आप अगर किसी ऐसी जगह काम करती हैं, जहां हमेशा प्रेजेंटेबल रहना जरूरी है और आपको फटाफट मेकअप करने के टिप्स जानने हैं, तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं कि फटाफट मेकअप हर दिन कैसे कर सकती हैं।
ड्राई स्किन के लिए मेकअप
बात जब भी ड्राई स्किन की आती है, तो इस बात का ख्याल रखना पड़ता है कि हमें किस तरह से अपनी स्किन को मेकअप के माध्यम से और अधिक ड्राई नहीं, बल्कि ऑयली बनाने की कोशिश करनी है, ऐसे में ड्राई स्किन के लिए कुछ आसान से तरीके और स्टेप्स आपको मालूम होने चाहिए कि आपकी स्किन या त्वचा बेहतर हो सके। आइए जानें।
सही स्किनकेयर से शुरुआत
दरअसल, आपको सबसे पहले अपनी त्वचा को शुष्क और परतदार होने से बचा लेना है। यह आपकी स्किनकेयर की पूरी तैयारी पर और देखभाल पर ही निर्भर करेगा। तभी आपका मेकअप स्मूद नजर आएगा। तो ड्राई त्वचा से बचने के लिए आपको सबसे पहले क्लींजर से शुरुआत करनी चाहिए। यह आपके लिए न सिर्फ मॉइस्चराइजिंग का, बल्कि एक तरह से मेकअप बेस का भी काम करेगा। साथ ही पोषण भी देगा। साथ ही साथ आपको अपनी होंठों पर एक क्लीजिंग बाम का भी इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि डेड सेल्स पहले हट जॉब, फिर आप अच्छे से इस पर आगे का मेकअप कर पाएं। मेकअप आपके चेहरे से जिद्दी मेकअप, गंदगी, तेल और दैनिक प्रदूषकों को हटाता है, साथ ही चेहरे को अच्छे से पोषण देता है और फिर मेकअप करने में आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगी।
फाउंडेशन और प्राइमर
एक बार जब आपने अपनी त्वचा को प्रिपेयर कर लिया, तो अब बारी आती है कि आप इस पर प्राइमर और फाउंडेशन लगाएं। एक बार जब आप अपनी डेड सेल्स को एक्सफोलिएट करना और हाइड्रेट कर लेंगी, तो फिर आपको अपने चेहरे पर एक अच्छा और जो स्किन या त्वचा को मॉइस्चराइजिंग करे, ऐसा प्राइमर लगाना चाहिए, जो आपके मेकअप को ड्राई स्किन या त्वचा पर बेहतर करने में मदद करेगा और लंबे समय तक आपका मेकअप टिका रहेगा। हाइड्रेटिंग प्राइमर सबसे अच्छा होगा, क्योंकि यह चेहरे को अच्छे से ही मॉइस्चराइज कर देता है। जहां तक बात है फाउंडेशन की तो ड्राई स्किन के लिए पाउडर फाउंडेशन अच्छा नहीं होता है। इसके लिए लिक्विड फाउंडेशन ही बेस्ट होता है। खासतौर से मैट फिनिश वाले फाउंडेशन अच्छे होते हैं। आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि फाउंडेशन को स्पॉन्ज के साथ पैट करें, मॉइस्ट स्पॉन्ज का इस्तेमाल सबसे ज्यादा जरूरी है।
पाउडर
मेकअप में बात जब पाउडर की आती है तो ड्राई स्किन के लिए कभी भी सेटिंग पाउडर अच्छा नहीं होता है। लूज पाउडर का इस्तेमाल न के ही बराबर करें, तो अच्छा होता है। पाउडर की जगह क्रीम ब्लश ड्यू फिनिश के साथ अच्छा होता है।
मैट मेकअप को कहें नो
दरअसल, मैट मेकअप को हमेशा न कहना अच्छा होता है, क्योंकि कई बार मैट मेकअप प्रोडक्ट्स आपके चेहरे के ऐसे हिस्से में जाकर बैठ जाते हैं, तो चेहरा बेहतर नजर नहीं आता है। अगर आप लिपस्टिक या आई शैडो जैसी चीजें इस्तेमाल कर रही हैं, तब तो ठीक है, लेकिन बेस का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। यह बात आपके लिक्विड हाईलाइटर और क्रीम हाइलाइटर के इस्तेमाल पर भी निर्भर करती है। एक बात का जरूर ख्याल रखें कि मिस्ट स्प्रे का इस्तेमाल करें। यह आपके पूरे मेकअप को लम्बे समय तक टिके रहने में मदद करेगा।
ऑयली स्किन के लिए मेकअप
ऑयली स्किन की त्वचा का ख्याल रखना भी एक जरूरी काम है। इसलिए आपको ऑयली स्किन के लिए मेकअप के कुछ खास टिप्स को भी ध्यान में रखना बेहद जरूरी है। आइए जानें।
मॉइस्चराइजर
ऑयली स्किन के लिए हमेशा ही हल्के प्राइमर यानी लाइट वेट प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए। सबसे पहले जरूरी है कि यदि आप अपनी ऑयली त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाने के लिए जा रही हैं, ऐसे बेस ही तैयार करें कि चेहरे पर चिपचिपाहट न हुआ करे, ऐसे मॉइस्चराइजर ही इस्तेमाल करें, जो चेहरे को अच्छे से हाइड्रेट करता हो। साथ ही चेहरे को चिपचिपाहट से बचाये।
प्राइमर
तेलीय त्वचा के लिए यानी ऑयली त्वचा के लिए प्राइमर का लगाया जाना बेहद जरूरी है। इसको आप गलती से भी लगाना मिस नहीं करें। ऑयल फ्री फॉर्मूले वाले आजकल कई सारे प्राइमर मिलते हैं, जो कि स्पॉट्स और ब्लेमिशेज को हटाने में मदद करते हैं, जिससे कि आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है।
मैटिफाइंग फार्मूला
ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छा फार्मूला यही होगा कि आपका जो बेस हो, वो मैटिफाइंग हो, नॉन-कोमोडेजेनिक हो, जो कि आपके पोर्स के साथ मेकअप करने पर छेड़छाड़ न करे। साथ ही चेहरे को केकी वाली फीलिंग बिल्कुल न दे।
मेकअप का लाइट लेयर्स
दरअसल, मेकअप का लाइट लेयर्स इस्तेमाल करना भी एक जरूरी काम है, ऑयली स्किन पर मेकअप लंबे समय तक टिका रहे, इसके लिए मेकअप लगाने के सही तरीकों को समझना जरूरी है। इसलिए इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि अपनी त्वचा पर फाउंडेशन और कंसीलर की मोटी परतों को कभी भी न लगाएं। हमेशा हल्के कोट्स अप्लाई करें, तभी यह चेहरे को दाग धब्बों से बचा देता है।
पाउडर
ऑयली स्किन के लिए हमेशा पाउडर चुनें, आपके लिए क्रीमी मेकअप बेहतर नहीं होगा, फिर चाहे बात कॉन्टोर करने की हो, ब्लश करने की हो या फिर हाइलाइटर की, हमेशा क्रीमी मेकअप चुनने की जगह पाउडर-आधारित फॉर्मूले अपनाएं। क्रीम ब्लश, कॉन्टोर स्टिक या लिक्विड इल्युमिनेटर ऑयली त्वचा पर बेहतर काम करते हैं।
मेकअप बेक करें
बेक मेकअप के बारे में हम सभी तो जानते ही हैं, ऐसे में ड्राई स्किन में जहां मेकअप सेट और बेक मेकअप की सलाह नहीं दी जाती है, वहीं ऑयली स्किन के लिए यह डिमांड की जाती है। अपना मेकअप सेट करना या बेक करना न भूलें। लाइटवेट ऑयल अब्सॉर्बिंग प्रोडक्ट्स आपके लिए अच्छे रहेंगे।
आई मेकअप
आई मेकअप करते हुए भी जब बात आती है ऑयली स्किन की तो, ध्यान रखें कि अपनी आंखों की लीड्स, कॉर्नर को हमेशा अच्छे से मेकअप करके रखें। आई प्राइमर का भी इस्तेमाल जरूर करना अच्छा होता है। अपनी आंखों के बेस को तैयार करने के लिए आई प्राइमर और कंसीलर का डबल कोट अप्लाई करना अच्छा होता है। फिर इसे ट्रांस्ल्यूसेंट पाउडर से सेट अप करें। इस बात का ध्यान रखें कि सेटिंग स्प्रे से पूरा मेकअप सेटअप जरूर करें।
कॉम्बाइंड स्किन के लिए मेकअप
कॉम्बाइंड स्किन यानी मिश्रित त्वचा के लिए भी जरूरी है कि कुछ जरूरी टिप्स को ध्यान में रखा जाये। आइए जानें।
डबल क्लींजिंग
कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है, लेकिन यही सच है कि डबल क्लींजिंग करके अपनी कॉम्बाइंड स्किन को रखना बेहद जरूरी है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें, ताकि जो भी गंदगी है, वो आसानी से चेहरे से निकल जाए।
वॉटर बेस्ड मॉइस्चराइजर
एक बार जब स्किन की आपने अच्छे से सफाई कर ली, तो फिर अपनी त्वचा को दिन भर के लिए और अपने मेकअप के लिए तैयार करने के लिए एक अच्छे लाइट और मैटिफाइंग मॉइस्चराइजर को चेहरे पर लगा लें। यह इसलिए जरूरी है, क्योंकि कॉम्बिनेशन वाली जो त्वचा होती है, उसे भी नमी की आवश्यकता होती है, इस बात का भी ध्यान रखें कि कुछ फेस क्रीम भी आपकी त्वचा के ऑयली हिस्सों को और भी अधिक चिपचिपा बना सकती हैं। इसलिए बेहतर है या जरूरी है कि ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल हो, जो आपकी स्किन को बेहतर बना सके।
प्राइमर
बात जब मिश्रित स्किन की आती है, तब प्राइमर का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है। मैट के रूप में मैटिफाइंग प्राइमर ही सबसे बेस्ट साबित होता है। साथ ही एक साथ अगर दो प्राइमर भी इस तरह की स्किन या त्वचा के लिए इस्तेमाल हो, तो बेस्ट होगा। इसकी वजह यह है कि ड्राई और ऑयली दोनों ही त्वचा के लिए जो प्राइमर अच्छा साबित हो, उसका ही इस्तेमाल करना अच्छा होता है।
फाउंडेशन
मिश्रित त्वचा के लिए बेहतर फाउंडेशन होना बेहद जरूरी है, क्योंकि ऑयली और ड्राई दोनों ही तरह की त्वचा को समझने के लिए आपको सही फाउंडेशन की फिनिश की पहचान करना जरूरी है। खासतौर से मिश्रित त्वचा के लिए मैट फिनिश हमेशा अच्छे होते हैं। लेकिन अगर चेहरे पर दाग अधिक नजर आएं, तो आप अपने अन्य उत्पादों के इसका बैलेंस बनाएं और मैट फाउंडेशन आपके लिए सबसे अच्छे होंगे।
पाउडर और हाइलाइटर
ट्रांस्ल्यूसेंट पाउडर एक अच्छा विकल्प है, कॉम्बाइंड स्किन के लिए, क्योंकि यह चेहरे को केकी नहीं दिखाता है, ड्राई स्किन को बेहतर बना देता है। साथ ही साथ बात अगर हाइलाइटर की आती है, तो कम से कम हाइलाइटर का इस्तेमाल आपके लिए सही होगा। साथ ही कोशिश करें कि स्वेप्ट फ्री फार्मूला का इस्तेमाल करें, मतलब ऐसा मेकअप हो, जो पसीने से आपकी स्किन को बेहतर रख सकें, ऐसे ही मेकअप प्रोडक्ट्स चुनें।