चेहरे की त्वचा का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, ऐसा कई बार होता है कि कई कारणों से न सिर्फ चेहरे पर झाइयां हो जाती हैं। यानी चेहरे पर पिगमेंटेशन की परेशानी बढ़ जाती है। पिगमेंटेशन तब होती है, जब आपके चेहरे या शरीर का एक खास हिस्सा, आपकी सामान्य त्वचा के रंग से गहरा हो जाता है और इससे चेहरे पर एक पैच जैसा नजर आता है। पिगमेंटेशन या झाइयां त्वचा में मेलानिन के स्तर के बढ़ने से होता है। यह ज्यादातर आपके चीकबोन्स के आस-पास, मुंह के पास और माथे पर ही हो , इसका एक बड़ा कारण, बदलती लाइफस्टाइल है, जिसका सीधा असर हमारी स्किन पर आ जाती है। धूल और प्रदूषण और सनबर्न और कई बार पेट की गड़बड़ी के कारण झाइयां हो जाती हैं। कई बार इसकी बड़ी वजह असंतुलित हार्मोन्स भी होते हैं। कई बार जब आपके एक खास हिस्से के सेल्स मर जाते हैं और उन्हें कोई पोषक तत्व नहीं मिलता है, तब यह परेशानी होने लगती है। यह जानना बेहद जरूरी है कि सूर्य पिगमेंटेशन पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। झाइयां कई बार आपके चेहरे पर काले दाग या धब्बों जैसी ही दिखती हैं, जो चेहरे की खूबसूरती को कम कर देती है। इसलिए इसको जड़ से ठीक करना बेहद जरूरी है। तो आइए, आपको कुछ जरूरी उपाय बताते हैं, जिससे चेहरे की इस परेशानी को कम किया जा सकता है।
एलो वेरा से चेहरे की झाइयों को मिटाने में मिलेगी मदद
एलो वेरा एक ऐसी चीज होती है, जो लगभग हर किसी को घर में आसानी से मिल जाता है, क्योंकि इसे गमले में उगाना बेहद आसान होता है। इसलिए इससे स्किन की कई परेशानियों को सुलझाया जा सकता है। एलो वेरा जेल में नींबू डाल कर लगाना जरूरी होता है। इसमें थोड़ा-सा विटामिन ई डाल कर भी लगाएंगी, तो चेहरे से झाइयों की परेशानी को आसानी से न कह पाएंगी। इसे लगा कर, चेहरे पर हल्का सा मसाज करने से भी चेहरे में काफी फर्क आता है और इस नुस्खे को जरूर अपनाना चाहिए। इसके बाद, चेहरे में मॉइश्चराइजर भी लगा लें तो स्किन काफी अच्छी हो जाती है। यह काम अगर आप रात में सोने से पहले कर दें तो आपके लिए बहुत अच्छा होगा। एक बात का ख्याल रखें कि अगर आपको किसी तरह की स्किन से जुड़ीं परेशानियां हैं, तो
आपको एक बार अपनी स्किन विशेषज्ञ से बातचीत कर लेनी चाहिए या फिर एक स्किन टेस्ट कर लेना चाहिए।
प्याज का इस्तेमाल करके किस तरह से चेहरे की झाइयों को हटाएं
प्याज का रस बेहद अच्छा होता है चेहरे के लिए, झाइयां हटाने के लिए यह पूरी तरह से कारगर साबित होता है।
एक स्टडी से यह बात सामने आई है कि प्याज का इस्तेमाल करने से खासतौर से ड्राई स्किन पर काफी फायदा होता है, यह चेहरे से झाइयों को हटाने में काफी मदद करती है। इसके लिए आपको गर्म पानी में प्याज डाल कर छोड़ देना है और फिर इसे 10 मिनट के लिए छोड़ देना है। इसे हर हफ्ते में कम से कम दो बार जरूर करना है। आप चाहें तो एक प्याज लेकर उसे टुकड़ों में बांट लें और फिर उसे अपने चेहरे पर जहां भी परेशानी है, वहां लगा लें। इसे फिर दस मिनट के लिए छोड़ दें और फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें या फिर कॉटन पैड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। प्याज के इस नियमित इस्तेमाल से खून साफ होता है और इससे बेजान त्वचा में जान आ जाती है। प्याज में एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं और इसमें जो विटामिन होता है, वह त्वचा को जवां और चमकदार बनाता है।
नींबू से हटाएं चेहरे की झाइयों को
चेहरे की झाइयों को हटाने के लिए नींबू भी बेहद जरूरी है। नींबू में जो साइट्रिक एसिड होता है, वह स्किन को ब्लीच करने में मदद करता है। घर में झाइयों के लिए उपयोग होने वाला यह सबसे बेहतरीन उपाय है। इस तरह का एसिड काले धब्बों को दूर करने में मदद करता है। अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो आपको प्रतिदिन आधे नींबू के रस मई एक चम्मच शहर मिला कर, त्वचा पर लगा देना चाहिए। इससे आपकी स्किन का ग्लो बढ़ेगा और साथ ही ऑयली स्किन में भी फायदा पहुंचेगा। नींबू और शहद को बराबर मात्रा में मिला कर मिक्स करें और चेहरे के प्रभावित हिस्से में लगाएं। एलो वेरा के साथ अगर नींबू मिला कर लगाया जाए,तो चेहरे को काफी फायदा पहुंचता है। इसे लगाने से एंटी बैक्टेरियल तत्व और एंटी ऑक्सीडेंट तत्व त्वचा को अच्छी तरह से मॉइश्चराइजर करके मुंहासों को हटाते हैं और फिर त्वचा को भी बेहतर बनाते हैं। झाइयों की समस्या भी दूर हो जाती है। खीरे का जूस निकल कर, उसमें नींबू का जूस मिला लेना है और फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाना है, इससे जहां भी झाइयां होंगी, इसे चेहरे पर लगा कर रखने से 20 मिनट तक रखें और फिर चेहरा धो लें।
झाइयों को हटाने के लिए बेहद जरूरी है कि नींबू का जूस और आलू का जूस मिला कर लगाएं। फिर अच्छे से इस मिश्रण को मिला लें। अब इस मिश्रण को अपने प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं और लगाने के बाद, इसे 20 मिनट से 30 मिनट तक लगा रहने दें।
दूध से झाइयां हटेंगी
झाइयों को हटाने के लिए अगर आप अपने पैक में दूध या दूध के पाउडर का इस्तेमाल करेंगे, तो इससे काफी फायदा होता है। दूध में नारियल पानी डाल कर लगाने से झाइयां कम हो जाती हैं। हर दिन इसे अगर 20 मिनट भी लगा कर रखें, तो इससे काफी फायदा होता है। इसे हफ्ते में तीन से चार बार करें। चंदन का पाउडर और दूध मिला कर भी चेहरे पर लगाया जाए, तो इससे काफी फायदा पहुंचता है। सिर्फ कच्चेदूध को भी आप अगर अपने चेहरे पर लगाएंगे तो इससे त्वचा बहुत बेहतर हो जाती है।
गेंदे के फूल से हटाएं झाइयां
गेंदा का फूल चेहरे के लिए काफी बेहतर होता है, यह त्वचा को बेहतर कराने में काफी मदद करता है। गेंदे के फूल का रस अगर फेस पैक में डाल कर चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे की झाइयां कम हो जाती हैं। एक गेंदे के फूल का पेस्ट बना लें, एक चम्मच चावल का पेस्ट बना लें और आधा चम्मच नींबू जूस डाल कर लगा लेना है, इससे चेहरे की झाइयां कम हो जाती हैं।
हल्दी का इस्तेमाल करें और झाइयों को दूर करें
हल्दी का इस्तेमाल करने से चेहरे की झाइयां खत्म होने लगती हैं। हल्दी में अगर शहद मिलाया जाये और फिर झाइयों पर लगाया जाए, तो चेहरे पर से दाग कम हो जाते हैं। हल्दी पाउडर में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिला कर लगाया जाए और फिर इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाया जाये, तो इससे काफी चेहरे को फायदा पहुंचता है। ध्यान रहे कि जरूरत से ज्यादा हल्दी का इस्तेमाल न करें।
संतरे के रस जाएंगी झाइयां
संतरा भी चेहरे के लिए काफी अच्छा होता है, इसमें जो विटामिन सी होता है, वह चेहरे से झाइयां और झुर्रियों को हटाने में काफी मदद करता है। यह चेहरे से बढ़ती समस्या और सूर्य की किरणों से हुए डैमेज को कम करता है। किसी भी मास्क में अगर संतरे का रस डाल कर लगाया जाए, तो यह चेहरे को काफी फायदा पहुंचाता है। चेहरे की झाइयों को हटाने के लिए संतरे के छिलके को पीस कर अगर चेहरे पर लगाया जाए तो इससे काफी अधिक फायदा होता है। एक चम्मच संतरे का छिलका का पाउडर, 2 जायफल/सुपारी, 1 चम्मच जीरा, 5 बादाम, 2 कपूर की टैबलेट का मिला कर एक पैक तैयार किया जाए और इसे लगाया जाए तो काफी फायदा होता है।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल पिगमेंटेशन कम करने के लिए
बेकिंग सोडा और पानी को मिला कर, चेहरे पर लगाने से काफी बेहतर हो जाती है स्किन। इसे चेहरे पर बस दस मिनट तक ही लगा छोड़ना है। फिर इसे ठंडे पानी से धो लेना है। बेकिंग सोडा के साथ शहद मिला कर लगा लें। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि बेकिंग सोडा जब भी इस्तेमाल करें, पहले इसका एक पैच टेस्ट करें और एक चिकित्सक से भी इसके बारे में जान लें। बेकिंग सोडा में अगर आलू का रस मिलाया जाये, तब भी यह काफी फायदा करता है।
झाइयों का उपचार करते हुए रखें कुछ बातों का ख्याल
झाइयों को हटाने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप एक पैच टेस्ट करें, आपको इस बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए कि क्या सही है क्या नहीं, आपकी त्वचा के मुताबिक। साथ ही अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तब भी इस बात का ख्याल रखा जाना जरूरी है कि स्किन का ध्यान रखा जाए और चिकत्सक से सलाह ली जाये।
तो झाइयों को पूरी तरह से हटाना तो घरेलू नुस्खों से संभव नहीं है। लेकिन फिर भी इन्हें कम तो किया जा सकता है।
झाइयों से निदान पाने के लिए FAQ
क्या गाजर से भी झाइयां दूर होती है ?
गाजर के रस में शहद, चंदन का पाउडर मिला लें और फिर इसको चेहरे पर लगाएं, इससे त्वचा पर लगाएं काफी फायदा होगा।
क्या ओटमील से भी झाइयां दूर होती हैं ?
जी हां, ओटमील काफी अच्छा होता है, ऐसे में दो चम्मच ओटमील, दो चम्मच टमाटर का रस और आधा चम्मच दही डालकर अच्छी प्रकार मिलाएं। इसे प्रभावित त्वचा पर लगाएं। सूखने के बाद धीरे-धीरे पानी के साथ मालिश करते हुए साफ करें, इससे चेहरे को काफी फायदा होगा।
झाइयां होने पर कई बार जीवनशैली का भी ध्यान रखना पड़ता है ?
जी हाँ, इसका ख्याल रखना जरूरी है, क्योंकि इसका असर आपके हार्मोन्स पर पड़ता है और फिर वहीं हार्मोन्स आपको परेशान करते हैं और झाइयां होती हैं, इसलिए हेल्दी खाना खाना बेहद जरूरी होता है।