गर्मी के दिनों में बाहर जाने से पहले जो सबसे जरूरी बात जेहन में आती है कि आखिर किसी तरह से अपने मेकअप को बरकरार रखा जा सके, तो आइए आपको कुछ लांग लास्टिंग मेकअप टिप्स यानी कि लम्बे समय तक मेकअप टिप्स बरकरार रखने के तरीके बता देते हैं।
मिनिमल स्किनकेयर
सबसे पहले जरूरी है कि आप अपने स्किनकेयर रूटीन को अच्छे से फॉलो करें। लें अपने मेकअप को हमेशा वॉटर प्रूफ रखने की कोशिश करें, तो अच्छा रहेगा। हमेशा हल्के फॉर्मूलेशन चुनना, आपके लिए अच्छा होगा। ध्यान रखें कि आपको क्लींजर, सीरम, मॉइस्चराइजर और एसपीएफ का पूरा ध्यान रखना है। साथ ही विटामिन सी और नियासिनमाइड लगाने का भी ध्यान रखें। इस मौसम में जेल वाले मॉइस्चराइजर अच्छे रहते हैं और मैटिफाइंग सनस्क्रीन भी अच्छे रहते हैं। एसपीएफ वाले सनस्क्रीन लगाना न भूलें।
प्राइमर लगाना है जरूरी
जी हां, इस बात का ख्याल रखना जरूरी है कि प्राइमर जरूर लगा लें, क्योंकि अगर प्राइमर नहीं रहेगी चेहरे में लगा हुआ, तो दिक्कत होती है। गर्मी में मेकअप पूरी तरह से बहने की पूरी गुंजाईश होती है। इसलिए प्राइमर आपका मेकअप का बेस तैयार रखेगा। प्राइमर अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए लें और फिर इसे लगा कर अपने चेहरे को एक मिनट तक छोड़ दें, फिर आगे का मेकअप करें।
क्रीम ब्लश
गर्मी के मौसम के लिए क्रीम ब्लश सबसे अच्छे होते हैं, तो जब भी मौका मिले, आपको क्रीम ब्लश ही लगाने के बारे में सोचना चाहिए। पाउडर ब्लश गर्मी के मौसम में पैची लुक दे सकते हैं। ऐसे में क्रीम ब्लश के अच्छे-अच्छे विकल्प तलाशे, ताकि लंबे समय तक आपका मेकअप खराब न हो जाये। क्रीम ब्लश को ‘w’ शेप या आकार में लगाएं।
वॉटर प्रूफ आई मेकअप
गर्मी के दिनों में आपके आई मेकअप का सुरक्षा कुछ आपके वॉटर प्रूफ आई मेकअप प्रोडक्ट्स ही बन सकते हैं, फिर चाहे वो मस्कारा हो या फिर आई लाइनर, आपको इस बात का ध्यान रखना ही होगा। वॉटर रेसिस्टेंट और वॉटर प्रूफ आई मेकअप ही सबसे सही फॉर्मूला होगा।
स्मज प्रूफ लिपस्टिक
स्मज प्रूफ लिपस्टिक बड़ी ही प्यारी लिपस्टिक में से एक होते हैं, इन्हें लगा कर आप काफी अधिक टेंशन फ्री हो सकती हैं कि आपको दोबारा इसके इस्तेमाल की जरूरत होती नहीं है, इसलिए स्मज प्रूफ लिपस्टिक लगाना बेहद जरूरी होता है। लिक्विड लिपस्टिक भी इस वक्त लगाना सबसे अच्छा होगा।
और अंत में इस बात का ख्याल रखें कि पूरे मेकअप के बाद फ़िक्सर या सेंटर से अपने मेकअप को फिक्स करना न भूलें।