हम सभी अपने मेकअप बैग में विभिन्न ब्रांडों के कई नए प्रोडक्ट रखना पसंद करते हैं। काजल हो, फाउंडेशन हो या कंसीलर या कोई और मेकअप प्रोडक्ट, हम उन्हें अपने पास रखते हैं और स्टॉक भी कर लेते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर हम अपने चेहरे को टच अप दे सकें। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस तरह मेकअप स्टोर कर लेना भी आपके स्किन के लिए अच्छा नहीं है? लिपस्टिक शेयर करने का सही तरीका क्या आप जानती हैं? क्या आप जानती हैं कि अपने पिछली बार कब अपने मेकअप ब्रशेज को साफ किया था? अगर इन सबका जवाब ना है, तो आपको ये आदतें तुरंत बदल लेनी चाहिए और आदतें बदलने के लिए नए साल की शुरुआत जैसा मौका आपको नहीं छोड़ना चाहिए। इस साल बनाएं अपना मेकअप रिजॉल्यूशन और छोड़ दें ये 5 आदतें।
रिजॉल्यूशन 1 : मेकअप ब्रश की करूंगी सफाई
किसी भी प्रकार की स्किन एलर्जी या स्किन डैमेज से बचने के लिए अपने मेकअप ब्रश को नियमित रूप से धोना बहुत महत्वपूर्ण है। ये आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर, आप इस बात को भी नहीं समझ पा रहीं तो बता दें कि यह आपके मेकअप को भी खराब कर सकते हैं। जब एक गंदे ब्रश के साथ मेकअप लगाया जाता है, तो बेहतरीन मेकअप भी लकीरदार और धब्बेदार हो सकता है। इसलिए, हर उपयोग के बाद अपने ब्रश को साफ करने की आदत बना लें और इस रूटीन का पालन करें।
रिजॉल्यूशन 2 : मेकअप शेयर करने पर रखूंगी इन बातों का ध्यान
यदि आप एक्ने या किसी स्किन एलर्जी के शिकार हैं, तो मेकअप शेयर करना आपके लिए सख्त मना है। अगर आप किसी की भी लिपस्टिक शेयर कर रही हैं, तो अपने छोटी साफ ब्रश से इसे अपने होंठों पर अप्लाय करें, इससे न तो आपको और न ही जिससे लिपस्टिक ली है उसे कोई इंफेक्शन होगा।
रिजॉल्यूशन 3 : ग्लिटर का इस्तेमाल ज्यादा दिनों तक नहीं करूंगी
यह सभी शिमर प्रेमियों के लिए बैड न्यूज जैसा है। ग्लिटर वाले मेकअप प्रोडक्ट के बहुत जल्द खराब होने और दूषित होने का खतरा होता है। तो, सुनिश्चित करें कि प्रोडक्ट खोलने के बाद छह महीने तक ही आप इसे इस्तेमाल करें।
रिजॉल्यूशन 4 : मेकअप किये हुए चेहरे के साथ नहीं सोऊंगी
यह एक नियम है कि आप अपने मेकअप के साथ बिस्तर पर नहीं जा सकतीं और अगर आप इस नियम का पालन नहीं करते हैं, तो आपकी त्वचा डैमेज हो जाएगी। मेकअप के साथ सोने से उम्र बढ़ने की प्रक्रिया तेज हो सकती है। अगर आप अपने चेहरे पर महीन रेखाएं, झुर्रियां और अन्य प्रकार की त्वचा की समस्या नहीं चाहतीं, तो इस बुरी आदत को तुरंत छोड़ दें।
रिजॉल्यूशन 5 : नेल पेंट को समय से हटा दूंगी
ज्यादा देर तक नेल पेंट लगाने से बचें। अध्ययनों से पता चला है कि गहरे रंग की नेल पॉलिश को बिना हटाए लंबे समय तक रखने से फंगस हो सकता है,क्योंकि नेल पॉलिश नाखून को सांस नहीं लेने देती है। इसलिए हर दो हफ्ते में अपने नाखूनों को रिफ्रेश करने की आदत बना लें। हो सके तो कुछ दिनों के लिए अपने नाखूनों को बिना नेल पेंट के रहने दें।