सावन सजने-संवरने का मौसम होता है, ऐसे में आइए जानें सावन का मेकअप करते हुए आपको किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
ग्रीन रंग को हाइलाइट
आपको एक बात का खास ख्याल रखना है कि सावन का महीना क्योंकि सजने-संवरने का मौसम होता है, इसलिए ग्रीन रंग को हाइलाइट करना जरूरी है, क्योंकि इसे हरियाली का ही त्यौहार माना जाता है। ऐसे में आप याद रखें कि जो भी मेकअप करें, उसमें ग्रीन रंग को हाइलाइट करने की कोशिश करें, फिर चाहे वह जिस भी रूप में हो।
आई पेंसिल की जगह आई जेल
सावन का महीना, क्योंकि बारिश का महीना होता है, तो आपको इस बात का खास ख्याल रखें कि आई पेंसिल हो सकता है कि आंखों से निकल जाये, ऐसे में आपके लिए आई जेल सबसे अच्छा तरीका होगा कि उसका इस्तेमाल करें। और वॉटर प्रूफ जेल हो, इस बात का तो आपको सबसे पहले ख्याल रखना है कि वह पानी में धुल न जाए, इसलिए अच्छी क्वालिटी का जेल ही उपयोग करें।
प्राइमर लगाना न भूलें
एक अच्छा प्राइमर लगाना कभी भी भूलना नहीं चाहिए। चूंकि मौसम बारिश का है, तो आपको प्राइमर लगाना ही होगा, नहीं तो आपका मेकअप लंबे समय तक टिकेगा नहीं, इसलिए प्राइमर चुनते वक्त भी ध्यान दें कि यह बिल्कुल अच्छा और वॉटर प्रूफ ही हो और आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। इसके बाद ही आगे का काम शुरू करें।
बर्फ का इस्तेमाल जरूर करें
आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि आप बर्फ का इस्तेमाल जरूर करें, क्योंकि जब आप मेकअप से पहले चेहरे पर आइस क्यूब को स्किन पर रब करती हैं, तो आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है। तो बर्फ का ध्यान जरूर रखें कि आपको उसे चेहरे पर लगाना ही है।
ब्राउन मेकअप
बारिश या सावन महीने के लिए आपके लिए ब्राउन मेकअप करना सबसे अच्छा होता है। ये लुक दिन के लिए काफी परफेक्ट होता है। बारिश के महीने में खासतौर से यह लुक कमाल देता है। इसके अलावा, न्यूड मेकअप भी मौसम के अनुसार अच्छा हो जायेगा। न्यूड मेकअप लुक की यह खूबी होती है कि यह साड़ी, जो कि सावन में पहनना हम काफी पसंद करते हैं, उसमें काफी फिट बैठता है।