गर्मी की छट्टी अपने साथ परिवार के लिए खास समय भी लेकर आती है। खासतौर पर बच्चों के साथ अपने रिश्ते को पहले से अधिक मजबूत और करीब लाने के लिए वेकेशन से बढ़िया दूसरा पर्याय नहीं सकता है, इसलिए जरूरी है कि गर्मी की छुट्टी के साथ बच्चों को टीवी या मोबाइल पर व्यस्त रखने की बजाय उनके साथ रिश्ता गहरा करने के लिए योजना बनाएं। छुट्टी के दिन के अनुसार से अपना पूरा कैलेंडर तैयार करें। आइए जानते हैं विस्तार से कि कैसे आप गर्मी की छुट्टी में बच्चों से अपनी बॉन्डिंग मजबूत बना सकती हैं।
हॉबी पर करें एक साथ काम
हॉबी पर अपना समय देने का समय सबसे अच्छा समय वेकेशन होता है। इस दौरान आप बच्चों को उनकी हॉबी की तरफ और भी अधिक आकर्षित कर सकती हैं। यह आपके लिए भी एक मेडिटेशन का काम करेगा, जहां आप बच्चों के साथ मिलकर उनकी और अपनी दोनों की हॉबी पर काम कर सकती हैं। इससे आप बच्चों के साथ मस्ती भरा टाइम बिता सकती हैं। यह एक पड़ाव ऐसा भी लेकर आएगा, जहां आप उनकी दोस्त बन सकती हैं। आप इस दौरान कई सारे इंडोर गेम या फिर पेंटिग, डांस, स्वीमिंग के साथ-साथ घुड़सवारी जैसे कई सारी हॉबी को अपने वेकेशन में जगह दे सकती हैं।
किताबों की दुनिया का सफर
मोबाइल और टीवी में कई घंटों गुजारने से बेहतर होगा कि आप किताबों की दुनिया का सफर करें। इसके लिए आप बच्चों को प्रेरणा देने वाली या फिर सकारात्मक सोच से जुड़ी किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर सकती हैं। अगर आपका बच्चा पढ़ने में रुचि नहीं रखता है, तो आपके उसके साथ हर दिन 5 या 10 पेज पढ़ने का लक्ष्य रख सकती हैं या फिर किताब को पढ़ने के तरीके में किसी तरह का गेम शामिल कीजिए। हो सके, तो रात को सोते समय खुद अपने बच्चे के साथ किसी छोटी किताब या फिर छोटी कहानियों को पढ़कर ही सोने के लिए जाएं।
किचन से बनेगा रिश्ता मजबूत
गर्मी की छुट्टी के साथ बच्चे कई सारी डिश खाने की मांग भी करते हैं। ऐसे में आप अपने बच्चे के साथ मिलकर उसकी पसंद की डिश की कुकिंग कर सकती हैं। इससे आप दोनों को साथ में अच्छा समय बिताने को मिलेगा साथ ही कुकिंग सीखना आपके बच्चे के लिए एक खास टास्क भी बन जाएगा।
गार्डनिंग बढ़ाएगा प्यार
गार्डिनिंग करने का सारा सामान बाजार से लेकर आएं। आप इसके बाद अपने बच्चे के साथ आपके घर के पास वाले गार्डन या फिर सोसायटी में जाकर गार्डनिंग कर सकती हैं। आप यह भी कर सकती हैं कि घर में ही पौधे से जुड़ी जानकारी और टास्क बच्चों के साथ करें।
चलें कहीं घूम आएं
घूमने की योजना हमेशा से ही आपके बच्चे के लिए सबसे मनपसंद साबित होती है। आप अपने बच्चे के साथ जंगल सफारी पर जा सकती हैं, जहां बच्चों की दिलचस्पी भी अधिक होती है और परिवार के साथ एक रोमांचक यात्रा करने का भी सुख मिलता है।