आपने बड़ी ही शिद्दत से मेकअप किया है सुबह-सुबह, लेकिन फिर आपका मेकअप टिका नहीं रह पा रहा है, क्योंकि आपको टच अप करने के ट्रिक्स नहीं मालूम हैं, इसकी वजह से पूरे पसीने ने आपका लुक खराब कर दिया है, ऐसे में किस तरह से आप अपना मेकअप बेहतर बना सकती हैं, अपने लुक को और निखार सकती हैं और टचअप का ख्याल रख सकती हैं, आइए जानते हैं विस्तार से।
फेस प्राइमर कभी न भूलें
फेस प्राइमर एक ऐसी चीज है, जो आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण है, यह आपके मेकअप के लिए बेस का काम करता है, आपका मेकअप बहे नहीं, इसके लिए बेहद जरूरी है कि फेस प्राइमर का इस्तेमाल किया जाये। इससे होगा यही कि प्राइमर सही बेस प्रदान करता है और फेस प्राइमर मेकअप को ब्लेंड होने में भी काफी मदद मिलता है, इसलिए एक अच्छे प्रोडक्ट वाले प्राइमर का इस्तेमाल होना बेहद जरूरी है।
टोनर है बेहद जरूरी
लम्बे समय तक मेकअप टिका रहे, इसके लिए जरूरी है कि आप टोनर का इस्तेमाल करें, अपने चेहरे को अच्छे से टोन करना भी समय-समय पर जरूरी है। इसके लिए अपनी त्वचा में आपको पीएच को संतुलित करने के लिए टोनर का उपयोग करना जरूरी है, क्योंकि जो टोनर होता है, वो आपके पोर्स को छोटा करने में मदद करता है, जिसकी वजह से मेकअप को लंबे समय तक फ्लॉलेस लुक मिलता है।
ब्लोटिंग पेपर है जरूरी
आपके पास हमेशा कुछ ब्लॉटिंग पेपर होने ही चाहिए, इसे साथ में रखने से कभी भी मेकअप बहने की चिंता नहीं होती है। इसे आप समय-समय पर इस्तेमाल करें और फिर यह आपके चेहरे से किसी भी तरह से पसीना नहीं निकलने देगा। इसलिए अपने पास हमेशा एक ब्लोटिंग पेपर को रखें।
त्वचा को करें एक्सफोलिएट
हमें ऐसा लगता है कि हमारा चेहरा मेकअप से सुंदर दिखेगा ही, फिर स्किन केयर की जरूरत ही क्या है, लेकिन हकीकत यही है कि आपके चेहरे को एक्सफोलिएट करना बेहद जरूरी काम होता है और यह नियमित रूप से करना जरूरी होता है। एक्सफोलिएट त्वचा को बेहतर मेकअप देने के लिए बेहतर विकल्प है। यदि आपकी त्वचा थोड़ी पपड़ीदार हो गई है या फिर डेड स्किन सेल्स अधिक हैं, तो इन सबको हटाने में सबसे अधिक मदद मिलती है एक्सफोलिएशन से ही। हालांकि अधिक एक्सफोलिएशन भी चेहरे के लिए अच्छी नहीं होती है, इसलिए दिन में एक या दो बार स्क्रब करने की कोशिश करनी चाहिए। सप्ताह में दो से तीन बार अपने चेहरे को स्क्रब करने से मेकअप के लिए एक क्लीन कैनवास मिलता है और मेकअप लंबे समय तक ठीके रहने में मदद भी मिलती है, लेकिन एक्सफोलिएशन के लिए आपको एक बात का और ख्याल रखना जरूरी है कि ऑयली स्किन वालों को सप्ताह में तीन बार एक्सफोलिएट करना चाहिए, जबकि शुष्क त्वचा वाले लोगों को सप्ताह में केवल एक बार एक्सफोलिएट करना चाहिए।
सेटिंग पाउडर है जरूरी
सेटिंग पाउडर इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि सेटिंग पाउडर की काफी सारी खूबियां होती हैं, जो आपके मेकअप को बार-बार टच अप करने से बचाती है। गौरतलब है कि आप अपने चेहरे पर लंबे समय तक मेकअप को टिकाये रखना चाहती हैं, तो सेटिंग पाउडर बहुत जरूरी है, यह सेटिंग पाउडर आपके चेहरे से किसी भी प्रोडक्ट को बहने नहीं देता है और काफी अच्छे से चेहरे पर टिके रहने में मदद करता है। एक बात का ख्याल रखें कि आप ऐसा उत्पाद चुनें, जो आपकी त्वचा के रंग से मेल खाता हो, साथ ही आपका चेहरा केकी नजर न आये।
आई लाइनर और आई शैडो को सेट करें
अगर आपकी पलकें( आइब्रो) ऑयली है, तो आईलाइनर का खासतौर से इस्तेमाल करना चाहिए, साथ ही पेंसिल और क्रीमी जेल का इस्तेमाल करें। आपको आईलाइनर के साथ आईशैडो को अच्छे से ब्लेंड करना है, इससे आपका आई शैडो पूरी तरह से सेट हो जायेगा।
मेकअप की पतली परत लगाएं
बेहद जरूरी है कि मेकअप को कभी भी चेहरे पर पोत न लिया जाये, क्योंकि मेकअप का ख्याल रखना जरूरी है कि यह अधिक परत में नजर न आये। दरअसल, यह सच है कि आप जब मेकअप कर रही होती हैं, तो एक साथ बहुत सारे उत्पाद लगाने से आप अपना समय तो अच्छे से बचा लेती हैं, लेकिन इससे आपको किसी भी तरह का फायदा नहीं होता है। इसलिए जरूरी है कि आप जब भी कोई मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, तो उसकी पतली परतें ही लगाएं। जैसे फाउंडेशन और कंसीलर की हमेशा पतली परतें ही लगाना सही होता है, क्योंकि अगर आप जरूरत से ज्यादा प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करेंगी तो हो सकता है कि इससे आपके चेहरे पर झुर्रियां नजर आएं। साथ ही किसी भी प्रोडक्ट को एक जगह जमा नहीं होने दें, बल्कि किसी भी मेकअप ब्रश या स्पंज से अच्छी तरह मिलाएं। साथ ही पोर्स को भी अच्छे से ढकें। इस बात का ख्याल रखें।
अच्छे ब्रश का इंतजाम
कई बार हम अच्छे प्रोडक्ट्स तो खरीद लेते हैं, लेकिन जैसे तैसे वाले ब्रश साथ में रखते हैं, जबकि मेकअप प्रोक्डटस के साथ-साथ अच्छे से अच्छा ब्रश चाहिए, इसलिए बेहद जरूरी है कि अच्छी क्वालिटी वाली ब्रश जरूर लें, वही आपके लिए बेस्ट होगा। किसी भी तरह से ब्रश को कम गुणवत्ता वाला नहीं रखना चाहिए, इससे चेहरे में रूखापन आ सकता है, तो अगली बार जब भी मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदने जाएं, इन बातों का ख्याल रखें।
एक अच्छा लिपस्टिक
एक अच्छा लिपस्टिक भी लांग लास्टिंग होते हुए आपके लिए बेहतर तरीके से काम कर सकता है, यह आपके लिए आपके होंठों के लिए अच्छा होता है और आपको कभी भी इसके लिए नए टचअप की जरूरत नहीं होगी, लिपस्टिक लगाने के बाद अगर आप उस पर से थोड़ा सेटिंग पाउडर लगा लेंगीं, तो इससे आपकी लिपस्टिक लम्बे समय तक टिकेगी, साथ ही अगर आप कोई भी लिपस्टिक लगाने से पहले थोड़ा सा बाम लगा लें, फिर उसे हटा कर कोई सी भी लिपस्टिक लगाएंगी तो टच अप की जरूरत नहीं होगी।
बर्फ लगाएं
कभी भी जब आपको अपने चेहरे पर मेकअप टिका के रखना है, तो मेकअप से पहले आपको बर्फ लगाना चाहिए, यह भी मेकअप को टिके रहने में काफी मदद करता है, तो आप इन बातों का भी ख्याल रख कर, अपने चेहरे को टच अप से मुक्त बना सकती हैं।