शादी के दिन करीब आते ही दुल्हन को फिक्र होती है अपने आउटफिट्स, ज्वेलरी और मेकअप की. आखिर सब कुछ परफेक्ट चाहिए न. तो शॉपिंग पर जाने से पहले क्या खरीदना है और क्या नहीं, इसकी लिस्ट पर काम कर लिया जाए, तो थोड़ी आसानी हो जाती है. अब आउटफिट्स और ज्वेलरी तो आपने तैयार कर ली होगी. लेकिन क्या आपने सोचा है कि आपकी वैनिटी कैसी होगी. एक-एक सामान सोच-समझकर रखना होगा ताकि जरूरत की कोई चीज न छूट जाए.
यदि आप अब तक नहीं सोच पाई हैं, तो फिक्र की कोई बात नहीं है, क्योंकि आपकी वैनिटी तैयार करने में हम आपके साथ हैं. शुरुआत से लेकर अंत तक मेकअप में आपकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, हमने एक लिस्ट तैयार की है. आइए, जानते हैं कौन-कौन सी हैं वे चीज़ें.
प्री प्रिपरेशन
मेकअप करने से पहले कुछ ऐसी चीज़ें है, जिनकी आपको जरूरत होती है, जैसे फेस वॉश, मेकअप क्लींज़र, मॉइश्चराइज़र और एक प्राइमर की. प्राइमर खरीदते समय ध्यान रखें कि यह आपकी स्किन टाइप के अनुसार ही हो. इसी तरह आई मेकअप के लिए आपको जरूरत होगी एक आई प्राइमर की और लिप के लिए लिप बाम या लिप प्राइमर की. इसलिए, इन सभी चीजों को अपनी वैनिटी में जरूर शामिल करें.
मेकअप बेस
स्किन एक कैनवास की तरह होती है, जिस पर हम मेकअप के जरिए एक फ्लॉलेस बेस तैयार करते हैं. इसके लिए जरूरी है सही फाउंडेशन और कंसीलर की. चेहरे के दाग-धब्बों, डार्क सर्कल्स व पिगमेंटेशन को छुपाने के लिए अपनी स्किन टोन के अनुसार फाउंडेशन, कंसीलर व फाउंडेशन खरीदें.
आई मेकअप
आई मेकअप के लिए आप आई प्राइमर तो पहले ही ले चुकी हैं, अब बारी है आई शैडो पैलेट की. इसके लिए आप एक ऐसा पैलेट चुनें, जिसमें कोरल, न्यूड, पिंक और मोव शेड्स हों. इसके साथ खरीदें आई लाइनर. इसमें भी आपके पास कई ऑप्शन्स हैं, जैसे- ब्लैक, ब्लू और ऑलिव ग्रीन. इसके अलावा एक काजल पेंसिल, आई ब्रो करेक्शन और मस्कारा आपकी जरूरत है. मस्कारा में आप ब्लैक या ट्रांसपेरेंट, अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकती हैं.
ब्लशर, ब्रॉन्ज़र और हाईलाइटर
अपने चीक बोन्स को उभारने के लिए खरीदें एक ब्लशर. आप पिंक और पीच दोनों शेड्स खरीदें, जो आपके स्किन टोन को और निखार देंगे. इसी तरह चेहरे पर सन शाइन इफेक्ट के लिए एक ब्रॉन्ज़र खरीदें. ध्यान रखें कि ब्रॉन्ज़र मैट शेड्स में होने चाहिए, शाइनी नहीं. चेहरे के फीचर्स को उभारने के लिए हाईलाइटर जरूरी है. इसे अपनी वैनिटी में जरूर शामिल करें.
लिप कलर
अब बारी है लिप्स की. इसके लिए कुछ ऐसे शेड्स चुनें, जो आपके ज्यादातर आउटफिट्स के साथ मैच हो सके. इसके लिए आप कोरल, पिंक, मोव, ब्रिक रेड, मोहगनी और पीच शेड्स को जरूर शामिल करें.
मेकअप फिक्सर
मेकअप करने के बाद जरूरत है मेकअप फिक्सर या सेटिंग स्प्रे की, जिससे आपका मेकअप सेट हो जाए और घंटों तक टिका रहे. एक अच्छे ब्रांड का मेकअप फिक्सर खरीदें.
नेल पेंट
नेल पेंट्स के बगैर आपका शृंगार अधूरा है. आप अपने आउटफिट्स से मैच करते हुए शेड्स चुन सकती हैं. पिंक, रेड, पीच और न्यूड शेड्स जरूर रखें. आप चाहें तो जेल नेल पेंट ट्राय कर सकती हैं. स्टिक-ऑन नेल्स के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.
मेकअप रिमूवर
यह तो आप जानते ही होंगे कि स्किन की सेहत के लिए जरूरी है कि सोते समय स्किन साफ रहे, ताकि वह सांस ले सके. तो एक मेकअप रिमूवर लेना न भूलें. मेकअप रिमूवर ऑयल बेस्ड और वॉटर बेस्ड, दोनों मार्केट में उपलब्ध हैं. आप अपनी जरूरत के अनुसार चुनें.