मेकअप करने के बाद नहीं आएगी टचअप की नौबत, जानिए ये टिप्स
आपने बड़ी ही शिद्दत से मेकअप किया है सुबह-सुबह, लेकिन फिर आपका मेकअप टिक नहीं रह पा रहा है, क्योंकि आपको टच अप करने के ट्रिक्स नहीं मालूम हैं, इसकी वजह से पूरे पसीने ने आपका लुक खराब कर दिया है, ऐसे में किस तरह से आप अपना मेकअप बेहतर बना सकती हैं, अपने लुक को और निखार सकती हैं और टचअप का ख्याल रख सकती हैं, आइए जानते हैं विस्तार से।
टीम Her Circle | अक्टूबर 09, 2023