आपने कई बार ऐसा सुना होगा कि आपके ऑफिस के दो सहकर्मी एक दूसरे के साथ रिश्ते में हैं या फिर लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों शादी करने जा रहे हैं। इस दौरान कई बार ऐसा होता है, जब रिश्ते में बंधने वाले दो लोग यह नहीं समझ पाते हैं कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं। कैसे उन्हें ऑफिस में काम के साथ अपने रिश्ते को भी संभालना है। इसके लिए आपको कुछ बातों का सबसे अधिक ध्यान रखना है, ताकि आप काम और निजी रिश्ते में संतुलन बना पाएं। आइए जानते हैं विस्तार से।
ऑफिस में काम के समय बनाएं दूरी
जब भी आपको अपना जीवनसाथी ऑफिस में मिल जाए, तो सबसे जरूरी बात दूरी बनाए रखने से जुड़ा है। एक दूसरे के साथ निजी जीवन का रिश्ता काम के बीच में नहीं आना चाहिए। काम के दौरान एक दूसरे के साथ निजी बातें करने से या फिर रोमांटिक होने से बचें। इतना ध्यान रखें कि आप ऑफिस काम करने के लिए आए हैं, न कि रोमांस करने के लिए। अगर आप ऑफिस में एक दूसरे से नजदीक होकर बैठ रहे हैं, तो ऐसा न करें। ऐसा काम न करें, जिससे आपका रिश्ता चर्चा का विषय बन जाए। ऑफिस में काम पर ध्यान केंद्रित करें, ताकि किसी को आप के रिश्ते पर गॉसिप करने का अवसर न मिलें। जरूरी है कि स्मार्ट तरीके से आप ऑफिस में अपने रिश्ते को संभालें।
ऑफिस में न करें रोमांस
ऑफिस में चाय या कॉफी के दौरान या फिर काम से ब्रेक मिलने पर एक दूसरे के साथ रोमांस करने से बचें। जरूरी है कि आप ऑफिस में अपने दूसरे सहकर्मी के साथ रिश्ता बनाएं। केवल अपने पार्टनर के साथ ब्रेक में समय बिताने से आप दूसरे लोगों से कनेक्शन बनाने में पीछे रह जायेंगी। इसलिए जरूरी है कि आप दूसरे लोगों के साथ भी समय बिताएं। ऑफिस में अगर आप केवल रोमांस पर ध्यान देंगी, तो इससे आपको प्रोफेशनल ग्राफ पर बुरा असर पड़ सकता है।
ऑफिस से अलग बाहर मिलने की प्लानिंग
जरूरी नहीं है कि आप ऑफिस में अपने पार्टनर के साथ काम कर रही हैं, तो बाहर कहीं पर मिलना जरूरी नहीं है, बल्कि आपको ऑफिस के बाद वीकेंड पर बाहर जाने की योजना बनानी चाहिए। यह न सोचें कि सप्ताह के 6 दिन एक दूसरे के साथ ऑफिस में रहने के बाद छुट्टी के दिन मिलने की जरूरत नहीं है। अगर आप ऑफिस से अलग बाहर मिलने की योजना बनाती हैं, तो यह आपके रिश्ते को पहले से मजबूत करेगा। अगर हर वीकेंड आपके लिए मिलना आसान नहीं है, तो महीने में 3 बार जरूर कहीं बाहर मिलने या फिर फिल्म देखने की प्लानिंग करें।
इशारों में न करें बात
कई बार ऐसा होता है कि कपल्स एक साथ ऑफिस में साथ समय न बिताए जाने पर एक दूसरे के साथ इशारे करते हैं। कई बार अचानक एक दूसरे के सामने पड़ने पर एक दूसरे को देखकर स्माइल करने लगते हैं, जब आप ऐसा करते हैं,तो किसी न किसी नजर जरूर पड़ जाती है। ऑफिस में सबके सामने इशारा करना या फिर ये सोचना कि आपके इशारे को कोई नहीं देख रहा है, ऐसा सोचना गलत है। इशारे में बात करना भी आपके प्रोफेशनल ग्राफ को नुकसान पहुंचा सकता है।
सोशल मीडिया से बनाएं दूरी
कई लोग ऑफिस में अपने पार्टनर के साथ बिताएं हुए समय को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। इससे ऑफिस से जुड़े हुए लोगों की नजर आप पर बनी रहती है, हालांकि आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि सोशल मीडिया खुला मंच है, जहां पर आपकी तस्वीरें कोई भी देख सकता है। ऑफिस के कलीग्स के लिए आपकी तस्वीरें गॅासिप का हिस्सा बन जाएगी। इसलिए जरूरी है कि आप ऑफिस में अपने साथी के साथ एक उचित दूरी बना कर रखें। इससे आप एक दूसरे के सम्मान के साथ अपने रिश्ते को भी सम्मान की दृष्टि दे पायेंगी।