दिवाली में पूरे घर के डेकोरेशन के साथ-साथ, अपने लुक में भी चार-चांद लगाना भी नहीं भूलना चाहिए, लेकिन आप अधिक मेकअप करने की शौकीन नहीं भी हैं, तब भी आप कम मेकअप लुक में भी खुद को परफेक्ट बना सकती हैं, वह भी बेहद कम मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके। तो आइए जानें, अगर आपके पास ये पांच मेकअप प्रोडक्ट्स हैं, तो आप अपना लुक कैसे संवार सकती हैं।
हाइलाइटर
हाइलाइटर एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है, जो आपकी वैनिटी में होना ही चाहिए, क्योंकि अगर आपने अपने चेहरे पर कुछ खास नहीं भी किया है और पूरे लुक को निखारने के लिए, चीक्स, गालों, फोरहेड और नाक के जरूरी हिस्सों में हाइलाइटर का इस्तेमाल कर लिया है, तो यह आपके लुक को निखार भी देगा और इसमें आपको अधिक मेहनत करने की भी जरूरत नहीं होगी और खासतौर से दिवाली की रौशनी में रौनक बढ़ जाएगी। गोल्डन हाइलाइटर दिवाली लुक के साथ खूब अच्छे लगते हैं।
क्रीम ब्लश
क्रीम ब्लश से भी दिवाली लुक को संवारा जा सकता है, जी हां, क्रीम ब्लश भी आपके दिवाली के मेकअप को एक स्तर ऊपर ही बढ़ाएंगे, इसके लिए आपके पास अगर पिंक शेड्स के क्रीम ब्लश होंगे, तो अपने चेहरे को रौनक देने में आपको कोई कमी नहीं होगी। ब्लश लगाने से पहले आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है, बस मेकअप करते हुए सबसे पहले चेहरे में प्राइमर का इस्तेमाल करना है, फिर फॉउंडेशन लगा कर अच्छे से ब्लेंड करना है, इसके बाद आपको चीक्स पर क्रीम ब्लश का इस्तेमाल करना है।
न्यूड लिपस्टिक
दिवाली के अवसर पर ही नहीं, बल्कि आजकल न्यूड लिपस्टिक पूरी तरह से इन है, लड़कियां हर पर्व-त्यौहार, हर मौके पर न्यूड लिपस्टिक लगा रही हैं, ये शेड्स ग्लिटर लिपस्टिक के साथ खूब जंच रहे हैं और खूब प्यारे लगते हैं, इसलिए आपके पास अगर अच्छी न्यूड लिपस्टिक है, तो आप अपने लुक को मिनिमल मेकअप लुक देते हुए भी गॉर्जियस लुक दे सकती हैं। पाउट वाली तस्वीरें अच्छी आएं, इसके लिए ध्यान रखें न्यूड लिपस्टिक अच्छे से अपनी लिप्स में लगाएं।
आई लाइनर
जरूरी नहीं है कि आपके पास ग्लिटर वाले आई शैडो हों, तभी आप अपनी आंखों को खूबसूरत बना सकती हैं, बल्कि अगर आप आई शैडो का इस्तेमाल नहीं भी करना चाहती हैं, तो आई लाइनर में कलरफुल आईलाइनर का इस्तेमाल करके भी आंखों को कमाल का अंदाज दिया जा सकता है।
आई शैडो
अगर आप आई शैडो की शौकीन हैं, तो आपके लिए दिवाली में मेटालिक आई शैडो अच्छे रहेंगे। आप अधिक तड़क-भड़क आई मेकअप नहीं चाहती हैं, तो हल्का सा आई शैडो आपके लुक में चार चांद लगायेगा। इसलिए, दिवाली के लिए तैयार होते हुए इन बातों का ध्यान रखें।