होली का त्यौहार जल्द ही आने वाला है, ऐसे में कुछ ऐसे नेचुरल फेस पैक के बारे में जान लेते हैं, जो प्राकृतिक हैं और आपकी त्वचा को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।
हल्दी वाला फेस पैक
हल्दी फेस पैक आपने चेहरे के लिए काफी अच्छा होता है, इसके लिए आपको थोड़ी सी हल्दी मिला लेनी है दही के साथ और थोड़ा सा पपीता भी मैश करके इसे चेहरे पर अच्छे से लगा लें, चेहरे पर निखार आएगा, साथ ही होली में जो रंगों से आपके चेहरे पर नुकसान हो सकता है, वो कभी नहीं होगा, तो आपकी यही कोशिश होनी चाहिए कि होली खेलने से पहले अपनी त्वचा को इस फेस पैक से तैयार कर लें।
बेसन और दही का फेस पैक
बेसन और दही का फेस पैक चेहरे के लिए काफी अच्छा होता है। सबसे अच्छी बात है कि यह बेहद आसानी से घर में उपलब्ध होने वाली चीजें हैं। तो 2 बड़े चम्मच बेसन में 1 बड़ा चम्मच दही मिला लेना है, फिर इसमें गुलाब जल की कुछ बूंदें डालकर अच्छे से मिलाएं और पेस्ट बना लें। फिर इसे बेहतर तरीके से चेहरे पर लगा लें, फिर इसे पानी से धो लें।
एलो वेरा है बेस्ट
होली के आफ्टर इफेक्ट्स से बचने के लिए अगर आप होली के कुछ दिनों पहले से ही एलो वेरा जेल के साथ नीम्बू का रस और गुलाब जल मिला कर चेहरे पर लगा लें, तो इससे अच्छा फायदा होगा, एलो वेरा पूरी तरह से आपके चेहरे को नरिश कर देता है और मॉइस्चराइज भी करता है, इसलिए एक बार एलो वेरा जरूर ट्राई करना चाहिए।
ऑयली त्वचा के लिए
ऑयली त्वचा को इस तरह से तैयार करने के लिए कि होली के रंगों या गुलाल से चेहरे को किसी भी तरह से नुकसान न पहुंचे, इसके लिए कुछ जरूरी फेस पैक में से एक है मसूर दाल के फेस पैक। ऑयली त्वचा पर होली के बाद मुंहासे निकल आते हैं, ऐसे में आपको अपनी त्वचा का ध्यान रखना ही होगा, तो इसके लिए मसूर दाल को पीसकर उसमें संतरे के सूखे छिलके का मिश्रण मिलाएं और फिर गुलाब जल मिला कर बारीक पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं और फिर 15 मिनट में पानी से धो लें।
केले का फेस पैक
आपके चेहरे पर अगर ड्राईनेस यानी रुखेपन की परेशानी होती है, तो आपको केले का फेस पैक लगा लेना चाहिए। केले के फेस पैक में आपको शहद और थोड़ा से दूध मिलाना चाहिए और फिर इसे चेहरे पर लगा लेना चाहिए, यह आपकी त्वचा को बेहतर करने के काम में आता है। यह आपकी त्वचा को रेडनेस यानी चेहरे पर होने वाली लालिमा से भी बचाता है और किसी भी तरह की जलन और सूजन से भी बचाता है।