आई मेकअप के साथ कई एक्सपेरिमेंट्स किये जा सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ तरीके अपनाने होंगे, कुछ आइडिया आप अपनाएंगी, तो एक अलग ही लुक नजर आएगा। खासतौर से आपके लिप कलर को ध्यान में रखते हुए भी आप एक्सपेरिमेंट्स कर सकती हैं। आइए जानें विस्तार से।
न्यूड लिप्स के साथ ग्रीन विंग्ड आई लाइनर
इन दिनों रेगुलर ऑफिस वेयर मेकअप के लिए भी विंग्ड आई लाइनर पसंद किये जाते हैं, इसलिए कई बार जब आप ब्लैक कलर की लाइनर लगा कर बोर हो जाएं, तो आपको न्यूड लिप्स के साथ ग्रीन विंग्ड आई लाइनर ट्राई करना चाहिए, ऑफिस या बीच या ट्रैवलिंग डेस्टिनेशंस के लिए भी ये अच्छे मेकअप एक्सपेरिमेंट लुक हो सकते हैं।
स्मोकी आईज-डार्क मरून लिपस्टिक के साथ
अगर आपको किसी शनिवार की पार्टी में जाना चाहती हैं, तो आपके लिए ये लुक बेस्ट होगा। इसके लिए, स्मोकी आईज के साथ डार्क मरून लिपस्टिक के साथ स्टाइल करें, यह आपके मेकअप को और ग्लोइंग लुक देगा। खासतौर से ट्रेडिशनल स्मोकी लुक्स काफी अच्छे लगते हैं। ये दोनों का कॉम्बिनेशन आपकी किसी भी शाम की ड्रेस के लिए कमाल लगती है।
विंग्ड आईज के साथ सैटिन रेड लिप्स
विंग्ड आईज के साथ आपको दिन के किसी फंक्शन के लिए या फिर सिम्पल स्वीट सी पार्टी के लिए सैटिन रेड लिप्स ट्राई करना चाहिए, यह एक ऐसा आई मेकअप स्टाइल है, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे। इस लुक में आपको ग्राफिक और फ्लोटिंग डिजाइन क्रिएट करने में आसानी होगी। एक बात का आपको ख्याल रखना होगा कि इसमें आपको अपनी लिप्स में सीरम लगाना होगा, क्योंकि सैटिन लिप स्टिक आपकी लिप्स को और अधिक ड्राई कर देंगे।
ब्लू आई लाइनर के साथ ग्लॉसी पिंक लिप्स
ट्रेंडी ब्लू आई लैशेज आपकी आंखों को एक खूबसूरत स्टाइल दे देते हैं, इससे आपकी आंखें बेहद सुंदर दिखती हैं और आपके मेकअप को एक डिग्री अप करने के लिए यह एक बेहतरीन तरीका है, ब्लू आई लाइनर के साथ ग्लॉसी पिंक लिप्स हमेशा ही कमाल दिखती है और खास लगती है। कभी किसी ब्रंच पार्टी के लिए आप इसे ट्राई कर सकती हैं।
गोल्ड आईज के साथ बरगंडी लिप्स
गोल्ड आईज के साथ अगर बरगंडी लिपस्टिक ट्राई की जाए, तो ये कमाल की शान देते हैं, आप चाहें तो कैट आई के लिए बरगंडी लिप्स ट्राई करें, पार्टी मोड और शादी फंक्शन के लिए भी गोल्ड आईज कमाल लगते हैं, आप इन्हें आसानी से क्रिएट कर सकती हैं। कॉन्ट्रास्ट ब्लैक आई लाइनर के साथ भी यह लुक कमाल का लगेगा।