आम तौर पर मेकअप हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाकर हमें खूबसूरत दिखाने का बेहतरीन विकल्प है, लेकिन क्या आप जानती हैं मेकअप से जुड़ी कुछ गलतियां आपको भारी पड़ सकती हैं। आइए जानते हैं मेकअप से जुड़ी कुछ ऐसी गलतियां, जो जाने-अनजाने हमसे हो जाती हैं।
मेकअप के बाद मेकअप ब्रश धोना न भूलें
कई बार आप मेकअप की सारी शर्तों को पूरा करते हुए अपने स्किन के अनुरूप महंगा और सबसे अच्छा मेकअप प्रोडक्ट्स लेती हैं, फिर भी वे प्रोडक्ट्स आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने की बजाय आपकी खूबसूरती छीन लेता है। ऐसी स्थिति में अपनी मनचाही खूबसूरती पाने के लिए स्वास्थ्य के साथ सौंदर्य प्रसाधनों का बैलेंस बनाकर रखना बेहद जरूरी है। सिर्फ यही नहीं, इसके लिए आपको अपने मेकअप रूटीन पर गौर करते हुए, उनसे जुड़ी कुछ गलत आदतों में सुधार भी करना होगा। मेकअप प्रोडक्ट्स के बाद उसकी पहली जरूरत है उसे अप्लाय करने के लिए सही और साफ मेकअप ब्रश का होना। होता ये है कि जल्दबाजी में आप मेकअप तो करती हैं, लेकिन उसे बिना साफ किए रख देती हैं और अगले दिन फिर वही ब्रश उठा लेती हैं। जानती हैं, इस दौरान उस पर कितने बैक्टीरिया आ जाते हैं? दरअसल स्किन एलर्जी या उसके नुकसान को रोकने के लिए मेकअप ब्रश को नियमित रूप से धोना बेहद जरूरी है। गौरतलब है कि गंदे मेकअप ब्रश से अच्छा मेकअप भी बुरा लगता है, वहीं साफ ब्रश से हल्का सा मेकअप भी आपके चेहरे पर निखार ले आता है।
बिना मेकअप उतारे सोना मना है
हम समझते हैं कि अपने बिजी शेड्यूल के बाद जब आप घर लौटती हैं, तो थककर चूर हुई रहती हैं और चाहती हैं कि बस बिस्तर पर ढ़ेर हो जाएं। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपकी खूबसूरती बरकरार रहे, तो आपको सोने से पहले मेकअप उतारने का एक नियम बनाना ही होगा। दरअसल मेकअप लगाकर सोने से कोलेजन टूटने लगते हैं और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया तेज हो जाती है। तो अगर आप समय से पहले अपने चेहरे पर महीन रेखाओं के साथ झुर्रियां नहीं देखना चाहतीं, तो जल्द से जल्द अपनी टू डू लिस्ट में मेकअप उतारकर सोने के नियम को नोट कर लें। हालांकि अगर आप उनमें से हैं जो रात को अपना मेकअप उतारकर सोती हैं, फिर भी स्किन की परेशानियों से परेशान हैं, तो जरा सोचिए गलती कहां हो रही है? आम तौर पर आपमें से कई महिलाएं ऐसी होंगी जो माइक्रेलर वॉटर या क्लींजिंग मिल्क की मदद से वाइप्स के जरिए मेकअप उताती तो हैं, लेकिन उसके बाद मुंह नहीं धोती। सच पूछिए तो यही गलती आपकी स्किन को भारी पड़ जाती है। यकीन मानिए मेकअप उतारने के लिए वाइप्स सुविधाजनक तो हैं, लेकिन काफी नहीं हैं। दरअसल जब आप वाइप्स की मदद से मेकअप उतारती हैं तो सारा मेकअप आपके चेहरे पर फैलकर स्किन पोर्स को बंद कर देता है, जिससे स्किन साफ होकर भी साफ नहीं हो पाती। ऐसे में वाइप्स से मेकअप उतारने के बाद अपनी पसंद के फेस वॉश से मुंह धोना मत भूलिए। हां, इमरजेंसी में कभी-कभार आप वाइप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन इसे अपनी आदत में शामिल मत कीजिए।
ड्राय स्किन पर मेकअप को कहें ‘न’
आपकी स्किन ऑइली हो या ड्राय, लेकिन मेकअप से पहले मॉइश्चराइजर और प्राइमर का इस्तेमाल करना कभी न भूलें। दरअसल ये न सिर्फ आपके चेहरे से उम्र की लकीरों को दूर करते हैं, बल्कि खुजली होने से भी बचाते हैं। इनसे कई बार आपके चेहरे पर एक्ने या पिंपल्स भी आ जाते हैं, जो चेहरे पर दाग-धब्बों को बढ़ा सकते हैं। हालांकि आम तौर पर एक्ने या पिंपल्स आपके चेहरे का इतना नुकसान नहीं करते, जितना उन्हें छेड़कर हम उनसे अपना नुकसान खुद करवा बैठते हैं। पिंपल्स को उंगलियों से दबाना, उसे फोड़ने की कोशिश करना, ये कुछ ऐसी आदतें हैं, जिनका खामियाजा आपको ही भुगतना पड़ता है। दरअसल पिंपल्स को दबाने या उन्हें फोड़ने से उसके अंदर की सारी गंदगी, बैक्टीरिया के साथ आपकी स्किन में और गहराई तक चले जाते हैं, जिससे पिंपल्स आस-पास भी फैलने लगते हैं। तो अगली बार जब आपको अपने चेहरे पर पिंपल्स नजर आएं, तो उसे बिना हाथ लगाए ठीक होने का मौका दें। संभव हो तो आप किसी अच्छे डर्मोटोलॉजिस्ट से भी संपर्क कर सकती हैं।
एक्सपायर हो चुके प्रोडक्ट्स के साथ दूसरों का मेकअप न लगाएं
हो सकता है, आपको किसी लिपस्टिक का शेड इतना पसंद हो कि आप लगातार उसका इस्तेमाल किए जा रही हों, लेकिन क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की कि आपकी लिपस्टिक की लाइफ कितनी बची है? कहीं वो एक्सपायर तो नहीं हो गई? याद रखिए, एक्सपायर हो चुके मेकअप प्रोडक्ट्स हमारे स्किन के साथ हमारे लिए भी बेहद खतरनाक हो सकते हैं। अध्ययनों से पता चला है कि एक्सपायर हो चुके मेकअप में बैक्टीरिया हो जाते हैं, जिनसे स्किन में जलन और आंखों में एलर्जी की संभावना बढ़ जाती है। एक्सपायर प्रोडक्ट्स के अलावा आपको दूसरों के मेकअप प्रोडक्ट्स से भी दूरी बनाकर रखनी चाहिए। दरअसल दूसरों का मेकअप इस्तेमाल करने से जाने-अनजाने आप बैक्टीरिया और वायरस के साथ स्किन और आंखों की एलर्जी को इनवाइट कर देती हैं, जो आपके साथ उनके लिए भी बिल्कुल सही नहीं है, जिनका मेकअप आप इस्तेमाल कर रही हैं।
स्किन एलर्जी को अनदेखा न करें
सभी की स्किन अलग-अलग होती है, यही वजह है कि एक प्रोडक्ट आपके लिए वंडर का काम करता है, तो वही प्रोडक्ट आपकी फ्रेंड के लिए ब्लंडर साबित हो जाता है। ऐसे में कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें और अगर आपको लगता है कि उस प्रोडक्ट से आपको एलर्जी हो रही है तो उससे तुरंत दूरी बना लें। सच पूछिए तो होना यही चाहिए, लेकिन कई बार स्किन एलर्जी को अनदेखा करते हुए यह सोचकर लगाते हैं कि हो सकता है समय के साथ चमत्कार हो जाए। अगर आप भी ऐसा ही सोचती हैं तो आप जानबूझकर अपनी स्किन को एक बहुत बड़ी मुसीबत में डाल रही हैं। इसके अलावा कुछ लोगों को लगता है कि वे ज्यादा प्रोडक्ट लगाएंगे, तो ज्यादा खूबसूरत लगेंगे। ऐसा बिल्कुल नहीं है। जरूरत से ज्यादा फाउंडेशन या कंसीलर लगाने से आपके स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे पिंपल्स आने के चांसेस बढ़ जाते हैं। और आप तो जानती ही हैं, पिंपल्स का मतलब है दाग-धब्बे, जो एक बार आ जाएं तो जल्दी नहीं जाते।
नाखूनों की उम्र बढ़ानी है तो न करें ये गलती
नेल्स की खूबसूरती बनाए रखने के लिए हम मैनिक्योर-पैडीक्योर के साथ अच्छा नेलपेंट लगाते हैं। जाहिर सी बात है आकर्षक उंगलियां किसे नहीं भाती, लेकिन क्या आप जानती हैं कि लंबे समय तक उंगलियों पर लगी नेलपेंट का आकर्षण आपको फंगल इंफेक्शन की तरफ धकेल सकता है। दरअसल अध्ययनों से पता चला है कि आपके नेल्स पर लंबे समय तक लगी डार्क नेलपेंट से फंगस होने का खतरा होता है, क्योंकि नेलपेंट से नाखून सांस नहीं ले पाते और अंदर ही अंदर फंगस का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में संभव हो तो हर 2 हफ्ते में अपने नेल्स को नेलपेंट रिमूवर से क्लीन करके नया नेलपेंट लगा लें।
वॉटरप्रूफ मेकअप के फायदे कम, नुकसान ज्यादा
आम तौर पर 9 टू 5 ऑफिस वाली महिलाएं, वॉटरप्रूफ मेकअप काफी पसंद करती हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं, इनमें कैंसर के साथ आपकी इम्यून सिस्टम को कमजोर करने के तत्व होते हैं? विशेष रूप से शोधों से पता चला है कि वॉटरप्रूफ मस्कारा में पॉलीफ्लोरिनेटेड सब्स्टेंस होते हैं। इसके अलावा इन वॉटरप्रूफ मेकअप को हटाना स्किन के साथ आंखों और होंठों के लिए भी काफी हार्ड होता है, जिससे जलन और स्किन इंफेक्शन होने के चांसेस होते हैं। वॉटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट्स के अलावा एल्कोहल युक्त स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का उपयोग करना भी आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है। विशेष रूप से टोनर में इस्तेमाल किए जानेवाले एसडी और आइसोप्रोप्रिल अल्कोहल, आपकी स्किन से नेचुरल ऑयल छीनकर आपकी स्किन का पीएच लेवल बिगाड़ देते हैं।