गर्मियों का सीजन त्वचा के साथ- साथ बालों के लिए भी बहुत नुकसानदायक होता है. तेज़ गर्मी, पसीना,पॉल्युशन बालों के स्टिकी,स्मेली के साथ-साथ कई तरह के इन्फेक्शन भी दे सकता है. ऐसे में हेयर मास्क एक प्रोटेक्शन शील्ड की तरह काम करते हैं,जो बालों को इन समस्याओं से दूर रखने के साथ-साथ मुलायम और चमकदार भी बनाता हैं. आइए जानते हैं कुछ खास हेयर मास्कस के बारे में, जो गर्मियों में आपकी बालों पर एक सुरक्षा परत की तरह काम करेगा.
गुलाब जल हेयर मास्क
गुलाब जल सिर्फ आपकी स्किन के लिए ही नहीं, बल्कि बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है. गर्मियों के लिए गुलाब जल का हेयर मास्क एक बेस्ट हेयर मास्क है. यह बालों की चमक गर्मियों में बरकरार रखने के साथ -साथ स्कैल्प को भी हेल्थी रखता है, क्योंकि इसकी एंटीसेप्टिक क्वालिटी बालों को बैक्टेरिया से बचाता है और गर्मियों की वजह से होने वाले फंगल इंफेक्शंस भी हमारे स्कैल्प से दूर ही रखता है. गुलाब जल हेयर मास्क के लिए, एक कप गुलाब जल में तीन चम्मच नारियल तेल मिक्स करें. उसे एक स्प्रे बोतल में भर लीजिए और अपने बालों को दो साइड में बांट लें. स्प्रे के ज़रिए गुलाब जल, हेयर मास्क को पूरे बालों में अच्छी तरह से लगा लीजिए. बालों को शॉवर कैप से अच्छी तरह ढंक लें, 40 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें. आप इस हेयर मास्क को हर दस दिन में अप्लाई कर सकती हैं.
केले का हेयर मास्क
गर्मियों में केले का हेयर मास्क बालों के साथ-साथ आपकी स्कैल्प के लिए भी बहुत अच्छा ऑप्शन हैं. गर्मियों में पसीने की चिप-चिप से हम सभी परेशान रहती हैं, उसकी वजह से अगर आपकी स्कैल्प में किसी तरह का फंगल इन्फेक्शन हो जाए तो केले का हेयर मास्क लगाकर इसे खत्म किया जा सकता है, क्योंकि केले में एंटीमाइक्रोबियल तत्व मौजूद होते हैं. धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी इस हेयर मास्क की दीवानी हैं. अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर उन्होंने अपने खूबसूरत और घने बालों के सीक्रेट को सांझा करते हुए केले और शहद के मास्क के बारे में बताया था. उन्होंने हेयर मास्क बनाने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 1 कटा हुआ केला, 2 चम्मच योगर्ट और 1 चम्मच शहद, इन चीजों को साथ में लेकर एक पेस्ट बना लें. इसके लिए आप अपने हाथों का इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर ब्लेंडर का भी. इस पेस्ट को अपने बालों में 30 से 40 मिनट तक लगा रहने दें. इस दौरान शॉवर कैप पहनना न भूलें, क्योंकि केले और शहद का यह हेयर मास्क बहुत पतला होता है, तो यह कपड़ों पर भी गिर सकता है. 40 मिनट बाद इसे धो लें और बालों को शैम्पू भी कर लें. उसके बाद आपको कंडीशनर करने की ज़रूरत नहीं होगी, क्योंकि हेयर मास्क की वजह से बालों की शाइन और स्मूथनेस नेचुरल तरीके से बनी रहेगी. आप हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क को अच्छे रिजल्ट के अपना सकती हैं.
एलोवेरा हेयर मास्क
गर्मियों में बालों में पसीने का जमाव, ना सिर्फ आपके बालों को स्टिकी बल्कि स्मेली भी बना देता हैं. स्टिकी और स्मेली बालों की समस्या से गर्मियों में एलोवेरा जेल से बना हेयर मास्क काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके लिए आपको चाहिए तीन चम्मच एलोवेरा जेल, 6 बूंदें नींबू का रस,3 बूंदें टी ट्री ऑइल को एक छोटे बाउल में मिक्स कर, हल्के हाथों से अपने पूरे बालों पर मसाज करें.उसके बाद उसे 20 मिनट तक बालों में रहने दें, फिर शैम्पू से धोकर बालों को कंडीशनर कर लीजिए. एलोवेरा बालों को स्टिकी और स्मेली होने से रोकता है. साथ ही टी ट्री ऑइल के साथ मिल कर गर्मियों में होने वाले इन्फेक्शन्स से भी लड़ता है. नींबू बालों से एक्सेस ऑइल को क्लीन करता है. यह हेयर मास्क इतना फायदों से भरपूर है कि आप हर वीक लगा सकती हैं.
कोकोनट वॉटर हेयर मास्क
नारियल तेल बालों के लिए वरदान हैं तो नारियल पानी भी उससे कम फायदेमंद नहीं है. नारियल पानी के पीने के फायदों से हम सभी वाकिफ हैं, लेकिन इसे लगाने के भी बहुत से फायदे हैं. नारियल पानी सिर की त्वचा पर एक मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है. यह स्कैल्प के सेल्स को मॉइस्चराइज कर उन्हें रिपेयर भी करता है. नारियल पानी के हेयर मास्क को बनाना बहुत आसान है. एक नारियल के पानी को एक कटोरी में निकाल कर उसमें एक नींबू का रस अच्छे से मिक्स कर लें.उसके बाद हल्के हाथों से इस हेयर मास्क को अपने पूरे स्कैल्प और बालों पर एक कॉटन पैड के ज़रिए लगाएं. एक घंटे, बालों में रहने देने के बाद आप अपने पसंदीदा शैम्पू से इसे धो लें. बेहतरीन रिजल्ट के लिए वीक में एक बार इस हेयर मास्क को ज़रूर लगाएं. नारियल पानी और नींबू दोनों में एंटी फंगल प्रॉपर्टीज है तो ड्राई, इची,डैंड्रफ, बालों के झड़ने की समस्याओं को खत्म कर बालों को चमकदार बनाता है.
योगर्ट एंड एग हेयर मास्क
अपने आप को खूबसूरत बनाने के लिए घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल सिर्फ आम लड़कियां ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्रियां भी इसमें पीछे नहीं रहती हैं. इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा भी इसमें शामिल हैं. वह अक्सर अपने सोशल मीडिया पर अपने डीआईवाय शेयर करते हुए ये उनके मां और नानी के घरेलू नुस्खे हैं . बीते साल गर्मियों में ही उन्होंने एक हेयर मास्क के बारे में बताया था, जिसका इस्तेमाल वह अपने टीनएज से कर रही हैं. उस हेयर मास्क को बनाने के लिए दो बड़े चम्मच योगर्ट या दही,1 छोटा चम्मच शहद और एक अंडे की ज़रूरत है. एक बाउल में अंडे को फलफ़्फ़ी होने तक फेंट लें फिर उसमें शहद और दही मिला लें.उसके बाद उसे अपने पूरे बालों में अच्छी तरह से लगा लें और फिर हल्के हाथों से धीरे धीरे मसाज करें, ताकि यह हेयर मास्क बालों की जड़ों तक पोषण पहुंचा सके. उसके बाद आधे घंटे तक इस मास्क को बालों में रहने दें, फिर गुनगुने पानी से इसे धो लें या आप चाहें तो उसी समय शैम्पू भी कर सकती हैं.अच्छे रिजल्ट के लिए इस हेयर पैक को 15 दिनों में एक बार जरूर इस्तेमाल करें.
हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि योगर्ट कितना फायदेमंद होता है. यह ना सिर्फ बालों को शाइनी बनाता है, बल्कि बालों को पतला होने से भी रोकता है. यह बालों पर एक प्रोटेक्शन लेयर बनाता है, जो चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं से बालों को रूखा और बेजान होने से बचाती हैं.