अमूमन हम अगर किसी शादी या फंक्शन में जा रहे होते हैं, तो हम अपने मेकअप को परफेक्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, लेकिन जब हम हर दिन कहीं जाते हैं या ऑफिस जाते हैं, तो मेकअप को उतनी तवज्जो नहीं देते हैं, हमें लगता है कि हर दिन मेकअप करने से हमारी त्वचा खराब भी हो सकती है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं, अगर आप सही तरीके से मेकअप करेंगी और रात में सोने से पहले सही तरीके से अपने चेहरे से मेकअप हटा लेंगी, तो कभी भी मेकअप आपकी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाएगा, तो आइए एक बार हमलोग विस्तार से जान लेते हैं कि किस तरह से आपको रोजाना मेकअप करना है और इसका सही तरीका क्या होगा।
ऐसे शुरुआत करें
कई बार हम इस बात से भी घबराते हैं कि मेकअप एक आर्ट है और मुझसे ये काम नहीं होगा। फिर हम इसे टालने लगते हैं कि मेकअप करना ही नहीं है, जबकि अगर आप कुछ स्टेप्स को अपना लें, तो अपने तरीके से मेकअप की दुनिया में अपना पहला कदम रख सकती हैं। जब भी मेकअप करने की बात आती है, तो आपको कुछ बातों को जरूर याद रखना चाहिए, इससे आपको फ्लॉलेस त्वचा मिलेगी, इसके लिए आपको कुछ उत्पादों के क्रम को याद रखने की जरूरत होती है, ताकि आप जिस तरह का रिजल्ट अंत में चाहती हैं, आपके चेहरे को वैसा ही लुक मिले। इसलिए आपको यही कोशिश करनी चाहिए कि सामान्य स्टेप्स ही सही, लेकिन हर स्टेप्स को आप सही तरीके से फॉलो करती हुईं जाएं, तो यही आपके लिए बेस्ट तरीका होगा।
स्किन को प्रिपेयर करना
सबसे पहला स्टेप तो यही है कि आपको अपनी स्किन को मेकअप के लिए प्रिपेयर करने की जरूरत होती है। चेहरे को सबसे पहले फ्लॉलेस बनाने के लिए यह जरूरी है कि चेहरे को अच्छी तरह से साफ किया जाए, यानी कि सही तरीके से चेहरे की सफाई होनी जरूरी होती है। आपको अपने चेहरे को काफी अच्छे से क्लींजर से साफ करना चाहिए, ताकि ऑयल, गंदगी और बाकी जो भी चीजें चेहरे के लिए खराब होती हैं, आपको उन सारी चीजों को हटा देना चाहिए, आप क्लींजर के अलावा दूध से भी अपने चेहरे को साफ कर सकती हैं। इसके बाद, आपको अपने चेहरे को पीएच लेवल मेंटेन करने की जरूरत होती है। तो इसके लिए आपको त्वचा के पीएच स्तर को संतुलित करने के लिए पीएच-बैलेंसिंग टोनर का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि टोनर जो होता है, वो आपके पोर्स को टाइट करने में भी मदद करता है, इसके बाद आपको अपने चेहरे पर एक हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर का प्रयोग करना चाहिए, ताकि आपका चेहरा बेहतर हो सके और ड्राई न हो जाये, इससे आपका मेकअप भी दिन भर टिका रहेगा। यह आपके मेकअप को केकी होने से बचाता है।
प्राइमर लगाएं
इसके बाद एक और बहुत जरूरी काम यह होना चाहिए कि आपको इसके बाद प्राइमर लगाना चाहिए।
अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप ताजा दिखे और खराब न हो, इसलिए प्राइमर को आपको सही तरीके से अपने पूरे चेहरे और गले पर लगा लेना है, इसलिए प्राइमर लगना बेहद जरूरी है। यह आपके पोर्स को भरने में या न दिखने का काम करता है और आपका मेकअप पूरी तरह से एक जैसा दिखे, इसकी भी कोशिश करता है। यह आपके मेकअप वाले चेहरे को चिकना दिखाने में भी मदद करता है, आपके लिए एक और जानकारी रखना बेहद जरूरी है कि यदि आपकी त्वचा तेलीय है, तो आपको एक मैट फिनिश प्राइमर चुन लेना चाहिए और अपनी त्वचा में सही प्राइमर का इस्तेमाल करें और फिर मेकअप के अगले स्टेप पर ध्यान दें।
फाउंडेशन लगाएं
आपको सबसे जरूरी है कि यह जानना कि अगर आपको हर दिन के लिए भी मेकअप करना है, तो आपको फाउंडेशन का चुनाव सोच समझ करना होगा, जो आपके मेकअप को जरूर से ज्यादा भारी न दिखाए और आपके चेहरे के लिए सही नजर आये। आपको अपने चेहरे के लिए खास तरह का फाउंडेशन रखने की जरूरत है, इसके लिए आपको अपनी त्वचा को बेदाग रखना है। तो त्वचा के रंग को एक समान बनाने के लिए थोड़ा सा फाउंडेशन आपको अब अपने चेहरे पर लगा लेना है। इस बात का ध्यान रखें कि आपको फाउंडेशन का ऐसा शेड चुनना है जो आपकी आपकी स्किन के साथ बिल्कुल फिट बैठे, क्योंकि गलत शेड चुनने से यह आपके चेहरे पर सही से ब्लेंड नहीं होगा और आपका लुक निखर कर सामने नहीं आएगा। इसके अलावा, आपको अपनी स्किन टाइप को भी समझने की जरूरत है और इसके आधार पर ही आपको फाउंडेशन चुन लेना चाहिए। वहीं बात अगर तेलीय त्वचा की की जाए, तो मैट फिनिश आपके लिए बेस्ट होगा। वही अगर आपकी त्वचा ड्राई है, तो नेचुरल एयर-ब्रश फिनिश आपके लिए बेस्ट होगा और एक बात का ध्यान रखें कि आपको फाउंडेशन लगाने के लिए स्पंज या ब्रश का उपयोग करना चाहिए, यह आपके चेहरे को बेहतर लुक देगा।
कंसीलर
कंसीलर के काम आपके चेहरे में जो भी दाग-धब्बे हैं, उन्हें छुपाने का काम करता है, तो इसका भी चुनाव आपको सोच समझ कर करना चाहिए। खासतौर से आपको अंडर आई एरिया में, फिर होंठों के पास के हिस्से को कंसील करने की जरूरत होती है, तो उसे अच्छे से कंसील करें। आप अपनी स्किन से एक शेड कम वाले कंसीलर का उपयोग करें। इसे आप किसी ब्रश से, उंगलियों से या फिर स्पॉन्ज से अच्छे से ब्लेंड करें। आपके लिए अच्छा होगा। इसके बाद इस बेस मेकअप को आपको कॉम्पैक्ट पाउडर से सेट कर लेना है।
कौन्टोर
इसके बाद आपको अपने दोनों गालों के साइड हिस्से को किसी अच्छे कौन्टोर से कौन्टोर कर लेना है, इससे आपके चेहरे में और निखार आएगा, यह आपके पूरे मेकअप को एक शेप देता है, जैसा लुक आपको इख़्तियार करना है और फिर आप खुद देख सकती हैं कि आपका चेहरा कितना निखर जायेगा।
ब्लश और हाइलाइटर
इसके बाद आपको अपने चेहरे के खास-खास हिस्सों को अच्छे से हाइलाइटर से हाइलाइट कर लेना है और फिर चीक्स पर ब्लश लगा लेना है। पिंक शेड, नियमित लुक के लिए हमेशा बेस्ट होते हैं। वैसे तो रेड कलर भी काफी अच्छे लगते हैं। इन्हें किसी खास मौके के लिए लगा सकती हैं।
आई मेकअप
अब बारी आती है आई मेकअप की तो, अपनी आंखों को कंसीलर लगाने के बाद, फाउंडेशन लगाने के बाद, अपनी पसंद के आईशैडो से सजाएं, फिर आई लाइनर लगाएं और फिर मस्कारा, काजल भी लगा लें, आपकी आंखें खूबसूरत दिखेंगे।
लिपस्टिक
लिपस्टिक भी आपके पूरे लुक को कमाल लुक देता है। डार्क रेड, पिंक और न्यूड लिपस्टिक्स आपके पूरे लुक के लिए खास होता है, जो आपको जरूर ट्राई करना चाहिए और हर बार ही आपके लुक को खास बनाना चाहिए।
मेकअप को लेकर पूछे गए सवाल
क्या मेकअप लगाने से पहले प्राइमर लगाना जरूरी होता है ?
प्राइमर आपके पूरे लुक को वाइब्रेंट और शानदार बनाने में मदद करता है, साथ ही आपका मेकअप लम्बे समय तक टिके, इसमें मदद करता है।
क्या हाइलाइटर का इस्तेमाल आपको आई शैडो के रूप में करना चाहिए ?
हां, अगर आपके पास आई शैडो नहीं है, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। यह भी आपको नियमित मेकअप के लिहाज से मदद ही करेगा।