मानसून में ऑफिस जाने या फिर ट्रेवल के दौरान सबसे बड़ी परेशानी इस बात की होती है कि कौन से जरूरी सावधानी मेकअप को लेकर ध्यान में रखी जानी चाहिए। बाजार में कई तरह के वॉटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट मौजूद हैं, लेकिन कई बार वॉटरप्रूफ मेकअप पर भी बारिश की बूंदें पानी फेर देती हैं। ऐसे में कुछ जरूरी टिप्स को ध्यान में रखते हुए आप मानसून में अपने मेकअप का ध्यान पहले से बेहतर रख सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
करें वॉटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल
बारिश की शुरुआत होने से पहले आप अपने मेकअप वैनिटी को पूरी तरह से बदल लें। देखा जाए, तो अक्सर महिलाएं वॉटरप्रूफ मेकअप का ही अधिक इस्तेमाल करती हैं लेकिन बारिश के दौरान एक बार जरूर नजर घूमा लें कि आपके रूटीन मेकअप में वॉटरप्रूफ मेकअप मौजूद है या नहीं। खासकर लिपस्टिक, काजल और ऑय लायनर के वॉटरप्रूफ होने पर जरूर गौर फरमाएं।
मैट लिपस्टिक आएगी काम
बारिश के मौसम में क्रीमी लिपस्टिक लगाने से बचें। ग्लॉसी और क्रीमी लिपस्टिक को अपने मेकअप कलेक्शन से अलग हटाकर रख दें। बारिश के मौसम में मैट या फिर क्रेयॉन लिपस्टिक का सबसे अधिक उपयोग करें। मैट लिपस्टिक बारिश के मौसम में आपके पूरे लुक में निखार देगी। मानसून में लिपस्टिक का शेड भी हल्का चुनें। आप चाहें तो मैट लिपस्टिक के दो कोट लगा सकती हैं। इससे लिपस्टिक अधिक देर तक टिकी रहेगी। अगर आपको मैट लिपस्टिक पर ग्लासी लुक चाहिए तो, लिप ग्लॉस का इस्तेमाल मैट लिपस्टिक के ऊपर करें।
फेस पाउडर का इस्तेमाल करें
आंखों का मेकअप
आंखों का मेकअप बारिश के लिए सबसे अधिक महत्व रखता है। बारिश में आई मेकअप करना सबसे मुश्किल का काम होता है। वाॅटर प्रूफ आई लाइनर के साथ आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करने से बचें। बारिश में आप कितना भी वाटरप्रूफ काजल क्यों न इस्तेमाल करें, काजल के फैलने का डर बना रहता है। इसलिए बारिश में अपने आंखों को काजल से दूर रखें। आइब्रो की थ्रेडिंग जरूर करवाएं, इससे आपकी आंखों के ब्रोज शार्प और शेप में दिखाई देंगे। क्रीम की जगह पर आईशैडो पाउडर का इस्तेमाल करें।
चेहरे के लिए
बारिश में लाइट मेकअप का इस्तेमाल अपने चेहरे पर भी करें। अपने स्किन टोन से लाइट शेड का फाउंडेशन न लगाएं। इससे चेहरे पर मास्क जैसा लुक दिखाई देगा। जरूरी है कि स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन लगाएं। ऑयली फाउंडेशन, हेवी मॉइश्चराइजिंग क्रीम, क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें। अगर हो सके तो फेस पाउडर का इस्तेमाल करें। कई ऐसे फेस पाउडर मार्केट में मौजूद हैं, जो कि आपके फेस को फाउंडेशन जैसा लुक देते हैं।