आंखें खूबसूरती दिखाती ही नहीं, बल्कि उसका एहसास भी करवाती हैं। ऐसे में उन आंखों को खूबसूरत बनाना तो बनता है। है न? लेकिन कई बार मेकअप के जरिए उन्हें खूबसूरत बनाने के चक्कर में हम कई गलतियां कर बैठते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
सफाई का रखें खास ख्याल
आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बाजार में आईलाइनर, मस्कारा, काजल और कई तरह के आई शैडो मिलते हैं। संसार को निहारती इन छोटी-छोटी आंखों को हम सजाते हैं, संवारते हैं और न जाने क्या-क्या करते हैं। फिर भी न चाहते हुए भी हमसे कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिनका असर हमारे स्वास्थ्य के साथ हमारी खूबसूरती पर भी पड़ता है। तो आंखों की खूबसूरती को निखारने से पहले इस बात का खास ख्याल रखें कि आप जो भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें, वे मिलावटी न होकर अच्छे ब्रांड की हों। इसके अलावा, दूसरी सबसे जरूरी बात है, प्रोडक्ट के साथ आपका हाइजीन की तरफ ध्यान देना। आंखें, हमारे शरीर का सबसे सेंसिटिव हिस्सा होती हैं। ऐसे में मेकअप करते हुए सबसे पहले अपने हाथों को अच्छे से साफ कर लें। इसके अलावा प्रोडक्ट के इस्तेमाल के लिए आप जिन चीजों का इस्तेमाल करनेवाली हैं, उसे भी अच्छी तरह साफ कर लें, जैसे आंखों को पोछने के लिए कोई कपड़ा या रुमाल इत्यादि। और हां, गलती से भी दूसरों का मेकअप इस्तेमाल न करें। हो सकता है उन्हें किसी चीज की एलर्जी या इंफेक्शन होगी, तो वो आपको भी हो जाएगी।
सोने से पहले मेकअप और काजल निकालना न भूलें
एक और गलती जो अक्सर हम न चाहते हुए भी कर बैठते हैं, वो है रात को कहीं से लौटकर बिना मेकअप उतारे सो जाना। हो सकता है आपमें से कई ये गलती नहीं करती होंगी, लेकिन मेकअप रिमूव करते समय बहुत कम महिलाएं ही अपने काजल को अच्छी तरह निकालती हैं। उसकी एक सबसे बड़ी वजह यह है कि उसमें थोड़ा ज्यादा वक्त और धैर्य की जरूरत होती है। यदि आप भी उनमें से हैं, तो ऐसा न करें। रात भर काजल लगाकर सोने से या अधूरे काजल के साथ सोने से हो सकता है, आपकी आंखों में इंफेक्शन हो जाए या सुबह उठने के बाद आपको आंखें सूजी हुई लगें। हालांकि पहले हमारी दादी-नानी हमें काजल लगाकर सोने की सलाह देती थीं, लेकिन अब वक्त बदल चुका है। तब वे जो काजल बनाती थी, वे शुद्ध हुआ करती थीं, न कि आज की तरह केमिकल मिश्रित।
बेमतलब के फैशन का पीछा न करें
बाजार में समय-समय पर कई फैशन ट्रेंड्स आते रहते हैं, जो थोड़े दिन रहते हैं और फिर बदल जाते हैं। ऐसे में
किसी की देखा-देखी कोई भी फैशन ट्रेंड को फॉलो न करें। अपने व्यक्तित्व और रुचि को ध्यान में रखकर ही इसे अपनाएं। विशेष रूप से आंखों का मेकअप करते हुए तो इस बात का खास ख्याल रखें क्योंकि जरूरी नहीं, जो आई मेकअप आपकी सहेली पर जंच रहा है, वो आप पर भी जंचे। इसके अलावा तरह-तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले उसे अपने स्किन पर परख लें। इससे आप किसी भी तरह की एलर्जी और इंफेक्शन से तो बचेंगी ही, साथ ही आपको ये भी पता चल जाएगा कि अपनी आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आपने जिन प्रोडक्ट्स का चयन किया है, वो आपकी स्किन के अनुरूप है या नहीं।
छोटी-छोटी बातें लेकिन काम की
आम तौर पर महिलाओं की शिकायत होती है कि वे कितना भी अच्छा काजल या आईलाइनर खरीदें, वो ज्यादा देर नहीं टिकता। दरअसल इसमें गलती आपके काजल या आईलाइनर की नहीं, बल्कि आपकी है। काजल या आईलाइनर लगाने से पहले जरूरी है कि उस जगह पर आप कंसीलर, प्राइमर या सॉफ्ट ह्यूड पाउडर लगा लें। इससे काजल न फैलेगा और न निकलेगा, बल्कि लंबे समय तक टिका रहेगा। इसके साथ ही आईलाइनर के जरिए आंखों को संवारते वक्त छोटे दर्पण की बजाय, बड़े दर्पण का उपयोग करें और कोशिश करें कि आईलाइनर, आंखें बंद करके लगाने की बजाय आंखें खोलकर लगाएं। दरअसल, ये कुछ ऐसी बातें हैं, जिन्हें आपको अपनी आदत में शुमार कर लेना चाहिए।
आंखों के आकार के अनुसार मेकअप
इसमें दो राय नहीं कि आई मेकअप हमारे चेहरे पर जादू की तरह काम करता है। ये इसकी ही खूबी है, जो बड़ी आंखों को मध्यम और छोटी आंखों को बड़ी दिखा सकता है। बशर्ते, आप सही आई मेकअप कर रही हों। विशेष रूप से छोटी काली आंखों वाली महिलाओं को आईलाइनर या काजल का चुनाव करते समय काले रंग के काजल या आईलाइनर की बजाय हल्के भूरे रंग का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही आउटलाइनिंग के लिए सिल्वर या सफेद रंग की आई पेंसिल सबसे अच्छा विकल्प है। इसके अलावा, नीली आंखों के लिए कॉपर ब्राउन, हरी आंखों के लिए गहरा बैंगनी और भूरी आंखों पर नेवी ब्लू काफी आकर्षक लगेगा। सिर्फ यही नहीं, एक गलती जो अक्सर की जाती है, वो है छोटी आंखों को बड़ी दिखाने के लिए आईलाइनर की स्ट्रोक को मोटी रखना। दरअसल, इससे आंखें बड़ी दिखने की बजाय और छोटी दिखने लगती हैं।