बालों की बेहतर बनाने के लिए कई जड़ी-बूटियां अच्छी होती हैं, जो वर्षों से इस्तेमाल की जा रही हैं, इसलिए जरूरी है कि कुछ जड़ी-बूटियां का इस्तेमाल हम नियमित रूप से करें, तो हमारे बाल हमेशा ही बेहतरीन रहेंगे। तो आइए ऐसी पांच जड़ी-बूटियों के बारे में जानें।
भृंगराज
भृंगराज का इस्तेमाल होता है मुख्य रूप से जड़ी-बूटी के रूप में बालों के लिए। यह बालों के लिए काफी अच्छा होता है। इसका इस्तेमाल बालों में शैम्पू के लिए किया जाता है। यह बालों को मजबूती देते हैं। साथ ही अगर बालों में आपको सफेद बाल होने की परेशानी या झड़ने की परेशानी आ रही है, तब भी आपको इसे लगाना ही चाहिए। इसके इस्तेमाल से रूखे बालों की परेशानी खत्म हो जाती है।
मोरिंगा
मोरिंगा बालों के विकास के लिए काफी अच्छी आयुर्वेदिक जड़ी बूटी होती है, इसमें प्रोटीन, विटामिन ए, बीटा कैरोटीन और अमीनो एसिड काफी अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं, अगर आप अपने बालों की ग्रोथ को बढ़ाना चाहती हैं, तो मोरिंग जड़ी-बूटी का इस्तेमाल कर सकती हैं, यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ावा देता है। साथ ही हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाता है। बालों को बढ़ने में मदद करता है।
शिकाकाई
यह बालों के ग्रोथ के लिए अच्छा है, क्योंकि इसमें विटामिन ए, सी और कई तरह के एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, शिकाकाई फ्री रेडिकल्स की वजह से बालों को होने वाले नुकसान से बचा सकता है और शिकाकाई का इस्तेमाल बालों की सफाई के लिए किया जाता है, इसलिए यह शैम्पू बनाने में भी इस्तेमाल होता है।
रोजमेरी
रोजमेरी का तेल बालों को पौष्टिकता देता है, जिसकी वजह से बाल अच्छी तरह से बढ़ पाते हैं। रोजमेरी में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो बालों में खुजली नहीं होने देते हैं, यह फ्लेकिंग जैसी समस्याओं से भी निजात पाने के लिए अच्छा होता है। इसलिए यह बालों की परेशानियों को दूर करके बालों का विकास करता है।
जटामांसी
जटामांसी एंटी इंफ्लेमटरी गुणों और रोगाणुरोधी गुणों वाला एक छोटा सा पौधा है, जो रूसी को कम करता है, बालों के झड़ने को रोकता है, बालों को विकास को बढ़ावा देता है। यह बालों को मुलायम भी बना देता है। आप नियमित रूप से इसके तेल से अपने स्कैल्प में मालिश कर सकती हैं।