बीते कुछ सालों में महिलाओं की पर्सनैलिटी इन्हैंस करने के लिए ढेर सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ कई ब्यूटी ट्रीटमेंट और फैशन ट्रेंड्स मार्केट में आ चुकी हैं। इनमें से एक है नाखूनों की खूबसूरती में चार चांद लगाते नेल आर्ट, जिसमें आम तौर पर हजारों रूपये खर्च हो जाते हैं। तो यदि आप भी नेल आर्ट की शौकीन हैं, लेकिन पैसे नहीं खर्च करना चाहती, तो आइए जानते हैं कैसे घर की चीजों से घर बैठे आप अपना यह शौक पूरा कर सकती हैं।
क्रिएटिविटी और पेशंस के साथ जरूरी है कंफर्ट
![](/hcm/EngageImage/118C224F-D87F-4346-948F-7D707FABA5AE/D/1F25B641-6238-47B4-908A-8F49217166AE.jpg)
आज के समय में नेल आर्ट करवाना सिर्फ फैशन ट्रेंड नहीं, बल्कि सेल्फ केयर का हिस्सा बन चुका है, लेकिन खूबसूरत और क्रिएटिव नेल डिजाइन के लिए हर बार पार्लर जाकर महंगे-महंगे नेल आर्ट करवाना मुमकिन नहीं है। ऐसे में आप चाहें तो घर बैठे, घर में मौजूद चीजों से आसानी से शानदार नेल आर्ट कर सकती हैं। यकीन मानिए बस थोड़ी सी क्रिएटिविटी और पेशंस के साथ आप अपने कंफर्ट अनुसार अपनी पसंद की कोई भी डिजाइन बना सकती हैं। फिलहाल इसके लिए लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है, ब्यूटी ब्लेंडर का। आम तौर पर ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल आप फाउंडेशन लगाने के लिए करती होंगी, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आप अपने ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से हजारों का काम मुफ्त में कर सकती हैं।
ब्यूटी ब्लेंडर और स्पंज भी हैं कारगर नेल आर्ट टूल्स
जरूरी नहीं कि आप कोई नया ब्यूटी ब्लेंडर ही इस्तेमाल करें। इसके लिए आप अपने वैनिटी बॉक्स में पड़ा कोई भी पुराना ब्यूटी ब्लेंडर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से नेल आर्ट के लिए सबसे पहले अपने नाखूनों पर अपने पसंदीदा रंग की नेल पेंट लगा लें। अब कलर कॉम्बिनेशन का ख्याल रखते हुए ब्लेंडर की टिप पर किसी अन्य रंग की नेल पेंट लगा लें और उसे अपने नाखूनों पर टैप करते हुए छोटे-छोटे गोले बना लें। आप चाहें तो ब्लेंडर की टिप पर अलग-अलग रंग की नेल पेंट लगाकर भी अनगिनत रंगों से अपने नेल आर्ट को अंजाम दे सकती हैं। ब्यूटी ब्लेंडर की बजाय आप स्पंज की मदद से भी नेल आर्ट कर सकती हैं। इससे आपके नेल्स पर ग्रेडिएंट और ओंब्रे इफेक्ट आएगा। इसके लिए आप स्पंज पर नेल पोलिश लगाकर हल्के से टैप करें और नतीजा देखें।
ओंब्रे इफेक्ट के लिए लें कॉटन स्वैब या ईयरबड्स
![](/hcm/EngageImage/118C224F-D87F-4346-948F-7D707FABA5AE/D/1F1BB244-2568-4F54-8A2B-CA688FD1EE43.jpg)
अपने नेल्स पर बेसिक ग्रेडिएंट इफेक्ट के लिए आप कॉटन स्वैब या ईयरबड्स की भी मदद ले सकती हैं। इनकी मदद से नेल आर्ट आसान होने के साथ-साथ काफी जल्दी भी हो जाता है। विशेष रूप से ग्रेडिएंट इफेक्ट में जहां बहुत ज्यादा परफेक्शन की जरूरत नहीं होती, वहीं ओंब्रे इफेक्ट काफी फिनिशिंग वाला होता है। तो इसमें आपको रंगों को मिलाने के लिए छोटे मेकअप ब्रश या पेंटब्रश की जरूरत पड़ सकती है। हालांकि ईयरबड्स या कॉटन स्वैब से नेल आर्ट के लिए सबसे पहले अपने नाखूनों पर अपनी पसंदीदा रंग की कोई भी नेल पेंट लगा लीजिए। उसके बाद ईयरबड्स पर किसी दूसरे रंग की नेल पेंट लगाकर नाखूनों पर टेढ़ी-मेढ़ी लाइन बना लीजिए। आप देखेंगी कि आपके नाखून पहले से काफी अच्छे और खूबसूरत नजर आ रहे हैं।
टूथपिक और सेफ्टी पिन से पाएं फिनिशिंग टच
ईयरबड्स और कॉटन स्वैब के अलावा नेल आर्ट के लिए अगली चीज आप टूथपिक या सेफ्टी पिन ले सकती हैं। आम तौर पर दांतों के बीच फंसे खाने को साफ करने के लिए इस्तेमाल किए जानेवाले टूथपिक और सेफ्टी पिन की टिप काफी पतली होती है। ऐसे में नेल आर्ट के लिए यह सबसे अच्छा और आसान टूल है। इनकी सबसे अच्छी बात यह भी है कि इससे डिजाइन की फिनिशिंग काफी अच्छी आती है। टूथपिक या सेफ्टी पिन से नेल आर्ट के लिए आप सबसे पहले अपने आधे नाखूनों में नेल पेंट लगा लें। अब बाकी बचे हिस्से पर यदि आप स्माइली बनाना चाहती हैं, तो टूथपिक के पिछले हिस्से को किसी दूसरे कलर की नेल पेंट में डिप करके नाखूनों पर दो डॉट बना लीजिए और फिर टूथपिक के अगले हिस्से से डॉट के नीचे कर्व बनाते हुए स्माइलिंग फेस बना लीजिए। इसकी बजाय आप टूथपिक या सेफ्टी पिन की मदद से नाखूनों को पोल्का डॉट्स या फ्लोरल डिजाइन से भी सजा सकती हैं।
बालों की बजाय नाखूनों पर आजमाएं हेयर पिन
![](/hcm/EngageImage/118C224F-D87F-4346-948F-7D707FABA5AE/D/10782F2D-F968-4DD4-AC30-76E7B608AFB6.jpg)
ऊपर बताई गई चीजों की बजाय आप चाहें तो आपकी वैनिटी बॉक्स में पड़ी हेयर पिन या बॉबी पिन के जरिए भी नेल आर्ट कर सकती हैं। इसके लिए अपने नाखूनों पर नेल पेंट लगाकर जिग-जैग वाली हेयर पिन पर दूसरे कलर की नेल पेंट लगाकर नाखूनों पर किसी भी पैटर्न में डिजाइन बना सकती हैं। इसके अलावा आप बॉबी पिन के राउंड एंड से बड़े डॉट्स, सर्कल्स या कोई डिजाइन भी बना सकती हैं। आप चाहें तो नेल आर्ट को आकर्षक दिखाने के लिए इस पर ग्लिटर भी छिड़क सकती हैं। बालों में बन बनाने के लिए इस्तेमाल की जानेवाली यू पिन भी आपके नेल आर्ट में सहायक हो सकती है, बशर्ते आप अपनी क्रिएटिविटी के साथ इसका इस्तेमाल करें। यकीन मानिए इससे आपकी नेल आर्ट काफी आकर्षक और प्रोफेशनल लगेगी।
करें पेन की रिफिल और सेलो टेप का भी इस्तेमाल
आपके वैनिटी बॉक्स में पड़ी ब्यूटी ब्लेंडर, हेयर पिन, बॉबी पिन के साथ टूथपिक, सेफ्टी पिन, ईयरबड्स और कॉटन स्वैब के अलावा नेल आर्ट के लिए आप अपने घर में इधर-ऊधर लापरवाही से पड़े पेन की रिफिल और सेलो टेप से भी नेल आर्ट बना सकती हैं। रिफिल की मदद से नेल आर्ट बनाने के लिए अपने नाखूनों पर ब्लैक या कोई डार्क कलर की नेल पेंट लगा लें। अब एक खाली रिफिल के एंड पर व्हाइट, रेड या फिर नाखून पर लगाए गए नेल पेंट की कॉम्बिनेशन कलर वाली नेलपेंट लगाकर उससे नाखूनों पर मनपसंद डिजाइन बना लें। नेल आर्ट में इन दिनों स्ट्राइप्स और ज्योमैट्रिक डिजाइन भी काफी पसंद की जा रही है, तो यदि आपको भी इस तरह की डिजाइंस पसंद हैं तो आप भी सेलो टेप का इस्तेमाल करते हुए आसानी से इस तरह की डिजाइन बना सकती हैं। इसके लिए आप अपने नाखूनों पर अपनी मनपसंद नेल पेंट लगा लें और फिर टेप लगाकर उसके दूसरी तरफ दूसरे कलर की नेल पेंट लगा लें। नेल पेंट जब सूख जाए तो सावधानी के साथ टेप को हटा दें और देखें पार्लर जैसी फिनिशिंग वाली नेल आर्ट।
नेल आर्ट में आनेवाले विभिन्न डिजाइन
![](/hcm/EngageImage/118C224F-D87F-4346-948F-7D707FABA5AE/D/70F39FC7-B5A2-401F-A1B8-02847D9EE595.jpg)
नेल आर्ट के अंतर्गत कई तरह की डिजाइन आती है, जिनमें आप पोल्का डॉट्स, मिक्स नेल आर्ट, मिनिमल आर्ट और ग्लिटर एंड न्यूड आर्ट शामिल हैं। पोल्का डॉट्स जहां बनाने में आसान है, वहीं यह हर तरह की ड्रेस के साथ काफी जंचती हैं। इसके अलावा यदि आपको एक से अधिक नेल पेंट लगाने का शौक है, तो आपके लिए मिक्स नेल आर्ट सबसे बेस्ट है। मिनिमल आर्ट में आम तौर पर सिंपल नेल आर्ट आता है, जिसमें बेहद कम नेल पेंट का इस्तेमाल होता है और यह बनाना काफी आसान है। मिनिमल आर्ट की तरह ही ग्लिटर एंड न्यूड आर्ट भी काफी आसान और सिंपल होता है। इसमें मूल रूप से नाखून पर न्यूड नेल पेंट की कोटिंग के बाद नाखून की टिप पर ग्लिटर वाली नेल पेंट का हल्का कोट लगाया जाता है।
नेल आर्ट और नेल आर्ट टेक्निक
गौरतलब है कि विभिन्न नेल आर्ट डिजाइनिंग में नेल आर्ट लगभग 6 तरह के और नेल आर्ट टेक्निक 3 प्रकार के होते हैं। नेल आर्ट की बात करें तो इसमें थर्मल, ज्वेल्ड, 3डी, ग्लिटर, ओंब्रे और एनिमल प्रिंट आते हैं। थर्मल नेल आर्ट में जहां मल्टी कलर्स का इस्तेमाल होता है, वहीं ज्वेल्ड नेल आर्ट में कलरफुल स्टोन और पर्ल का इस्तेमाल होता है। 3डी नेल आर्ट में डिजाइन उभरकर आती है और यह काफी पॉपुलर भी है। इसके साथ ही नेल आर्ट टेक्निक की बात करें तो ये 3 प्रकार की होती हैं, जिनमें फ्रीहैंड के साथ एयरब्रशिंग और नेल आर्ट स्टिकर तथा स्टेंसिल आते हैं। तो थोड़ी सी प्रैक्टिस से आप घर बैठे पार्लर वाली आकर्षक नेल आर्ट को घर की चीजों का इस्तेमाल करते हुए आसानी से बना सकती हैं।