आपको इन बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है कि आपकी त्वचा के लिए कौन से कॉस्मेटिक्स अच्छे होंगे, कौन से नहीं, क्योंकि अगर आप कोई गलत प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं, तो आपकी त्वचा बेहतर होने की बजाय और अधिक बुरी हालत में हो सकती है। इसलिए आपके पास एक गाइड होनी ही चाहिए कि आपको कौन से कॉस्मेटिक्स इस्तेमाल करने चाहिए, कौन से नहीं।
हानिकारक केमिकल्स से दूर रहें
एक बात का खास ख्याल रखना इसलिए भी जरूरी है कि क्या लगाने से पहले यह जान लें कि क्या नहीं लगाना है, जैसे पैराबेन्स, पेट्रो कमिक्स, लीड, मर्करी और ऐसे कई केमिकल्स हैं, जो स्किन के लिए अच्छी नहीं होती है। इसलिए यह स्किन को परेशान ही करेगी, साथ ही यह तत्व आपको कई तरह की बीमारियां भी दे देंगी, इसलिए केमिकल्स का इस्तेमाल और उनके बारे में, उनकी मात्रा के बारे में सबकुछ पढ़ लेना चाहिए।
इस बात का भी ख्याल रखें कि वैसे प्रोडक्ट्स या ब्रांड वो जरूरत से ज्यादा प्रोडक्ट्स के बारे में लिखते हैं, वैसे प्रोडक्ट्स काफी कन्फ्यूज करते हैं, तो ऐसे प्रोडक्ट्स आपकी स्किन के लिए बेस्ट होंगे या नहीं होंगे, यह पता नहीं होता है, इसलिए जरूरी है कि इस बात का ख्याल रखा जाए।
आपकी स्किन टाइप भी बदलती है
एक बात का और ख्याल रखना जरूरी है कि आपकी स्किन काफी डायमेनिक होती है, कई बार वो रूप बदल सकती है, ताउम्र आपकी स्किन एक जैसी नहीं हो सकती है, क्योंकि एक उम्र के बाद कई हार्मोनल बदलाव भी आते हैं, इसके अलावा, फिर आपको इन बातों का भी ख्याल रखना पड़ता है कि आप किस तरह के पर्यावरण में हैं, किस शहर में हैं और वहां का वातावरण कैसा है, मौसम कैसा है। इन बातों का ख्याल रख कर ही प्रोडक्ट खरीदें।
सेंसिटिव स्किन को लेकर रहें अलर्ट
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो आपको सबसे अधिक अलर्ट रहने की जरूरत होनी चाहिए, क्योंकि कौन सा प्रोडक्ट हानिकारक साबित हो जायेगा, इसके बारे में जानकारी नहीं होती है, इसलिए बहुत सोच समझ कर, नॉन एलर्जेनिक वाले प्रोडक्ट्स ही इस्तेमाल करें, जो हर तरह की स्किन के लिए बेहतर हों।
नेचुरल कॉस्मेटिक्स
प्राकृतिक कॉस्मेटिक हमेशा ही आपकी त्वचा के लिए बेहतर होते हैं, ऐसे में उत्पाद खरीदने से पहले आपको इन बातों का ख्याल रखना चाहिए कि याद रखें कि किस कॉस्मेटिक्स का आपकी त्वचा पर क्या परिणाम होगा, यह आपकी अपनी प्राकृतिक त्वचा पर बहुत अधिक निर्भर करता है। यही वजह है कि आपकी त्वचा के लिए अच्छा आहार खाना बेहद जरूरी है, इसलिए बेहतर खाना खाना भी बेहद जरूरी है। इसके अलावा, आपको इन बातों का भी ख्याल रखना चाहिए कि आप एक हेल्दी वाइल्ड फेस वॉश का उपयोग जरूर करें, इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि यह एक प्राकृतिक घटक( कम्पोनेंट) होता है, जो हर प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है और त्वचा को चमकदार और निखार से भरपूर बनाता है। इसके अलावा, इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है कि ऐसे नेचुरल कॉस्मेटिक्स इस्तेमाल किये जाएं, जो त्वचा को पर्याप्त पोषण देता हो। अगर इस बारे में विस्तार से बातचीत की जाए, तो न्यूट्रीग्लो कॉस्मेटिक्स प्राकृतिक उत्पाद काफी बेहतर होते हैं और उन्हें ऑनलाइन सर्च करने के बारे में सोचा जाना चाहिए। आपको कभी भी कॉस्मेटिक्स खरीदते हुए इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि एक अच्छा मॉइस्चराइजर कभी मिस न हो, वह आपकी अच्छी त्वचा के लिए हमेशा ही बेहद जरूरी होती है, तो एक अच्छे मॉइस्चराइजर में भी आपको निवेश करना ही चाहिए।
अपनी स्किन टोन को पहचानिए
आपकी खरीदारी अच्छी रहे, इसके लिए बेहद जरूरी है कि आपको अपनी त्वचा के प्राकृतिक रंग या टोन के बारे में पूरी जानकारी होनी जरूरी होती है, क्योंकि आपकी त्वचा के टाइप और टोन के लिए सही फाउंडेशन और कंसीलर कौन सा होगा, वह इस बात पर बहुत अधिक निर्भर करता है, क्योंकि सही चीजें रहेंगी, तभी आपकी त्वचा को वह सूट करेगा। याद रखें, एक विशेष ब्रांड का कॉस्मेटिक उत्पाद आपकी त्वचा के प्रकार के लिए उपयुक्त हो सकता है, लेकिन यह आपकी त्वचा की टोन से मेल नहीं खा सकता है।
एक बात का आपको खास ख्याल रखना जरूरी है कि आपको ऐसा मेकअप उत्पाद खरीदने से बचना चाहिए, जो आपकी त्वचा के रंग के लिए हल्का या एक शेड गहरा हो। कई लोगों की यह आदत होती है कि वह फाउंडेशन को अपनी कलाई पर लगा कर टेस्ट करते हैं, जिसे पैच टेस्ट कहते हैं, लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि ऐसा करना सही नहीं है, इसकी वजह यही है कि कई बार आपका चेहरा भी टैन रहता है, इससे आपको सही फाउंडेशन के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती है। इसका सीधा तरीका यह है कि अगर आपका गर्दन और चेहरा एक टोन का है, तो आपको अपने चेहरे के साइड वाले हिस्से या फिर चीक पर इसे ट्राई करना चाहिए, अगर आपका फोरहेड आपकी चीक्स से अधिक टैन है, तो भी आपको इसे फोरहेड पर ट्राई करना चाहिए। अगर आपकी फोरहेड पर फॉउंडेशन अच्छे से ब्लेंड कर जाए, तो समझ लीजिए कि वह फॉउंडेशन आपके लिए ही है।
स्किन टाइप को समझें
अगर आपकी स्किन या त्वचा ड्राई है, तो आपको मॉइस्चराइजर से भरपूर या हाइड्रेटिंग फॉर्मूला वाला फॉउंडेशन इस्तेमाल करना चाहिए या फिर आपकी स्किन एक्ने प्रोन हों, तो आपको मैट या वेलवेट फिनिश वाला इस्तेमाल करना चाहिए, अगर आपकी त्वचा सामान्य या नार्मल हो, तो आपको फोटो फिनिश फॉउण्डेशन्स का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि वह हर तरह के स्किन टाइप के लिए अच्छे होते हैं। इस बात का भी ख्याल रखना जरूरी है कि अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आपको पोर मिनिमाइजर या प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए, जो कि ऑयल को कम करे।
ऑनलाइन फॉउंडेशन खरीदने से बचें
एक्सपर्ट का मानना है कि ऑनलाइन कॉस्मेटिक्स खरीदने से बचना ही बेहतर होता है, क्योंकि कई बार आपको सही कॉस्मेटिक मिल जाए, यह जरूरी नहीं है, कई बार आपको कंफ्यूजन भी होता है, इसलिए इस बात का ध्यान रखें, सिर्फ वक्त बिताने के चक्कर में अगर आप ऐसा कर रही हैं, तो आप इस बात का ख्याल रखें कि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए।
स्किन कॉस्मेटिक्स को अपने मुताबिक चुनें
आपकी स्किन कैसी होगी, उसके लिए आपको जानना जरूरी है कि आप क्या खा रही हैं, कई बार ऐसा होता है कि जो केमिकल आपकी स्किन के साथ कॉन्टेक्ट में आते हैं, वे आपकी ब्लड शेल्स में भी चले जाते हैं, और यह कई बार टॉक्सिक भी हो जाते हैं, जिसकी वजह से आपको कैंसर जैसी बीमारियों की भी परेशानी हो सकती है।
क्या-क्या तत्व हैं, उसके बारे में अच्छे से पढ़ें
कोई भी कॉस्मेटिक्स खरीदने के पहले सबसे पहले आपको उसके प्रोडक्ट पर जो भी तत्व लिखे हैं और कितनी मात्रा लिखी है, इन सबके बारे में पूरी जानकारी रखनी चाहिए। कई बार प्रीसर्वेटिव और फ्रेग्नेंस भी आपकी स्किन के साथ सही नहीं जायेगी, इसलिए यह जरूरी है। कई बार स्किन पर एलर्जी भी हो सकती है, इसलिए जरूरी है कि आपको अच्छे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के लिए इसके बारे में जानना चाहिए।
क्लींजर खरीदें, तो ध्यान रखें
ड्राई क्लींजर और हानिकारक क्लींजर अच्छे नहीं होते हैं और साथ ही ग्रीसी क्लींजर्स भी अच्छे नहीं होते हैं, इसलिए कोशिश करें कि वॉटर सोलेबल क्लींजर स्किन के लिए बेस्ट होते हैं। इसके अलावा, आई शैडो के रूप में क्रीमी आईशैडो या मस्कारा नहीं लगाना चाहिए, तो वहीं लिप पेंसिल्स का इस्तेमाल भी क्रीमी रूप में ही करना चाहिए।
क्वालिटी मेकअप में निवेश करें
क्वालिटी मेकअप बेहद जरूरी चीज है, इसलिए इसमें निवेश करना ही चाहिए, जो सस्ते मेकअप प्रोडक्ट्स होते हैं, वह स्किन पर केकी बन जाते हैं और अच्छे से ब्लेंड नहीं होते हैं और आपके चेहरे को प्लास्टिक लुक देते हैं, इसलिए अच्छे मेकअप प्रोडक्ट्स ही चेहरे पर लगाए जाने चाहिए।