आप इस बात को मानें या न मानें, लेकिन इस बात में सौ प्रतिशत सच्चाई है कि अगर आपका कुत्ता, आपसे प्यार करता है, तो इसका मतलब है कि आप एक बेहतर इंसान हैं. जी हाँ, पेट्स इंसानों से अधिक वफादार और इमोशनल होते हैं और उनमें अच्छे और बुरे लोगों की भी परख होती है. इसलिए, आप गौर करेंगी कि अगर आपके घर में पेट्स हैं, तो आप एक संजीदा इंसान भी बनती हैं और वह आपकी हेल्थ को भी बेहतर बनाते हैं. आइये जानें इसके बारे में विस्तार से
आपमें आती हैं संवेदनशीलता
अगर आपके घर में पेट्स होते हैं, तो आप धीरे-धीरे उनके करीब होती जाती हैं, फिर आपको उनकी तकलीफ से तकलीफ होने लगती है और आपकी कोशिश होने लगती है कि आप उनको हर परेशानी से बचाएँ, ऐसे में आप खुद महसूस करेंगी कि आप धीरे-धीरे एक संवेदनशील व्यक्ति बनने लगती हैं, फिर आप पूरी दुनिया के साथ भी वैसे ही बर्ताव करने लगते हैं. आप खुद देखेंगे कि किसी की परेशानी या तकलीफ आपको देखी नहीं जा रही है, यह सब कुछ आपके घर में पेट्स के आने से ही हुआ है.
धैर्यवान बनती हैं आप
यह भी सच है कि आपके घर में अगर पेट्स है, तो वह आपको धैर्यवान बना देते हैं, आपको एक तरह से वह पेरेंटहुड के लिए भी तैयार करते हैं, पेट्स जो होते हैं, वे आपके गुस्से और प्यार दोनों को समझते हैं, और आप उनसे जितना प्यार करेंगी, वह आपको बदले में उससे ज्यादा प्यार देंगे. यह सच है कि पेट्स के साथ, आपको हर काम में धैर्य रखना पड़ता है और आपका रिश्ता भी धीरे-धीरे ही उनके साथ गहरा होता जाता है, इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप अपने धैर्य पर काम करें.
मेंटल हेल्थ होती है अच्छी
पेट्स से आपका रिश्ता, जैसे-जैसे गहराता जाता है, आप महसूस करेंगी कि आपके इर्द-गिर्द, खुशियां ही खुशियां हैं, ऐसे में मेन्टल हेल्थ आपकी बेहतर होती जाती है. आपका अगर कभी बाहर से आने पर मूड खराब होता है या आप कैसे भी फ्रस्टेशन में हैं और घर आती हैं और आपके पेट्स आपका स्वागत करते हैं, वह आपको प्यार से पुचकारते हैं, तो आपकी थकान खुद-ब खुद खत्म हो जाती है, इससे आपको सिर्फ पॉजिटिविटी ही मिलती है. इसलिए भी पेट्स आपके लिए अच्छे होते हैं.
आपके हमदर्द बनते हैं
पेट्स से अच्छे हमदर्द कोई नहीं होते हैं. यह आपको भी दूसरों को हमदर्द बनने के लिए प्रेरित करते हैं. आपको पता भी नहीं चलेगा, लेकिन आप अपने दर्द कभी अपने पेट्स से बाँट कर देखिएगा, आपको रिलीफ महसूस होगी और आप खुद भी किसी और की हमदर्द बनने की कोशिश करेंगी.
दूसरों से ईर्ष्या करना या नफरत करना नहीं सिखाते हैं
आप खुद महसूस करेंगी कि जो पेट्स होते हैं, वह आपको ईर्ष्या करने से बचाते हैं और आपको नफरत करने से भी रोकते हैं. मान लीजिये, आपको किसी से बहुत नफरत है और नफरत में गुस्से में आकर, आप कुछ गलत स्टेप उठाने जा रही हैं, हो सकता है कि ठीक उसी पल, वह आपको गोद में आये और आपको एक संकेत मिल जाये और आप कुछ गलत करने से रुक जाएँ, जी हाँ, प्यार का मतलब यही होता है कि सबकुछ कह कर नहीं, इशारों में भी समझाया जा सके. इसलिए भी पेट्स आपकी जिंदगी से सारी नेगेटिविटी को दूर करने में सहायक माने जाते हैं.