यदि आप चाहती हैं कि आप हर जगह परफेक्ट दिखें, तो इसके लिए जरूरी है कि आपका लुक परफेक्ट हो, फिर चाहे बात मेकअप और आउटफिट की हो या हेयरस्टाइल की. यूं ही किसी की देखा-देखी, कोई भी हेयरस्टाइल जो आपको अच्छी लगे, उसे बना लेने से जरूरी नहीं कि वह आप पर भी उतनी ही जँचे. इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने चेहरे के आकार के अनुसार चुनें हेयरस्टाइल. कैसे? ये हम आपको बताते हैं. इसके बारे में जानने के लिए हमने बात की हेयर आर्टिस्ट गुरमीत चोपड़ा से. उनसे बात-चीत के आधार पर पेश है ये लेख.
गोल चेहरा (राउंड फेस)
यदि आपके चेहरे का आकार गोल है, तो आप पर हर तरह का हेयरस्टाइल जँचेगा. हम आपको सलाह देंगे, बालों को कर्ल करने की. कर्ल्स यूं भी सेफ ऑप्शन है, क्योंकि यह हर तरह के चेहरे के आकार पर जँचते हैं. आप साइड की मांग निकाल कर बालों को वेव्ज़ में स्टाइल कर सकती हैं. इसके अलावा आप एक साइड में मेसी ब्रेड यानी चोटी बना सकती हैं, इससे आपका चेहरा थोड़ा लंबा लगेगा. इसी तरह आप पर मेसी बन भी अच्छा लगेगा. बस, इसे बनाने के बाद चेहरे के दोनों ओर से थोड़ी लटें बाहर निकाल लें. आप चाहें तो हाई बन्स, टॉप नॉट्स आदि भी ट्राय कर सकती हैं. पार्टिंग करते समय ध्यान रहे कि आप बीच की पार्टिंग करें.
अंडाकार चेहरा (ओवल फेस)
अंडाकार चेहरे वाली महिलाओं को जरूरत है, ऐसे हेयरस्टाइल की, जिससे उनका चेहरा थोड़ा गोल दिखे. अपने चेहरे के फीचर्स को उभारने के लिए आप अपने बालों में सॉफ्ट कर्ल्स कर सकती हैं. नेचुरल वेव्ज़ भी आप पर अच्छे लगेंगे. आप पर साइड बैंग्स अच्छे लगेंगे, यानी माथे पर आगे की ओर, एक साइड में बालों को रखें. इसके अलावा आप पर साइड बन भी अच्छा लगेगा. बेहतर होगा कि आप सेंटर पार्टिशन की जगह साइड पार्टिंग करें. यदि आपके बाल लंबे हैं ,तो आप लूज़ चोटी और ब्रेडेड बन यानी चोटी से बना जूड़ा भी ट्राय कर सकती हैं.
हार्ट शेप
आपका चेहरा हार्ट शेप है, यानी चेहरे का ऊपरी हिस्सा चौड़ा और चिन तक आते-आते संकरा होता चला जाता है. ऐसे लोगों पर स्लीक्ड बैक हाई पोनीटेल या टॉप नॉट हेयरस्टाइल्स अच्छे लगेंगे. अपने चेहरे के फ़ीचर्स को उभारने के लिए हाई बन बनाएं. इसके अलावा लेयर्ड हेयर स्टाइल भी ऐसे फेस शेप पर काफी अच्छा है. आप पर हल्की साइड पार्टिंग अच्छी लगेगी, यानी बीच की मांग से थोड़ा हटकर दाएं या बाएं पार्टिंग करें.
लंबा चेहरा (लॉन्ग फेस)
आपको ऐसे हेयरस्टाइल से बचना चाहिए, जिससे आपका चेहरा और लंबा लगे. बेहतर होगा कि आप क्राउन पर वॉल्यूम बढ़ाने वाले हेयरस्टाइल न बनाएं. इसकी जगह ऐसा हेयरस्टाइल बनाएं, जिसमें माथे पर फ्रिज़ आते हों. बालों को खुला रखना चाहते हैँ, तो लेयर्ड और वेवी हेयर्स आप पर अच्छे लगेंगे. आप बैंग्स ट्राय करें, जिससे थोड़ा माथा कवर हो जाए और चेहरे की लंबाई कम लगे. बैंग्स के साथ स्ट्रेट, कर्ली या वेव्ज़ अच्छे लगेंगे. आप पोनीटेल या जुड़ा बना सकती हैं, लेकिन फेस को फ्रेम करने के लिए साइड से थोड़ी लटें बाहर निकाल लें.
चौकोर (स्क्वेयर शेप)
चौकोर चेहरे वाले लोगों की जॉलाइन बहुत शार्प होती है, जो इनके चेहरे को और भी आकर्षक बनाता है. आप पर ब्लंट बैंग्स, शॉर्ट बॉब्स या फिर सॉफ़्ट विस्पी बैंग्स अच्छे लगेंगे. आप फ्रिंज वाले हेयरस्टाइल्स ट्राय कर सकती हैं, इससे आपकी जॉ लाइन थोड़ी हल्की नज़र आएगी. हम आपको सलाह देंगे कि आप मिड-पार्टिंग की बजाय साइड पार्टिंग रखें, ताकि चेहरा बैलेंस्ड नज़र आए. चाहें तो साइड पार्टिंग के साथ हल्के फ्रिंज रखें.