शादी के सीजन में एक बात जेहन में रखनी जरूरी है कि मेकअप ट्रेंड्स को अपग्रेड करना जरूरी है, क्योंकि यही वह इंडस्ट्री है, जहां हर दिन लगातार बदलाव हो रहे हैं। मेकअप एक्सपर्ट मान रहे हैं कि इस साल ग्लोई स्किन, डिफ्यूज्ड आईज और रोजी चीक्स ट्रेंड में रहेंगे, ऐसे में आइए जानते हैं मेकअप आर्टिस्ट कृति से कि इस साल मेकअप ट्रेंड्स में क्या खास होने वाला है।
मैट फॉउंडेशन को नो-नो
इस बात का भी ख्याल रखना जरूरी है कि मैट फॉउंडेशन इस बार ब्राइडल मेकअप ट्रेंड में नहीं माना जा रहा है, बल्कि केकी फिनिश की जगह स्किन लाइन फिनिश ही लोग देखना पसंद कर रहे हैं, इसके अलावा, फ्रेश लुक अधिक पसंद आ रहा है। यह नेचुरल लुक हर ब्राइडल के लिए खास होने वाला है।
लिपस्टिक हो वैसी कि पॉउट हो कमाल
मैट लिप्स की जगह इस बार ग्लॉसी लिप्स चर्चे में रहेंगे, इसकी वजह यह है कि पाउट लिप्स हमेशा ही खूबसूरत दिखते हैं, पाउट लिप्स पर अमूमन मैट लिप्स इसलिए भी अच्छे नहीं लगते हैं, क्योंकि इसमें लिप्स में ब्रेक्स नजर आने लगते हैं, इसलिए ग्लॉसी लिप्स को फिर से ट्रेंड में शामिल करना चाहिए। लिप्स के मेकअप की बात करें, तो इस बार आउटलाइनिंग भी बेहद ट्रेंड में है। यह लिप्स को फुलर लुक देता है। लिप ग्लॉस एक बार फिर से ट्रेंड में अपनी जगह बनाता हुआ नजर आ रहा है और इसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि यह पूरे लुक को ग्लोई और लूमन्स लुक देते हैं। इसके अलावा, अगर बात करें तो टिंटेड रेड लिप्स की चाहत भी सभी की बनी रहती है। तो मल्टीकलर लहंगे के साथ इसे बेहद पसंद किया जा रहा है। इन सबके अलावा, स्टेटमेंट लिप्स भी बेहतर तरीके से आपके सामने होंगे, स्टेटमेंट लिप्स यानी बोल्डर लुक्स, क्लीन स्किन के साथ नजर आएं और ब्रोज और लैशेज बेहतर दिखें, स्टेटेटमेंट लिप्स के लिए इन बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है।
ग्लिटर नेल्स
एक बार फिर से ग्लिटर नेल्स ट्रेंड करने वाले हैं, इसकी वजह यह है कि अब डार्क नेल्स की जगह शिमर विद स्टोन वाले शेड्स ही सभी की पसंद बनेंगे, इसके अलावा व्हाइट नेल्स और बेसिक फ्रेंच मैनीक्योर आपके लिए बेहद ट्रेंड साबित होंगे, ब्राइडल लुक के रूप में।
न्यूड शेड्स
न्यूड शेड्स एक बार फिर से चर्चे में आ चुका है और न्यूड शेड्स इस बार भी पूरी तरह से ट्रेंड्स में ही रहने वाला है, न्यूड शेड्स की लिपस्टिक, ब्राउन और पिंक कलर में इसे सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। यह आपको स्टनिंग लुक देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
ब्लश की खासियत
जहां तक ब्लश की बात करें तो ओवर बल्शिंग इस बार ब्लश के लिए लोकप्रिय हो रही है, इसमें आपको आपके चेहरे को आउटलाइनिंग और स्कल्पटिंग करने में काफी मदद मिलती है, इसके लिए कौन्टोर की जगह अपने चेहरे को पिग्मेंटेड कलर देने में काफी मदद मिलती है, यह आपके चीक्स और चेहरे पर एक नया डेफिनेशन जोड़ता है। इसके अलावा, डॉल की तरह ब्लश वाला ट्रेंड भी अभी चर्चे में है, इसकेलिए आपको लिक्विड ब्लश का इस्तेमाल करना है, जो कि आपको इंटेंस पिग्मेंट देगा। आपको एक बात का ख्याल रखना जरूरी है कि आपको ये ब्लश अपने चेहरे के अलावा आउटर आईज के टाइनी एरोज में, नाक, चीन और चीकबोन्स सारी जगह पर लगानी चाहिए, इसके लिए आपको ब्यूटी ब्लेंडर लेने की जरूरत है, जो आपको बेहद अलग लुक देगा, एक और अंदाज जो आपके लिए खास बन सकता है, उनमें अंडर आई बल्शिंग है, इसमें आपको ब्लश को कंसीलर के साथ मिक्स करने अंडर आई में लगाना है, इसके लिए पाउडर ब्लश अच्छे लगेंगे, जो आपको मैजिकल फिनिश देंगे। इसके साथ-साथ आपको लिप्स और लिड्स पर भी ब्लश का इस्तेमाल जरूर करें, ताकि आपकी तस्वीरें बेहतर आ सके।
मैट आई शैडो
2023 में एक बार फिर से मैट आईशैडो काफी ट्रेंड में रहेंगे, एक बार फिर से ऑल मैट स्मोकी आइज लोगों को देखना पसंद आएगा। डीप मैट शेड्स आपकी आंखों की इंटेंसिटी को अप करता है और यह दुल्हन के चेहरे को और बेहतर बना देता है। अगर बात करें लोअर लैश लाइन की तो उसमें हर तरह के कलर्स आई शैडो के साथ ब्राउन टोन सबसे ज्यादा पसंद किये जाते हैं और यह चेहरे में वाइब्रेंस देता है।
आई लैशेज
अमूमन हमारा इन बातों पर ख्याल नहीं जाता है और हम आई लैशेज को हमेशा ही नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन आपके मेकअप लुक को निखारने में सबसे जरूरी आई लैशेज होते हैं, खासतौर से आपकी आंखों को खूबसूरत बनाने में आई लैशेज की काफी खासियत होती है। इस साल यह काफी ट्रेंड में रहा है, टिंटेड आईलैशेज को अपने मेकअप लुक में जरूर शामिल करें, इससे आपकी लैशेज डार्कर, लॉन्गर और खूबसूरत दिखते हैं। वहीं जिनके स्पर्श लैशेज हैं, उन्हें क्लासिक आई लैश एक्सटेंशन भी आपकी आई शेप को और अधिक इनहांस करता है और नेचुरल लुक देने में मदद करता है। इसके अलावा, इस बार हाइब्रिड लैश एक्सटेंशन भी काफी ट्रेंड में है, जो आपकी लैशेज को क्लासिक अंदाज के साथ वॉल्यूम भी देता है। इसके अलावा हाई शाइन आईलिड्स भी गजब तरीके से मेकअप ट्रेंड्स में बने हुए हैं। बोल्ड क्रीज लुक भी काफी पसंद किये जाते हैं। आई कलर पैलेट में शिमरी ब्लू की वापसी होगी।
हेयर ऑर्नामेंट्स
हेयर ऑर्नामेंट्स ट्रेंड में ही बने रहेंगे, कुछ दिनों पहले तक ट्रेंड में गजरा, फ्लावर एक्सेसरीज और हेयर एक्ससेसरीज की फिर से वापसी हुई है।
सॉफ्ट पिंक मेकअप
मेकअप लुक की बात करें तो सॉफ्ट पिंक मेकअप बेहद अच्छे लगते हैं और आजकल यह काफी ट्रेंड में भी हैं और बेहद पसंद भी किये जा रहे हैं, सॉफ्ट पिंक मेकअप में पिंक कलर एकदम निखर कर आता है, इसमें आई शैडो से लेकर लिप कलर सबकुछ पिंक कलर के साथ होता है, यह लुक भी खासतौर से पेस्टल कलर्स और न्यूट्रल कलर्स के साथ काफी पसंद किये जा रहे हैं।
ब्राइडल मेकअप करते हुए किन-किन बातों का रखें ख्याल
आपने यह तो जान लिया कि इस बार कौन-कौन से मेकअप ट्रेंड में रहेंगे, लेकिन अब हमारी कोशिश यही होनी चाहिए कि हम यह भी जान लें कि आखिर ब्राइडल मेकअप करते हुए किन-किन बातों का ख्याल रखना है, क्योंकि ब्राइडल मेकअप बाकी दूसरे मेकअप से एकदम अलग होता है, ऐसे में आपको कुछ टिप्स तो अपनाने ही होंगे, तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
स्किनकेयर
जो भी अच्छे मेकअप आर्टिस्ट होते हैं या होती हैं, वे होने वाली दुल्हन को साफतौर पर यह बातें कह देती हैं कि स्किनकेयर करने की शुरुआत पहले से हो जानी चाहिए। इसके लिए बेहद जरूरी है कि सबसे पहले तो डे और नाइट दोनों रूटीन फॉलो किया जाए, विटामिन सी सीरम और सनस्क्रीन को लगाना नहीं भूलना चाहिए। साथ ही जंक फूड को हमेशा के लिए न कह देना चाहिए। दरअसल, आपका मेकअप परफेक्ट रहे इसके लिए बेहद जरूरी है कि आपके द्वारा एक अच्छा स्किनकेयर रूटीन फॉलो किया जाए।
ट्रायल
इन बातों पर किसी का भी ध्यान नहीं जाता है, लेकिन इस बात का ख्याल रखना इसलिए भी जरूरी है कि आपके डी डे से पहले मेकअप का ट्रायल जरूर हो जाए, ताकि आपका ट्रायल आपके चेहरे पर आपके कपड़े के साथ जा रहा है या नहीं, इसकी जानकारी पूरी तरह से मिल जाए, इस बात का ख्याल रखा जाना बेहद जरूरी है। साथ ही क्या आपके लुक पर जा रहा क्या नहीं, यह ट्रायल आप पहले ही अपने मेकअप आर्टिस्ट के साथ ले लें, क्योंकि डी डे के दिन अगर कोई लुक आपको नहीं जंची, तो आप लुक में बदलाव कर सकती हैं और अपनी मेकअप आर्टिस्ट से इस बारे में बातचीत भी कर सकती हैं। इसके साथ ही इस बात का भी ख्याल रखें कि आपको एक साथ अपने चेहरे पर स्किनकेयर के चक्कर में कई तरह से मेकअप प्रोडक्ट्स एक्सपेरिमेंट्स नहीं करने हैं, ऐसा करने से भी आपकी स्किन होगी और डी डे वाले दिन आपको तकलीफ होगी।
ब्राइडल लुक और लहंगे में एक कॉर्डिनेशन हो
अमूमन इन बातों पर भी हमारा ख्याल नहीं जाता है कि ब्राइडल लुक और लहंगे में भी एक कॉर्डिनेशन होना चाहिए, क्योंकि जब तक वह नहीं होगा आपका लुक निखर कर सामने नहीं आएगा, इसलिए मेकअप तय करते हुए अपने पूरे लुक को और कॉर्डिनेशन का ध्यान रखें। तभी आपके लिए सबकुछ डी डे पर बेहतर तरीके से नजर आएगा।
आपके लिए बेस्ट संवारें
यह बेहद जरूरी है कि आपको अपने चेहरे के बेस्ट फीचर्स के बारे में पता हो, जैसे किसी की आंखें, तो किसी के लिप्स के फीचर्स होते हैं, ऐसे में उन्हें जब और अधिक इनहांस किया जाएगा, तो आपके लिए वह पूरा लुक बेहद खास हो जायेगा तो बेहतर है कि आप इन बातों का ख्याल रखते हुए मेकअप चुनें।