हाइजीन बनाये रखने के लिए आप हर थोड़ी देर में अपने हाथ धो रहे हैं। मेकअप करने से पहले और इसे हटाने के बाद, आप अपने चेहरे को बहुत अच्छी तरह से धोते हैं। लेकिन, अगले ही दिन वही मेकअप टूल्स को इस्तेमाल करके आप अपना मेकअप कर लेती हैं और यहां आपको हाइजीन का बिल्कुल खयाल नहीं आता? क्या आप अपने मेकअप टूल्स की देखभाल करती भी हैं? मेकअप आर्टिस्ट संध्या गुप्ता ने हमसे बात करते हुए पहली बात यही कही कि, आपके मेकअप ब्रश, मस्कारा वैंड और लिपस्टिक एप्लीकेटर कीटाणुओं से भरे होते हैं, इसलिए इन्फेक्शन, मुंहासों या जलन को रोकने के लिए उन्हें जितना संभव हो उतना साफ रखना हमेशा अत्यंत महत्वपूर्ण है। अब कोविड के बाद तो हाइजीन सभी की प्राथमिकता बन गई है। यहां जानिए मेकअप एक्सपर्ट संध्या से कि कैसे आप भी अपने ब्यूटी टूल्स को साफ रख सकती हैं।
ब्रश और स्पंज
मेकअप आर्टिस्ट संध्या गुप्ता कहती हैं, ''जब आप एक बार किसी टूल अल्कोहल से धोते हैं, तो आप बैक्टीरिया को कम कर सकते हैंलेकिन ऐसे में आप टूल पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ब्रश को सप्ताह में एक बार धोने की जरूरत होती है। मैं अपने सभी ब्रश धोने के लिए शैम्पू का उपयोग करती हूं और फिर उन्हें सुरक्षित रूप से स्टोर करने से पहले सुखा लेती हूं। यह बेहद जरूरी है क्यूंकि अगर आपने इन्हें साफ नहीं किया तो कुछ समय बाद प्रोडक्ट इनमें जमा हो जाएगा और यह खराब हो जाएंगे। साफ ब्रशों को 70-99 प्रतिशत अल्कोहल के घोल में घुमाएं और सूखने दें। इसी के साथ अपने किट या कंटेनर को भी वाइप्स से साफ करना न भूलें।"
लिपस्टिक
संध्या कहती हैं, "लिपस्टिक के लिए, टिप पर 70 प्रतिशत अल्कोहल स्प्रे करें और हर बार जब आप इसका इस्तेमाल करें तो इसे एक साफ टिश्यू से पोंछ दें। होंठ के लाइनर के लिए जिस पेंसिल का इस्तेमाल कर रही हैं, उसे भी शार्पन करते रहना जरूरी है। खासकर तब, जब आप इसे किसी के साथ शेयर कर रही हों।
पैलेट का करें इस्तेमाल
संध्या ने एक बेहतरीन टिप देते हुए कहा, “मेकअप को सीधे प्रोडक्ट से न लें। यह एक मेकअप हाइजीन टिप है जिसे हर मेकअप आर्टिस्ट को फॉलो करना चाहिए। कभी भी प्रोडक्ट को सीधे कंटेनर से न उठाकर सीधे अपने कस्टमर पर न लगाएं। एक अलग स्पैटुला या ब्रश रखें और मेकअप पैलेट पर प्रोडक्ट की आवश्यक मात्रा निकालें। फिर इसे अलग-अलग मेकअप ऐप्लिकेटर से अपने क्लाइंट पर लगाएं। यह क्रॉस-इंफेक्शन को रोकेगा और सभी प्रोडक्ट की स्वच्छता को बनाये रखेगा।”
हाथों के इस्तेमाल से बचें
मेकअप टूल्स को साफ करने के लिए हाथों का इस्तेमाल करने से बचें। इस बारे में संध्या ने कहा, “यह गलती अक्सर लोग करते हैं। मेकअप किट हाइजीन टिप पे यह सबसे महत्वपूर्ण है कि आपको मेकअप टूल्स को साफ करने के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल नहीं करना है। ब्रश या ऐप्लिकेटर को साफ करने के लिए हमेशा टिश्यू या कॉटन पैड का इस्तेमाल करें। यदि मेकअप ऐप्लिकेटर को गीली सफाई की आवश्यकता है, तो गीले कपड़े, क्लीनिंग स्प्रे या गुनगुने पानी का उपयोग करें। इससे आपका मेकअप किट कीटाणु मुक्त रहेगा।”
डिस्पोजेबल टूल्स को अपनाएं
संध्या बताती हैं कि इस व्यवसाय में डिस्पोजेबल विक्लप बहुत कम है, आप प्रोडक्ट में एक ही टूल का इस्तेमाल बार-बार नहीं कर सकते हैं। आप पहले से ही क्लाइंट पर इसका उपयोग कर चुके हैं, ऐसे में आप अपनी किट को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं और आप संभावित रूप से अपने अन्य ग्राहकों तक बैक्टीरिया फैला रहे हैं। कुछ अलग प्रकार के डिस्पोजल हैं जिनका मैं हमेशा उपयोग करती हूं जैसे, मस्कारा किट और लिप वैंड, जिससे आप लीक्विड लिपस्टिक लगा सकती हैं।
अंत में संध्या ने यह भी बताया कि हर एक मेकअप प्रोडक्ट को सही तापमान पर रखा जाना चाहिए ताकि उसमें धुल न जाए। एक मेकअप आर्टिस्ट को अपने मेकअप किट के रख-रखाव के लिए एक रूटीन का पालन करना चाहिए।