फाउंडेशन एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है, जो हमारे चेहरे को मेकअप के लिए तैयार करता है, यह एक महत्वपूर्ण बेस प्रोडक्ट है, ऐसे में एक जरूरी शर्त है कि आप अपनी त्वचा के अनुसार सही फाउंडेशन चुनें। तो आइए जानते हैं एक सही फाउंडेशन चुनने के तरीके।
चेहरे की चमक है जरूरी
अच्छा मेकअप कौन नहीं करना चाहता है, तो ऐसे में चेहरे के मेकअप की जब बात आती है, तो सबसे पहले आपकी नजर सही फाउंडेशन पर जाती है। तो सबसे पहले आप यह जान लें कि अपने लिए सही फाउंडेशन का चुनाव करते समय आपने अपनी स्किन का पता किया है या नहीं, यह बेहद जरूरी है। इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन ऑयली-ड्राई दोनों है, तो आपको अपने चेहरे की चमक को नियंत्रित करने के लिए एक मैटिफाइंग बेस की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में आपको हाइड्रेटिंग फाउंडेशन का चुनाव करना चाहिए, जिससे आपकी स्किन को नमी मिले और चेहरा खिला-खिला नजर आए। इसके अलावा, नॉर्मल से ड्राई स्किन वालों के लिए मॉइश्चर युक्त फाउंडेशन और ऑयली स्किन वालों के लिए मैट फाउंडेशन का विकल्प सही रहेगा।
पहले अपनी स्किन टोन जानें
एक सही फाउंडेशन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने की पहली शुरुआत होता है, किंतु ये तब संभव है जब आप अपनी स्किन टोन के अनुसार सही फाउंडेशन का चुनाव करें। एक गलत फाउंडेशन न सिर्फ आपके मेकअप को बेमजा कर सकता है, बल्कि आपके कॉन्फिडेंस को भी कम कर सकता है। तो यदि आपको अपनी स्किन टोन मालूम है, तो ठीक वरना आप अपने हाथों की नसों से भी अपना स्किन टोन जान सकती हैं। सबसे पहले तो आप ये जान लें कि स्किन टोन दो प्रकार की होती हैं, वॉर्म अंडरटोन और कूल अंडरटोन। अगर आपकी कलाई की नसें हरी और स्किन का कलर हल्का पीला है, तो इसका मतलब आपकी स्किन वॉर्म अंडरटोन के अंतर्गत आती है, और यदि आपकी नसें नीली और स्किन का कलर गुलाबी या बेज है तो आपकी स्किन कूल अंडरटोन के अंतर्गत आती है। इसके अलावा आपकी नसें हरी और नीली दोनों हैं और आपकी स्किन का कलर भूरा है, तो इसका मतलब आपकी स्किन टोन, दोनों का संगम है।
नैचुरल लाइट में करें फाउंडेशन का चुनाव
अपनी स्किन टोन के अनुरूप फाउंडेशन का चुनाव करने का सबसे सही तरीका है कि आप अपना मेकअप नेचुरल लाइट में करें। उसके ऊपर पाउडर से हाइलाइट करके चेक करें कि आपका चेहरा पहले से काला या जरूरत से ज्यादा सफेद तो नहीं लग रहा। अगर आपको लगता है कि आपका फाउंडेशन आपके स्किन में घुल-मिल गया है, तो समझिए आपने अपना शेड पा लिया है। लेकिन यदि आपको अपने फाउंडेशन पर अब भी संदेह है, तो उसे चेक करने का एक और तरिका जान लें। फाउंडेशन की एक बूंद को अपनी उंगली के छोर पर लगाकर उसे अपने जॉ लाइन या नेक पर लगाएं। आपके शरीर के ये हिस्से आपके फाउंडेशन का सही आकलन करके आपको बताएंगे। बेहतर परिणाम के लिए आप अपने मनपसंद फाउंडेशन का उपयोग, अपने रेग्युलर मॉइश्चराइजर के साथ मिलाकर भी कर सकती हैं।
स्किन टोन के साथ मौसम अनुरूप चुनें फाउंडेशन
यदि आपने अपना फाउंडेशन अपने स्किन टोन के अनुसार चुन लिया है, लेकिन फिर भी आपको अपना चेहरा वैसा नहीं लग रहा, जैसा आप चाहती हैं तो एक बार बाहर का मौसम भी देख लें। गर्मी और ठंडी के मौसम में एक ही फाउंडेशन आपके स्किन पर दो अलग-अलग प्रभाव छोड़ सकते हैं। ऐसे में अपने अपनी मेकअप किट में अलग-अलग शेड के फाउंडेशन रखकर आप हर मौसम में अपना मनपसंद लुक पा सकती हैं। आम तौर पर लिक्विड फाउंडेशन के साथ पाउडर बेस, आपके लुक को न सिर्फ फिनिशिंग लुक देता है, बल्कि परफेक्ट लुक भी देता है, लेकिन फाउंडेशन की तरह पाउडर के मामले में भी मौसम पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। गर्मियों में फाउंडेशन पर लगा जो पाउडर आपके चेहरे पर आ रहे अतिरिक्त पसीने को नियंत्रित करने में मददगार साबित होता है, वही पाउडर ठंड के मौसम में आपकी स्किन को और ड्राई कर सकता है, जिससे स्किन फटी-फटी नजर आ सकती है। वैसे ठंड के मौसम को छोड़कर पूरे साल फाउंडेशन के साथ पाउडर की ब्लेंडिंग आपको परफेक्ट लुक के साथ, एक मखमली लुक भी देता है और पूरे दिन आपके मेकअप को बरकरार रखता है। परफेक्ट फिनिश के लिए आप अपनी स्किन पर प्राइमर या कंसीलर का उपयोग भी कर सकती हैं।
बिना आजमाए न खरीदें
आम तौर पर मार्केट में एक नया प्रोडक्ट आता है और उसका प्रचार शुरू हो जाता है। विशेष रूप से बीते कुछ सालों में कुछ कॉस्मेटिक कंपनियां, अपने बुकलेट के आधार पर बिजनेस कर रही हैं और महिलाएं उन बुकलेट को देखकर बिना सोचे-समझे प्रोडक्ट मंगा भी लेती हैं, जो कई बार उनके लिए सिर दर्द बन जाता है। विशेष रूप से फाउंडेशन खरीदते समय ये गलती न करें और सही चुनाव करते हुए सोच-समझकर अपने पैसे सही जगह खर्च करें।