यदि आप अपने लुक में कुछ नया चाहती हैं या मेकओवर चाहती हैं, तो आपको बहुत कुछ करवाने की जरूरत नहीं है बस, बालों को कलर करवा लें. इससे आपका लुक पूरी तरह से बदल जाएगा. जी हाँ, पिछले कुछ सालों से बालों को कलर करवाने का जैसे एक ट्रेंड-सा बन गया है.
यदि आप भी अपने बालों को कलर करवाने की सोच रही हैं और पार्लर जाकर मनचाहा कलर चुन रही हैं, तो रुकिए, क्योंकि आपको जरूरत है कुछ बातों को जानने की, क्योंकि कई बार हम दूसरों की देखा-देखी हेयर कलर करवा लेते हैं और बाद में समझ में आता है कि ये तो हम पर जंच ही नहीं रहा है. ऐसा आपके साथ न हो, इसलिए हमने इस बारे में सही जानकारी लेने के लिए बात की वेला पैशनिस्टा परिधि शुक्ला से, जो ब्यूटी एंड हेयर एक्सपर्ट हैं.
समझें किस तरह का लुक चाहिए आपको
बालों में किस तरह आप कलर करवा सकती हैं, इसके बारे में विस्तार से बताते हुए परिधि कहती हैं, “आप चाहें तो, ग्लोबल यानी पूरे बालों में एक जैसा कलर करवा सकती हैं, जिसमें इवन टोन दिखता है. दूसरा, आप हाइलाइट्स करवा सकती हैं, इसमें बालों के इवन टोन को ब्रेक किया जाता है. इसमें नेचुरल बालों के अलावा एक कलर ऐड करते हैं, जो लिफ्ट होकर बालों में वॉल्यूम भी ज्यादा दिखाता है और एक नया टाइप का लुक क्रिएट करता है.” आप चाहें तो पहले ग्लोबल करवाएं और फिर हाइलाइट्स. इसके अलावा कुछ लड़कियां या महिलाएं सिर्फ एक या दो लटों को ही कलर करवाती हैं यह भी बहुत आकर्षक लगता है. आपके पास काफी विकल्प हैं बस, आपको सोच-समझकर चुनना है.
स्किन टोन के अनुसार चुनें हेयर कलर
परिधि कहती हैं कि हेयर कलर का चुनाव करने से पहले अपने स्किन टोन को जरूर ध्यान में रखें, किस स्किन टोन पर कौन से हेयर कलर जँचेंगे, इस पर उनकी राय कुछ यूं है...
यदि आपकी स्किन व्हीटिश, डस्की या वॉर्म टोन में है- तो आप बरगंडी, रेड या कॉपर कलर्स लगाएं. रेड टोन्स आप पर अच्छा लगेगा. यह एक सेफ कलर है, जो आप पर जंचेगा ही. यदि आप बोल्ड साइड जाना चाहती हैं, तो डार्क पर्पल, ग्रीन- ये सभी अच्छी लगेंगे.
यदि आपकी स्किन फेयर या कूल टोन में है- तो आप ब्लॉन्ड शेड्स चुन सकते हैं. आप रेड, ब्राउन या कलरफुल कलर्स भी चुन सकती हैं. पेस्टल शेड्स इन दिनों ट्रेंड कर रहे हैं और आपके स्किन टोन पर बेहद अच्छे लगेंगे. इसके लिए आप पेस्टल पिंक, पेस्टल पर्पल, ग्रे, ऐश या कूल ब्लॉन्ड हाइलाइट्स भी ट्राई कर सकती हैं.
कलर जो सब पर जँचे
वो कलर जो हर कॉम्प्लेक्शन पर अच्छा लगता है, वह है ब्राउन, चॉकलेट ब्राउन और लाइट ब्राउन, जो ब्लॉन्ड से थोड़ा कम हो. ये सेफ कलर हैं, जो हर स्किन टोन पर बखूबी जंचते हैं. यदि आप पहली बार हेयर कलर करवा रही हैं, तो बेझिझक ब्राउन्स के शेड्स चुन सकती हैं.
गो बोल्ड
परिधि का मानना है कि हेयर के लिए कलर का चुनाव एक व्यक्तिगत निर्णय है. वह कहती हैं, “यदि आप पर्सनली कोई कलर पसंद करती हैं और उसे लेकर कॉन्फिडेंट फील कर रही हैं, तो ऐसे में स्किन टोन कोई मायने नहीं रखता. आप अपना मनपसंद कलर चुन सकती हैं. लेकिन फिर इस बात से बेपरवाह रहें कि लोग आपके कलर को देखकर क्या सोच रहे हैं, क्योंकि लोगों का काम है कहना."
हेयर कलर्स जो ट्रेंड में है
हेयर कलर ट्रेंड्स के बारे में बात करते हुए परिधि कहती हैं, “ पहले हेयर कलर्स में जो ट्रेंड होते हैं, वह बहुत डिफ़ाइंड हुआ करते थे, लेकिन अब बहुत ज्यादा वर्सेटाइल हो गए हैं. तो अब आप वो चुन सकती हैं, जो आपको पसंद है.” वो आगे बताती हैं, “आजकल क्रेज़ी कलर्स ट्रेंड में है. आप इन्हें वाइब्रेंट कलर्स भी कह सकती हैं, जैसे- पिंक, पर्पल, ग्रीन, ऐश ग्रे, वायलेट और लैवेंडर कलर्स आजकल ट्रेंड में हैं.”
कलर टेक्निक जो ट्रेंड में है
बालयाज टेक्निक
कलर टेक्निक में इन दिनों काफी बदलाव आया है, जिसके बारे में परिधि कहती हैं, “पहले जहां नॉर्मल व क्लासिक स्ट्रीक्स ट्रेंड में थीं, वहीं इन दिनों अब बहुत क्लासी और अच्छी टेक्निकस का ट्रेंड शुरू हुआ है, जिनमें से सबसे पॉपुलर है बालयाज टेक्निक. बालयाज की सही परिभाषा है फ्री हैंड पेंटिंग टेक्निक. इसमें हर तरह के कलर और हर तरह के हेयर के साथ आप अलग तरीके से बालयाज कर सकते हैं. यानी हर किसी की चॉइस के हिसाब से आपको कितना ऊपर से कलर चाहिए और कितना वाइब्रेंट या सटल कलर चाहिए उसके अनुसार आप मैनिपुलेट कर सकती हों .”
कलर ब्लॉन्ड और कलर मेल्ट टेक्निक
कलर ब्लॉन्ड और कलर मेल्ट डाउन टेक्निक के बारे में परिधि कहती हैं, “इसमें आपके बालों में कलर की स्टार्ट या एंड नहीं दिखता है ऊपर से नीचे तक के कलर में मेल्ट डाउन दिखता है जैसे अगर ऊपर डार्क ब्राउन है तो नीचे आते-आते लाइट ब्राउन और ब्लॉन्ड होता जाएगा.”
ऑम्ब्रे
ऑम्ब्रे आजकल काफी पसंद किया जा रहा है. “कलर मेल्ट डाउन का थोड़ा चंकी या थोड़ा वाइब्रेंट वर्जन होता है ऑम्ब्रे. इसमें कलर का ग्रेडिएन्ट इफेक्ट तैयार किया जिसमें ऊपर से कलर डार्क और नीचे आते-आते एकदम वाइब्रेंट लाइट होता जाता है. इसे आजकल बहुत पसंद किया जा रहा है.”परिधि ऑम्ब्रे को परिभाषित करती हैं.
“आपके बाल आपका क्राउन है और अच्छा कलर आपको बहुत कॉन्फिडेंस देता है. तो नए साल के शुरुआत नए हेयर कलर से कीजिए और नए कॉन्फिडेंस के साथ कीजिए. हैप्पी न्यू हेयर टू ऑल.” कहते हुए परिधि अपनी बात खत्म करती हैं.