परफ्यूम हमारी पर्सनैलिटी के साथ हमारे व्यक्तित्व और स्वभाव को भी दर्शाता है। ऐसे में अपने लिए सही परफ्यूम चुनने से पहले कुछ अहम बातें ध्यान में रखना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं परफ्यूम खरीदने से पहले आपको किन खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।
पहले जानें-समझें अपना पसंदीदा खुशबू
परफ्यूम में फ्लोरल (फूल) खुशबू सबसे सामान्य और लोकप्रिय खुशबू होती है, जिनमें आम तौर पर, गुलाब, चमेली, लिली आदि की खुशबू शामिल होती हैं। विशेष रूप से यदि आपको हल्का और नाजुक खुशबू पसंद है, तो यह अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके अलावा सीरियस और एलीगेंट खुशबू के लिए आप वुडी या स्पाइसी खुशबू का चुनाव कर सकती हैं। इन खुशबुओं में आमतौर पर हल्का धुंआ, मसाले, लकड़ी जैसे तत्व होते हैं, जो एक मजबूत और गहरी खुशबू देते हैं। ताजगी और हल्केपन के लिए आप फ्रूटी या साइट्रिक खुशबू चुन सकती हैं। इनमें आमतौर पर नींबू, संतरा, सेब, या बेर की महक होती है। इसके अलावा रात के समय या सर्दियों के लिए आप गर्म, भारी खुशबू से भरपूर ओरिएंटल परफ्यूम, जैसे वनीला, एम्बर, या मस्क ले सकती हैं।
परफ्यूम के प्रकार को समझें
परफ्यूम के विभिन्न प्रकार होते हैं, जिनमें खुशबू के साथ स्थायित्व (longevity) महत्वपूर्ण होती है। उदाहरण के तौर पर एक्सट्रेट डी परफ्यूम सबसे ज्यादा सुगंधित और स्थायी होता है। इसमें 20 से 30 प्रतिशत सुगंधित तेल होता है, जिससे इसकी खुशबू कई घंटे तक रहती है, लेकिन यह महंगा होता है। इयू डी परफ्यूम में 15 से 20 प्रतिशत सुगंधित तेल होता है और इसकी खुशबू 6-8 घंटे तक रहती है। यह परफ्यूम का एक बेहतरीन विकल्प है, जो ज्यादा महंगा न होने के साथ टिकाऊ भी होता है। इयू डी टॉईलेट में सुगंधित तेल की मात्रा 5 से 15 प्रतिशत होती हैं, जिसकी खुशबू 3-4 घंटे तक रहती है। इसकी हल्की और ताजगी देने वाली खुशबू दिन भर के लिए उपयुक्त होती है, तो इसे आप आदर्श परफ्यूम की कैटगरी में रख सकती हैं। इयू डी कोलोन में 2 से 5 प्रतिशत सुगंधित तेल होता है। हल्की खुशबू और ताजगी से भरपूर यह परफ्यूम जल्दी गायब हो जाती है। इसी के साथ सबसे कम खुशबू वाली परफ्यूम इयू डी फ्रैक होती है, जिसमें सुगंधित तेल की मात्रा 1 से 3 प्रतिशत होती है। ऐसे में यदि आपको हल्की और ताजगी देने वाली खुशबू चाहिए, तो आप इयू डी टॉईलेट (Eau de Toilette) या इयू फ्रैक (Eau Fraiche) का चुनाव कर सकती हैं और लंबे समय तक रहने वाली गहरी खुशबू के लिए परफ्यूम (Parfum) या इयू डी परफ्यूम (Eau de Parfum) पर विचार कर सकती हैं।
सुगंध की स्थायित्व (Longevity) और सिलाज (Sillage)
परफ्यूम में स्थायित्व (Longevity) का मतलब है, परफ्यूम की खुशबू कितने समय तक रहती है और ये परफ्यूम की क्वालिटी बताती है। इसके अलावा सिलाज (Sillage) का मतलब है, परफ्यूम का फैलाव। इसका मतलब है कि जब आप चलती हैं तो आपके पीछे ये कितने समय तक प्रभाव छोड़ती है। कुछ परफ्यूम्स लंबे समय तक टिकते हैं और उनका सिलाज काफी होता है, जबकि कुछ हल्के होते हैं और जल्दी हल्के हो जाते हैं। ऐसे में परफ्यूम खरीदते वक्त, इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपको कितनी देर तक रहनेवाली प्रभावी खुशबू चाहिए। परफ्यूम की खुशबू को जांचने के लिए स्वैच टेस्ट जरूर करें। इसके लिए परफ्यूम को सीधा स्किन पर स्प्रे करने से पहले, कागज की स्ट्रिप पर स्प्रे करके इसकी महक जांचें। फिर इस परफ्यूम को अपनी स्किन पर लगाकर कुछ घंटों तक महसूस करें, ताकि यह पता चल सके कि यह आपकी स्किन के pH के साथ कैसे प्रतिक्रिया करता है। हालांकि कई परफ्यूम्स का परीक्षण करते वक्त ध्यान रखें कि बहुत सारी खुशबू से आपकी नाक न थक जाए, इसलिए बीच-बीच में ताजगी के लिए कुछ कॉफी के दाने सूंघती रहें।
परफ्यूम की पैकिंग, ब्रांड और बजट
एक अच्छे और विश्वसनीय ब्रांड का परफ्यूम हमेशा अच्छी क्वालिटी का होता है। ऐसे में इसकी खुशबू के साथ इसकी पैकिंग भी महत्वपूर्ण होती है। प्रीमियम ब्रांड्स आमतौर पर अपने परफ्यूम्स को बहुत आकर्षक पैकिंग में पेश करते हैं। हालांकि इसका मतलब ये कतई नहीं है कि महंगे पैकिंग का मतलब हमेशा अच्छी क्वालिटी होती है। यदि आप कोई नया परफ्यूम खरीद रही हैं, तो पहले छोटे आकार में खरीदें। इससे परफ्यूम की महक और स्थायित्व को टेस्ट करने में आसानी होगी। इन सबमें सबसे जरूरी बात यह है कि आप अपनी पसंद के साथ बजट के अनुसार परफ्यूम खरीदें। फिलहाल मार्केट में कई ब्रांड्स के साथ कई कीमत के परफ्यूम मौजूद हैं। इनमें हाई-एंड ब्रांड्स जैसे शेनल, (Chanel), टॉम फोर्ड (Tom Ford), क्रीड (Creed) काफी महंगे होते हैं, लेकिन अच्छे इकोनॉमिक ब्रांड्स में आप जारा (Zara), बाथ एंड बॉडी वर्क्स (Bath & Body Works) और द बॉडी शॉप (The Body Shop) का चुनाव कर सकती हैं।
मौसम के अनुसार चुनें परफ्यूम
कुछ परफ्यूम्स गर्मी के मौसम के लिए हल्के होते हैं, जैसे सिट्रस और मिंट, वहीं कुछ परफ्यूम्स सर्दी में अधिक उपयुक्त होते हैं, जैसे स्पाइसी, वुडी और ओरिएंटल। हालांकि अपनी पसंद, स्किन पर प्रतिक्रिया और खुशबू के साथ सही परफ्यूम का चुनाव करना आपके लिए बेहद जरूरी है क्योंकि सही परफ्यूम आपके व्यक्तित्व को और भी निखार सकता है, इसलिए परफ्यूम खरीदते समय अपने लिए सबसे अच्छे परफ्यूम का चयन करें।