अक्सर ऐसा होता है कि पार्टी या फिर किसी शादी में जाने के लिए हम फैंसी ईयररिंग्स या फिर ज्वेलरी पहन लेते हैं। लेकिन कुछ ही समय बाद खुजली से लेकर दर्द और कान का रंग लाल होने लगता है। साथ ही कई बार गले और हाथ पर पहने जाने वाले ब्रेसलेट और गले के हार के कारण भी खुजली, जलन और सूजन की समस्या आ जाती है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप स्टील या फिर अन्य मेटल की ईयररिंग्स से एलर्जी का सामना करना पड़ता है। आप इस तरह की परेशानी से बचने के लिए कुछ घरेलू उपाय कर सकती हैं। जिनसे आपको राहत मिल सकती है। एलर्जी अक्सर त्वचा पर जलन, खुजली और सूजन के रूप में नजर आती है। आइए विस्तार से जानते हैं कुछ घरेलू उपाय जिससे आप एलर्जी होने के बाद इस्तेमाल करके देख सकती हैं।
हल्दी और गुलाब जल का इस्तेमाल

आप अपने एलर्जी पर हल्दी और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं। आयुर्वेद में माना गया है कि ऐसा करने पर आपको एलर्जी से काफी अच्छी तरह से आराम मिलता है। हल्दी में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं। आप हल्दी और गुलाब जल का पेस्ट बनाकर इसे प्रभावित हुए हिस्से पर लगा सकती हैं और इसे 10 से 15 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें और फिर इसे धो लें।
एलोवेरा जेल से भी मिलेगी राहत

अगर आपके पास एलर्जी के लिए किसी भी तरह का पैक बनाने का समय नहीं है और आप तुरंत अपने दर्द और जलन से आराम चाहती हैं, तो आप आयुर्वेद में मौजूद एक और उपाय कर सकती हैं। उल्लेखनीय है कि एलोवेरा में ठंडक और सूजन कम करने के गुण होते हैं। साथ ही ताजे एलोवेरा के इस्तेमाल से आप अपने एलर्जी की जलन को भी कम कर सकती हैं।
कॉर्नस्टार्च पाउडर का इस्तेमाल

आप अपने किसी भी तरह की एलर्जी पर कॉर्नस्टार्च पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। कॉर्नस्टार्च पाउडर आपको कई तरह से राहत देता है। साथ ही यह आसानी से मौजूद भी रहता है। इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है, शरीर के किसी भी हिस्से पर खुजली हो रही है, आपको प्रभावित जगह पर कॉर्नस्टार्च पाउडर छिड़क देना है। इससे आपकी त्वचा से नमी जाएगी और साथ ही एलर्जी से पैदा होने वाली खुजली को भी यह कम करता है।
सिरके और नमक के पानी का घोल

सिरका और नमक के पानी के घोल से भी आप खुद के कान, गले और हाथ में हुई एलर्जी को खत्म कर सकती हैं। हालांकि इस घोल को प्रभावित जगह पर लगाने से पहले एक बार इसका पैच टेस्ट जरूर करें। सबसे पहले सिरके का घोल बनाने के लिए आपको एक कप पानी में 2 चम्मच सिरका डालना है और फिर इसे प्रभावित हिस्से पर लगाकर हल्के से मसाज करना है। आयुर्वेद में यह माना गया है कि सिरके में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होता है, जो कि एलर्जी से राहत देने में सहायता करता है। इसके साथ आप एक दफा नमक के पानी का भी घोल तैयार कर सकती हैं। नमक के पानी का घोल तैयार करने के लिए आपको एक कम गुनगुने पानी में एक चुटकी नमक डालना है और इसे कॉटन की सहायता से प्रभावित जगह पर लगाना है। माना गया है कि नमक के घोल से त्वचा पर मौजूद सूजन कम होती है।
टी ट्री आयल का इस्तेमाल

आप अपने एलर्जी से प्रभावित जगह पर टी ट्री ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। माना गया है कि टी ट्री आयल में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। इसलिए जब भी आपको किसी भी तरह की आर्टिफिशियल या फिर गोल्ड और सिल्वर की ज्वेलरी से एलर्जी होती है, तो आप टी ट्री आयल का भी इस्तेमाल प्रभावित एरिया पर कर सकती हैं।