साल 2024 की शुरुआत जल्दी होने वाली है, ऐसे में हर तरफ बस इस बात की चर्चा है कि क्या नए होने वाला है, लेकिन हम आपको कुछ ऐसे मेकअप ट्रेंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हमेशा इन मेकअप इंडस्ट्री में कमाल ही करेंगे। आइए जानते हैं विस्तार से।
स्मोकी आईज
आंखों के मेकअप की बात करें, तो स्मोकी आईज हमेशा कमाल ही लगते हैं, यह एक ऐसा ट्रेंड है, जो लम्बे समय से ट्रेंड में ही है, संगीत नाइट के दौरान भी सबकी पहली चाहत स्मोकी आईज ही बन गई है, विंग्ड आईलाइनर के साथ स्मोकी आईज आपके कॉकटेल लुक के साथ फिट बैठते हैं। आप क्लासी आईलाइनर लुक के साथ भी स्मोकी आई मेकअप कर सकती हैं। स्मोकी आई मेकअप हमेशा ही ट्रेंड करने वाले हैं। 2024 में भी यह पसंदीदा रहेंगे।
न्यूड लिपस्टिक
रेड आउटफिट के साथ आजकल न्यूड लिपस्टिक शेड खूब पसंद किये जा रहे हैं, ऐसे में 2024 में भी यह लड़कियों को खूब पसंद आने वाले हैं, क्योंकि न्यूड लिपस्टिक हर लिहाज से कमाल ही लगते हैं और न्यूड लिपस्टिक ट्रेंड कभी भी पुराना नहीं होने वाला है और सभी बेहद प्यार से इसे इस्तेमाल करने वाले हैं।
ग्राफिक आई लाइनर
अगर आपको ग्राफिक आई लाइनर पसंद है, तो ग्राफिक आईलाइनर के साथ वे जरूर एक्सपेरिमेंट्स करने के बारे में सोचेंगी, क्योंकि ग्राफिक आई लाइनर आपके पूरे चेहरे को एक अलग ही रूप देगा, एक अलग ही लुक देगा। ग्राफिक आई लाइनर फंकी लुक्स के लिए काफी अच्छे लगते हैं।
एलिट स्टाइल
एलिट लुक वाले स्टाइल भी काफी लोकप्रिय हो चुके हैं और स्टाइलिश अंदाज की बात करें, तो अब एलिट स्टाइल में एकदम मिनिमल मेकअप लुक को भी फूल मार्क्स मिल चुके हैं और एक बार फिर से यह अंदाज लोगों पर हावी होने वाला है। 2024 भी इनका लु
क कमाल ही करने वाला है।
कलर्ड आईलाइनर और हाई लाइटर
कलर्ड आईलाइनर भी फिर से ट्रेंड में रहेंगे, खासतौर से बात अगर हर दिन ऑफिस जाने की हो और आपको खुद को एलिगेंट भी दर्शाना हो, तो कलर्ड आई लाइनर फिर से ट्रेंड करेंगे और हाई लाइटर के रूप में भी यह कमाल करने वाले हैं, इसलिए फिर से अच्छे शेड्स में हाई लाइटर ट्रेंड में रहेंगे। साथ ही शिमरी आई शैडो भी काफी कमाल लगने वाले हैं।