नेल पॉलिश का इस्तेमाल करना और उससे अपने हाथों की सुंदरता को बढ़ाना भी एक कला है, हर कोई इस कला में माहिर नहीं होता। कई लोग नेल पॉलिश तो लगाते हैं, लेकिन कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना भूल जाते हैं। अगर आपको अपने नाखूनों को नेल पॉलिश से एलिगेंट लुक देना है, तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। आप इन बातों को नजर अंदाज नहीं कर सकते हैं। खासकर तब, जब नेल पॉलिश लगाना आपको पसंद आता है। आइए जानते हैं विस्तार से।
सबसे पहले नाखूनों को करें साफ
नेल पॉलिश लगाने से पहले नाखूनों को अच्छी तरह से साफ करें। इसके लिए सबसे पहले आपको पुराने नेल पेंट को निकालना होगा। कई बार हम नेल पेंट निकालने के लिए एसिटोन वाले रिमूवर का इस्तेमाल करते हैं। इस तरह के नेल पेंट रिमूवर आपके नाखूनों की नमी को पूरी तरह से सोख लेते हैं। ऐसा करने से नाखून अपनी अंदरूनी चमकता को खो देते हैं और वक्त के साथ नाखून बेजान दिखाई देने लगते हैं। नाखूनों की सेहत बरकरार रखने के लिए आपके लिए जरूरी है कि आप एक अच्छी गुणवत्ता वाले नेल पेंट और नेल पॅालिश का इस्तेमाल जरूर करें। कई बार गलत रिमूवर का इस्तेमाल करने से नाखून पीले दिखाई पड़ते हैं, उनमें दाग होने की समस्या भी हो जाती है।
नेल्स को दें शेप
नेल पॉलिश को लगाने से पहले सबसे पहले आप अपने नाखूनों को शेप दें। आप अपने नाखूनों को फाइलर की सहायता से खूबसूरत और मनचाहा आकार दे सकती हैं। इससे आपके नाखून नेल पॉलिश की सुंदरता बढ़ाने का कार्य करेंगे। अगर आप अपने नेल को शेप देते हैं, तो इससे आपके नाखून पहले की तुलना में काफी आकर्षक नजर आयेंगे। यह भी जान लें कि नेल्स को शेप देने के बाद तुरंत नेल पॉलिश का इस्तेमाल न करें, बल्कि इसे थोड़ा वक्त दें और गीले नाखूनों पर कभी भी नेल पॉलिश को न लगाएं। अगर आप ऐसा करती हैं, तो इससे नेल पेंट का कोट नाखूनों पर अच्छी तरह से नहीं लग पाएगा।
बेस कोट लगाना न भूलें
नेल पॉलिश को लंबे समय तक नाखूनों पर बनाये रखने के लिए जरूरी है कि आप बेस कोट लगाना न भूलें। कई बार ऐसा होता है कि अगर आप बेस कोट नहीं लगाती हैं, तो इसका असर आपके नाखूनों पर होता है और नाखून पीले दिखाई देने लगते हैं। बेस कोट का काम यह होता है कि यह आपके नाखूनों की खूबसूरती को बनाए रखने में और बरकरार रखने में मदद करता है। साथ ही अगर आपके नेल पॉलिश में कोई खराबी है, तो बेस कोट आपके नाखूनों पर इसका असर होने नहीं देता है।
नेल पॉलिश का ऐसे करें इस्तेमाल
यह याद रखें कि नेल पॉलिश को हमेशा ठंडी जगह पर रखें। आप इसे फ्रिज में भी रख सकती हैं या फिर घर में किसी एक नई जगह का चयन करें जहां पर ठंड रहती है। अगर आप अपने नेल पॉलिश को फ्रिज में नहीं रखना चाहती हैं,तो इसे अलमारी के अंदर किसी डिब्बे में बंद करके रखें। नेल पॉलिश का इस्तेमाल करने से पहले इसे एक बार जरूर शेक करें। नेल पॉलिश के इस्तेमाल के वक्त हम एक और छोटी-सी भूल करते हैं कि उसे टाइट तरीके से बंद नहीं करते हैं। इस वजह से हवा के संपर्क में आने से नेल पॉलिश जल्दी खराब हो जाती है।
नेल पेंट लगाने के बाद न करें यह काम
नेल पॉलिश लगाने के बाद आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। नेल पेंट लगाने के बाद तुरंत नहाने नहीं जाना चाहिए। आप नहाने के बाद नेल पेंट लगाएं। नेल पेंट लगाने के वक्त अक्सर सारे काम खत्म होने के बाद मिलता है, ऐसे में नेल पॉलिश लगाने के बाद तुरंत सोने के लिए नहीं जाएं। अगर आप बिस्तर में लेटती हैं, तो इससे आपके नाखून पर लगी हुई नेल पॉलिश तकिए या फिर चादर के संपर्क में आने से खराब हो सकती है। नेल पेंट लगाने के बाद किचन के काम से भी थोड़ी दूरी बना कर रखें।