अक्सर ऐसा होता है कि हम काम में व्यस्त हो जाते हैं। फिर बच्चों के स्कूल से वापस आने के बाद हम बच्चे से कुछ भी पूछते नहीं हैं, ऐसे में आइए जानने की कोशिश करते हैं कि बच्चे जब स्कूल से वापस आएं, तो उनसे बातचीत करना क्यों जरूरी होता है और आपको क्या बातें करनी चाहिए।
गले लगाएं
इस बात का सबसे पहले ध्यान रखें कि आपके बच्चे को हमेशा आपके साथ की जरूरत होती है। इसलिए जब वे स्कूल में आपसे काफी घंटों के लिए दूर रहते हैं, तो एक समय के बाद उन्हें आपके साथ की जरूरत होती है, तो घर आते ही सबसे पहले तो उन्हें गले लगाएं और प्यार की बातें करें, फिर कोई दूसरा काम करें, इससे आपके बच्चे आपसे कनेक्टेड महसूस करेंगे। इस बात का ध्यान रखना जरूरी है।
गुड टच, बैड टच
आज बच्चों को स्कूल भेजते हुए एक बड़ी चुनौती जिसका हम सामना करते हैं, वह यही होती है कि स्कूल में बच्चे आपके सुरक्षित तरीके से रहें, लेकिन जिस तरह की खबरें लगातार आ रही होती हैं कि बच्चे का गुड टच और बाद टच समझना बेहद जरूरी है या नहीं, क्योंकि स्कूल में कई बार टीचर या कोई अन्य सदस्य भी मौके का फायदा उठाते हुए कुछ गलत काम कर सकता है, तो अपने बच्चे से जरूर हर दिन नियम से पूछें कि क्या किसी ने बैड टच करने की या किसी भी तरह से उनके शारीरिक अंगों को छूने की कोशिश तो नहीं की है, अगर ऐसा है तो फौरन इस बात पर ऐक्शन लें, नहीं तो बाद में बात बिगड़ सकती है।
बच्चों के दोस्तों पर रखें नजर
जी हां, यह बेहद जरूरी है कि बच्चों के दोस्तों के बारे में भी सलाह मशविरा जरूर किया जाए, क्योंकि बच्चे किस तरह की संगति में रह रहे हैं, किस तरह की संगति में नहीं, इसकी भी पूरी जानकारी आपके पास होनी चाहिए, इसलिए पूरी तरह से जानने की कोशिश करें कि आपके बच्चे किस तरह के बच्चों के साथ रह रहे हैं, ताकि आप अपने बच्चे को सही और गलत में फर्क महसूस करा पाएं।
अच्छी और बुरी दोनों गतिविधियों से अवगत
स्कूल से आने के बाद सारी गतिविधियों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि बच्चे अच्छी बातें तो बता देते हैं, लेकिन किसी डर की वजह से वे कुछ बातें छुपा सकते हैं, फिर धीरे-धीरे उनका वह डर उनके खौफ का कारण भी बन सकता है और फिर परेशानी का सबब भी, इसलिए जरूरी है कि बच्चे को एक दोस्त की तरह समझाएं कि उन्हें सारी बातें कह देनी हैं और फिर बच्चे को उस परेशानी से कैसे निकालना है, इसके बारे में भी सोच लें। एक बात का और ख्याल रखना जरूरी है कि बच्चे की अच्छी गतिविधियों पर भी उनकी हौसलाअफजाई जरूर करें, तभी वह आगे भी अच्छी बातें आपसे शेयर करना पसंद करेंगे।
होम वर्क के बारे में जरूर पूछें
एक बात का आपको और ख्याल रखना जरूरी है कि आपके बच्चे कभी भी आपसे होम वर्क न छुपाएं, क्योंकि कई बार अगर आप उनके साथ यह सब चेक नहीं करेंगी, तो हो सकता है कि वे आपसे बताये नहीं और बाद में स्कूल में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए पहले से इस बात का ध्यान रखें और फिर उन्हें समय से होम वर्क करवा दें।