कहीं वे कुछ गलत न करे, क्या वो ढंग से पढ़ाई कर रहे है? ये लड़का उसके साथ कौन है? ये फोन पर दिन भर क्या करता रहता है? इसे अभी दुनिया की समझ नहीं है, ये अब भी बच्ची है…और न जाने क्या-क्या ऐसी बातें हैं जो आप टीनएज बच्चों की मां होने के नाते दिन भर कहती रहती हैं। वो कहते हैं न हेलीकॉप्टर मॉम, जो अपने बच्चों के सर पर चौबीस घंटे मंडराती रहती हैं, हां वहीं ! आपको हेलीकॉप्टर मॉम बनना छोड़ना होगा। हम जानते हैं कि यह बहुत मुश्किल है लेकिन, हम यहां। आपकी ही मदद के लिए है। इन 5 बातों को फॉलो करते हुए दें अपने टीनएज बच्चों को खुलकर जीने की आजादी!
स्पेस देना बनाएगा आपको कूल मॉम
फ्रेंडली भी, पर फोन-फ्रेंडली भी