक्सर मांओं पर इस बात की जिम्मेदारी थोप दी जाती है कि मां ही रात में जगे। लेकिन आपको अपने पार्टनर से इस बारे में बात करना है कि आप दोनों की ही सेहत जरूरी होती है, आप अकेले नहीं जग सकती हैं, ऐसे में आप दोनों को अपनी टाइमिंग को पूरा करना है, ताकि कोई परेशानी न हो, क्योंकि अधिक घंटे तक जगे रहने से आपकी हेल्थ बिगड़ जाएगी और इसका नुकसान आपके बच्चे पर भी होगा, इसलिए इस बारे में भी बैठ कर बात कर लेना जरूरी है।
डिलीवरी कैसे करनी है, हेल्थ इंश्योरेंस
हालांकि यह तो पूरी तरह से मां की सेहत पर निर्भर करता है कि बच्चे की डिलीवरी कैसे होने वाली है, लेकिन आपको इसको लेकर भी विस्तार से बात करना जरूरी है। साथ ही आपने जितने तरह के हेल्थ इंश्योरेंस हैं, उसमें क्या सुविधा मिलेगी, क्या नहीं, कितना खर्च आएगा, कितना नहीं यह सबकुछ आपको जान लेना है।
इन बातों को ध्यान में रख कर,जब आप बच्चे की प्लानिंग करेंगी तो आपकी जिंदगी में तनाव बेहद कम होंगे।