हम अमूमन अनचाहे बालों को हटाने के लिए कई नुस्खे आजमाते रहते हैं, लेकिन अगर इसकी सही तरीके से जानकारी हो जाये, तो आपको इसे करने में अधिक दर्द नहीं सहना होगा, तो आइए अनचाहे बालों को हटाने के तरीकों के बारे में विस्तार से जान लेते हैं। लेकिन एक बात का ध्यान रखना जरूरी है कि अगर आपको त्वचा से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी या एलर्जी की शिकायत है, तो फिर आपको एक बार विशेषज्ञ से सलाह जरूर लेनी है।
लेजर ट्रीटमेंट से अनचाहे बालों को हटाएं
अनचाहे बाल, ज्यादातर हाथ, पैर और अंडर आर्म्स में होते हैं। ऐसे में लेजर हेयर रिमूवल यानी कि बालों को हटाने का एक खास तरीका है, इसमें डॉक्टर उपचार किये जाने वाले हिस्से को अच्छे से साफ करते हैं। उपचार के दौरान कमरे में मौजूद हर व्यक्ति आंखों को लेजर से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए विशेष चश्में पहना जाता है। इस ट्रीटमेंट में रबर बैंड स्नैपिंग जैसा महसूस होता है और सन बर्न जैसी चुभन होती है, यह एक मेडिकल प्रक्रिया हैं, जिसमें लेजर की केंद्रित किरणों की मदद से अनचाहे बालों को हटाया जाता है, लेजर हेयर रिमूवल के दौरान, एक लेजर किरण निकलती है, जो बालों के पिग्मेंट (मेलेनिन) द्वारा अब्सॉर्ब कर ली जाती है, लेजर रिमूवल बालों की वृद्धि को काफी लंबे समय तक के लिए रोक देता है, लेकिन इससे बाल हमेशा के लिए नहीं जाते हैं, शुरुआत में बालों को हटाने के लिए एक से अधिक लेजर हेयर रिमूवल उपचार की जरूरत हो सकती है। लेजर तकनीक से काले और मोटे बालों को हटा देती हैं, जबकि उसके आस-पास की त्वचा को कोई नुकसान नहीं होता है। लेजर तकनीक से उपचार का यह एक लाभ है कि इसको करने में कम समय लगता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि होंठ के आस-पास से बाल हटवाने हैं, तो एक मिनट से भी कम समय लगता है। लेकिन इसे करते हुए ध्यान रखना जरूरी है कि इससे सूजन या त्वचा में रेडिनेस की परेशानी होती है और कई बार त्वचा में जलन हो जाती है। वैसे तो इसे करने में 2000 से 4000 रुपये प्रति सत्र लगते हैं, इस ट्रीटमेंट में कम से कम 4 सत्र की जरूरत होती है, अमूमन डॉक्टर 4 से 6 सप्ताह के अंतराल में आपके उपचार का प्रत्येक सत्र लगते हैं।
हेयर रिमूवल क्रीम से अनचाहे बालों को हटाएं
हेयर रिमूवल क्रीम से अनचाहे बालों को हटाने का आसान तरीका है, इसमें किस तरह का दर्द नहीं होता है। बाजार में कई तरह के हेयर रिमूवल क्रीम मौजूद हैं, ऐसे में यह समझना कि कौन सा बेहतर है, बेहद जरूरी है। वैसे क्रीम ट्यूब या डिब्बे में ज्यादातर आते हैं, जिन्हें बालों के मोटे लेयर कर सीधे की तरफ लगना चाहिए, इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि त्वचा पर इस क्रीम को मलना या रगड़ना नहीं है, बल्कि हल्के हाथों से ही लगाने की कोशिश करनी चाहिए या फिर स्पैचुला क मदद से ही इसे लगाना अच्छा होता है। एक बात का ध्यान रखना और जरूरी है कि क्रीम लगाने के बाद, अपने हाथों को जरूर धो लेना है। हेयर रिमूवल क्रीम को पांच से सात मिनट तक ही रखना है, लेकिन अगर बाल अधिक मोटे हैं, इसे 10 मिनट रखना भी काफी होता है, 10 मिनट से कई बार, ज्यादा रख लेने से जलन या रेड पैच की दिक्कत आ सकती है। इस बात का भी ख्याल रखना जरूरी है कि पूरी तरह से क्रीम हटाने से पहले, छोटे से हिस्से से क्रीम हटा कर देखें, अगर बाल हट जाएं, तो बाकी जगह से भी रिमूव करना शुरू कर दें। स्पैचुला की मदद से बालों की ग्रोथ के एकदम दूसरी तरफ से क्रीम को हटाना शुरू करें। इस बात का भी ध्यान रखें कि क्रीम को बालों के साथ हटाने के लिए, बेहतर होगा कि थोड़ा गर्म पानी का इस्तेमाल किया जाए, तौलिये को गर्म पानी में डुबो कर, उसे अच्छे से बालों को साफ करें, इसके बॉस त्वचा में मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें। कई लोगों को क्रीम से एलर्जी भी हो सकती है, इसलिए सबसे पहले इसे इस्तेमाल करने से पहले किसी भी विशेषज्ञ या किसी ब्यूटी एक्सपर्ट से पूछ लें।
वैक्सिंग से अनचाहे बालों को हटाएं
बालों को हटाने के लिए ट्वीजिंग और वैक्सिंग भी लोकप्रिय तरीके हैं, किसी भी ब्यूटी सलोन में सबसे ज्यादा ग्राहक इसी की होती हैं, जिन्हें जल्दी-जल्दी बाल आने की परेशानी है, वह महीने में एक बार वैक्सिंग जरूर कराती हैं, आजकल नॉर्मल वैक्सिंग, चॉकलेट वैक्सिंग से लेकर कई तरह के वैक्सिंग हो रहे हैं। वैक्सिंग करते हुए एक तरह के मोम का इस्तेमाल किया जाता है। इसके बाद, इस पर एक स्ट्रीप चिपकाई जाती है, जिसे कुछ सेकेंड के बाद त्वचा से बाल सहित उखाड़ा जाता है। इस प्रक्रिया के बाद त्वचा मुलायम नजर आती है। इन दिनों आइब्रो, अपर लिप्स, बिकिनी, पीठ, पैर, हाथ और अंडर आर्म में सबसे ज्यादा वैक्सिंग कराई जाती है। इन दिनों कोल्ड वैक्स, जिसमें वैक्स को गर्म करने की कोई जरूरत नहीं होती है, वह वैक्स भी काफी लोकप्रिय है, इसमें सीधे तौर पर वैक्स को स्किन पर लगाया जाता है, इसके लिए स्पैटुला की मदद से कोल्ड वैक्स को अनचाहे बालों वाले हिस्से पर लगाना होता है, इसके बाद वहां स्ट्रिप चिपका कर, हल्के हाथों से उसे थोड़ी देर तक रब करना होता है। इसके बाद उस स्ट्रिप के एक कोने को पकड़ कर बालों के ग्रोथ को दूसरी दिशा में खींचना होता है। वहीं दूसरी तरफ हॉट वैक्स को हल्का गर्म करना होता है, इसके बाद जब वैक्स अच्छी तरह से पिघल जाता है, तो फिर इसे हल्का ठंडा करके स्पैटुला की मदद से त्वचा पर लगाया जाता है, इससे स्ट्रिप चिपका कर उसे भी ठीक वैसे ही उखाड़ लेना है। इसके अलावा, एक सॉफ्ट वैक्सिंग भी होती है। इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है कि जिस दिन आपने वैक्सिंग कराई है, उस दिन वहां किसी भी तरह की कोई क्रीम न लगाएं।
ट्वीजिंग से हटाएं अनचाहे बाल
ट्वीजिंग भी हेयर रिमूवल की एक प्रक्रिया है, ट्वीजिंग को शेविंग करने से कंफ्यूज मत कीजियेगा, क्योंकि इस प्रक्रिया में अनचाहे बाल जड़ से निकल जाते हैं, आजकल आईब्रोज को शेप देने के लिए इसका खूब प्रयोग होता है, साथ ही फेशियल हेयर भी अच्छे से निकलते हैं। ट्वीजिंग में सबसे पहले अपने चेहरे को गीले कपड़े से साफ कर लेना है, फिर जिन बालों को हटाना है, उन्हें अलग कर लें और प्लक करते समय त्वचा को टाइट पकड़ें। हेयर ग्रोथ की दिशा में एक बार में एक ही बाल को प्लक करें। ट्वीजिंग में थोड़ा दर्द होता है, लेकिन बाद में आइस क्यूब से परेशानी सुलझ जाती है।
केमिकल डिपिलिटरीज
डिपिलिटरी क्रीम कम खर्च में फेशियल हेयर रिमूवल के लिए एक अच्छा विकल्प होता है, यह शेविंग से ज्यादा समय तक टिकने वाला तरीका होता है, अधिकतर डिपिलिटरी क्रीम में सोडियम, टाइटेनियम डाय ऑक्साइड और बेरियम सल्फाइड जैसे केमिकल्स होते हैं, जो बालों में प्रोटीन का ब्रेकडाउन कर देते हैं, इस तरह से बाल जल्दी निकल जाते हैं। सबसे पहले अनचाहे फेशियल हेयर पर को लगाना है, फिर से पांच से दस मिनट छोड़ देना है, फिर गीले और साफ कपड़े का इस्तेमाल करके बालों को हटा देना है, फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लेना है, इसके तुरंत बाद किसी लोशन का उपयोग नहीं करना है, एक हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल सही रहेगा।
हल्दी और दूध से हटाएं अनचाहे बाल
ऐसे तो यही सबसे बेहतर होगा कि अनचाहे बालों को हटाने के लिए ऊपर बताये गए तरीके अपनाएं और अपनी एक्सपर्ट की सलाह तो जरूर ले लें। लेकिन अगर घर में कोई घरेलू नुस्खा आजमाना चाहती हैं, तो इसके लिए बेसन, हल्दी और दूध का फेस पैक बना लें और इसके लिए एक बाउल में दो चुटकी हल्दी, एक बड़े चम्मच बेसन, दूध, गुलाब जल, सब मिला कर अच्छे से लगा लें और फिर इसे बालों पर लगाएं, फिर 15 से 20 मिनट के बाद चेहरे को अच्छे से स्क्रब करें और हल्के गर्म पानी से धो लें, इससे आपको खुद फर्क नजर आएगा।
नींबू और चीनी से हटाएं अनचाहे बालों को
नींबू और चीनी से अनचाहे बालों को हटाने की प्रक्रिया काफी पुरानी है। इसमें आपको चीनी, शहद और नींबू एक साथ मिला लेना है। इसके लिए दो चम्मच चीनी, दो चम्मच शहद और कुछ बूंदें नींबू की लेनी है, इसमें अच्छे से पानी मिला कर, इस मिश्रण को अच्छे से उबाल लेना है, एक बार जब यह मिश्रण ठंडा हो जाये, तो इसे त्वचा पर लगा लेना है और फिर 20 से 25 मिनट तक लगे रहने देना है। अब अपनी त्वचा को सर्कुलर मोशन में रगड़ना हैं और फिर धो देना है, इससे भी अनचाहे बालों से छुटकारा मिलेगा।
तो इस बात का ख्याल रखना बेहद जरूरी है कि आप जब भी अपने अनचाहे बालों को हटाना चाहती हैं, तो इसका तरीका सही चुनें, एक्सपर्ट से राय लें और जरूरत से ज्यादा कोई भी तरीका न अपनाएं, इससे आपकी त्वचा लाल हो सकती है और अधिक वैक्सिंग कराने से त्वचा ढीली पड़ सकती है, त्वचा जल भी सकती है। इसलिए जरूरत हो तभी बालों को हटाने का सहारा लें।
अनचाहे बालों को हटाने से जुड़े FAQ
1 .वैक्सिंग करने से क्या फायदे होते हैं ?
वैक्सिंग करने से अनचाहे बालों के साथ-साथ डेड स्किन भी आसानी से निकल जाती है, जिससे स्किन काफी अच्छी होती है।
2 . क्या वैक्सिंग से हमेशा के लिए बालों का आना बंद हो जाता है ?
नहीं, ऐसा नहीं होता है, लेकिन, यह जरूर होता है कि इससे बालों के बढ़ने की रफ्तार धीमी हो जाती है।
3 . वैक्सिंग से क्या त्वचा मुलायम होती है ?
हां, वैक्सिंग से टैनिंग और डेड स्किन की परेशानी से छुटकारा मिल जाता है। इससे त्वचा में निखार लाने में पूरी तरह से मदद मिलती है।