ट्रैवलिंग में जा रही हैं और मेकअप की भी शौकीन हैं, लेकिन इस बात को लेकर चिंतित हैं कि सामान ज्यादा न भर लें, तो हम आपको कुछ इसके आसान से उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आप एक ही चीज का इस्तेमाल कई तरीके से मेकअप के लिए कर सकती हैं।
लिप टिंट
लिप टिंट इन दिनों एक ऐसी पसंद बनी हुई है, जिससे एक ही टिंट का इस्तेमाल लिपस्टिक, आईशैडो और ब्लश के रूप में किया जा रहा है, तो ट्रैवलिंग के लिए आप अपने साथ लिप टिंट जरूर रख लें और फिर इसका इस्तेमाल करें अपनी जरूरत के मुताबिक, ताकि आपको कई चीजों के लिए अलग-अलग मेकअप तैयार करने की जरूरत न हो। साथ ही इस बात का डर न हो कि कहीं आपका ब्लश या आई शैडो का डिब्बा इधर-उधर गिर न जाए और उसके पाउडर से आपके अटैची में पड़े कपड़े खराब न हों। तो एक अच्छे टिंट में इन्वेस्ट करना आपके लिए बेस्ट चॉइस होगी।
आइब्रो पेन्सिल
अगर आपने एक अच्छे आइब्रो पेन्सिल में इन्वेस्टमेंट किया है, तो समझ लीजिए यह घाटे का सौदा नहीं है, क्योंकि आइब्रो पेन्सिल से आप आई लाइनर तो लगा ही सकती हैं, साथी ही आप इससे काजल भी लगा सकती हैं और इससे ब्रोज भी कलर कर सकती हैं, तो इसके लिए भी आपको अलग-अलग चीजें खरीदने की जरूरत नहीं है। एक अच्छी क्वालिटी की आइब्रो पेन्सिल खरीद लें, वहीं काफी होगा ।
एलो वेरा जेल
एलो वेरा जेल भी मेकअप प्रोडक्ट्स के लिहाज से भी एक जरूरी प्रोडक्ट है और स्किन केयर के लिहाज से भी, जैसे यह एक टोनर का भी काम करता है और त्वचा में मेकअप करने से पहले एक सही बेस का भी काम करता है, अगर होंठों को थोड़ा सा ग्लॉस लुक देना है, तब भी एलो वेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल सीरम के रूप में भी हो सकता है और बालों के लिए भी हो सकता है।
आईशैडो
एक अच्छा आईशैडो कई सारे काम कर देता है, वह आई शैडो के रूप में आंखों की शोभा तो बढ़ा ही देगा ही, इसका इस्तेमाल आप हाइलाइटर के रूप में भी कर सकती हैं। तो ट्रैवलिंग बैग में इसे भी रखना न भूलें, एक अच्छे से आईशैडो पैलेट्स में निवेश करें।
कुछ जरूरी बातें
अमूमन हमारा इन बातों पर ध्यान नहीं जाता है कि जब आप ट्रैवलिंग पर जाने के लिए अपना बैग पैक कर रही हों, उस वक्त अपने मेकअप बॉक्स को हमेशा अपनी सूटकेस के बीच में रखें, इससे आपका मेकअप बॉक्स हिलेगा कम और उसमें अगर ऐसी कोई भी चीज होगी, जो खुल कर बर्बाद होने वाली होगी, तो वो बर्बाद नहीं होगी। बेहतर होगा कि इसे किसी टॉवेल में लपेट कर रखें। जो भी आपके शीशे वाले परफ्यूम की बोतल हों, उनकी ग्लास पैकिंग की जाती हो। इसके अलावा, अपने सारे स्किन केयर प्रोडक्ट्स को छोटे-छोटे कंटेनर में शिफ्ट करें, ताकि वह रखने में अधिक जगह न लें और गिर कर मिक्स भी न हो जाये।