सौंदर्य के नजरिए से नेल आर्ट बीते कई सालों से ट्रेंड में हैं। इसलिए त्योहार का मौसम हो या न हो, नेल आर्ट हमेशा से ही महिलाओं की पसंद रहा है। यही वजह है कि कई सारी महिलाएं ऐसी हैं, जो कि महीने या फिर तीन महीने में एक बार नेल आर्ट जरूर करवाती हैं। आज हम आपको इस लेख के जरिए ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि कैसे आप लेटेस्ट आइडियाज के जरिए पेंट और नेल आर्ट के नए तरीके से खुद के हाथों को और भी निखार सकती हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।
खूबसूरत नाखूनों के लिए डिफरेंट लुक
नाखूनों को खूबसूरत बनाने के लिए उन पर नेल पेंट लगाना हर महिला को पसंद होता है। कई सारी महिलाएं ऐसी होती हैं, जो कि नेल आर्ट डिजाइन नहीं बना पाती हैं। नेल आर्ट से अनजान होने के कारण को अलग तरीके से न दिखा पाना मुश्किल हो जाता है। इसके लिए फ्रेंच नेल आर्ट डिजाइन इन दिनों काफी लोकप्रिय हैं। सबसे पहले बात करते हैं टॉप बोटम फ्रेंच नेल आर्ट के बारे में। इस नेल आर्ट को टॉप पर बनाया जाता है। इसके लिए आप नाखूनों पर पहले ट्रांसपेरेंट नेल पेंट इसके बाद आप अपने पसंदीदा रंग से टॉप और बॉटम पर फ्रेंच स्टाइल नेल पेंट लगाएं। सबसे अंत में टॉप कोट लगाकर नेल आर्ट को सुरक्षित करें।
डबल कलर फ्रेंच नेल आर्ट
डबल रंग फ्रेंच नेल आर्ट के दौरान दो रंगों का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें सबसे अधिक डार्क और लाइट रंग के कलर को एक साथ मिलाकर नाखूनों को खूबसूरत बनाया जा सकता है। सबसे पहले नाखूनों पर पहले गाढ़ा रंग लगाएं। फिर बाद में लाइट और ब्राइट रंग के साथ नाखूनों के टिप पर लगाएं। आप इसके साथ एक ही रंग के दो शेड्स को भी अपने नेल आर्ट में शामिल कर सकती हैं। रिवर्स फ्रेंट नेल आर्ट भी काफी चलन में है। आप इस नेल आर्ट को बनाने के लिए डार्क रंग के साथ ग्लिटर नेल पेंट के साथ इस लुक को क्रिएट कर सकती हैं। ग्लिटर्स फ्रेंच नेल आर्ट में सबसे पहले ट्रांसपेरेंट नेल पेंट लगाकर अलग-अलग तरह के नेल पैंट से नाखूनों को खूबसूरत बना सकती हैं।
जानें नेल पेंट टिप्स
नेल आर्ट बनाने के लिए या फिर नेल को पेंट करने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है, लेकिन इसके साथ कई सारे ऐसे जरूरी तरीके और ट्रिक हैं, जिनके साथ आप नेल आर्ट में खुद को परफेक्ट बनाने की तरफ एक बड़ा कदम ले सकती हैं। नेल आर्ट के लिए सबसे पहला और जरूरी स्टेप यह है कि आपको नेल पैंट लगाना आना चाहिए। इसके बाद ही आप नेल आर्ट के गुण को खुद की कला में शामिल कर सकती हैं। यह ध्यान रखें कि कोई भी डिजाइन बनाने से पहले उसका बेस कोट का खास तौर पर ख्याल रखें। बेसिक कोट को हमेशा से ही अच्छी कंपनी का लगाएं। अच्छी कंपनी का रंग होने से आपके नाखून खराब नहीं होंगे और पीले नहीं पड़ेंगे। साथ ही नाखूनों का रंग भी नहीं बदलेगा। याद रखें कि बेस कोट लगाने के बाद अगली प्रक्रिया में किसी भी तरह की जल्दबाजी न करें। सबसे पहले बेस कोट को सूखने दें। जब आपको लगे कि आपका बेस कोट सूख गया है, तो उसके बाद ही नेल पेंट का दूसरा कोट लगाएं ।
मल्टी कलर डिजाइन
कई बार ऐसा होता है कि नेल आर्ट करने का मन होता है, लेकिन कोई आसान और खूबसूरत डिजाइन के लिए आइडियाज नहीं आ पाते हैं, ऐसे हालात में परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस वक्त आपके काम आएगा मल्टी कलर डिजाइन। इसे बनाने के लिए सबसे पहले नेल्स पर अपने पसंद के रंग के दो कोट्स लगाएं और जब एक के बाद एक दोनों कोट्स सूख जाएं, तो इसके बाद आप कई तरह के रंग को अपने नाखूनों पर लगा सकती हैं। इससे आपके नेल्स को पार्टी के लिए खूबसूरत और सदाबहार लुक आसानी से मिल जाएगा। इसके साथ आप एक और आसान तरीके से नेल आर्ट और पेंट कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले बेस कोट लगाएं। फिर सफेद या काले रंग से नाखूनों को कलर करें। ये करने के बाद आप अलग-अलग रंग के पेंट्स से अपने नेल्स पर डॉट्स बनाएं। इसके बाद अंत में टोप कोट से अपने नेल डिजाइन को पूरा करें। सफेद नेल पेंट्स के ऊपर डार्क रंगों का इस्तेमाल करें और वहीं काले रंगों के नेल बेस के ऊपर बीच में सीधी लाइन के बाद एक तरफ डॉट्स और दूसरी तरफ प्लेन रख सकती हैं। ये लुक भी आपके पार्टी लुक को बेहतरीन बना सकती हैं।
बड़े नाखूनों के लिए डिजाइन
सबसे मुश्किल काम तब आता है, जब बड़े नाखूनों पर नेल आर्ट या नेल पैंट्स करना पड़ता है। बड़े नाखूनों के लिए नेल आर्ट्स की डिजाइन करने में ध्यान रखने की जरूरत है। आप बड़े नाखूनों के लिए डिजाइन चुनते समय धैर्य और बारीकी से ध्यान दें। आप अपने बड़े नाखूनों के लिए कई तरह के आर्ट डिजाइन का चयन कर सकती हैं, जो कि आसान और आकर्षित दिखाई देंगे। इसके लिए सबसे पहले आप सबसे आसान नेल आर्ट का तरीका यह अपना सकती हैं कि अपने नाखूनों को अलग-अलग रंगों के साथ पेंट करें। इस तरह की डिजाइन पार्टी से लेकर शादी और त्योहार के मौके के लिए परफेक्ट दिखाई देगी। आप एक और तरीका यह अपना सकती हैं कि अपने नाखूनों को दो तरह के रंगों से रंग करने के बाद बीच में किसी भी तरह की फूल या फिर पत्ती की डिजाइन टूथ पिक की सहायता से बना सकती हैं। आप यह भी कर सकती हैं कि अपने नाखूनों को सफेद या फिर काले रंग से दो बेस कोट के साथ कलर करें और फिर थ्रेड को 3 से 4 रंगों में डिप करने के बाद अपने नाखूनों पर इसे लगा लें। आप अगर खुद के नाखूनों को नाइट पार्टी के लिए तैयार करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप मल्टी कलर बीड्स में नाखूनों को डिप कर लें और ये आपके नाखूनों में चिपक जाएगी और सूखने के बाद आप नाइट पार्टी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
शिमर डिजाइन और स्टोन वर्क नेल आर्ट
इस नेल आर्ट के लिए आपको सबसे पहले किसी भी लाइट रंग से अपने नाखूनों को पैंट कर लें और इसके बाद आप बारीक शिमर को धीरे-धीरे नाखूनों के ऊपर छिड़क दें। आप फिर ट्रांसपेरेंट नेल पेंट की सहायता से नाखूनों को अच्छी तरह से सेट कर लें। दूसरा सबसे ट्रेंड तरीका स्टोन वर्क नेल आर्ट का है। इस फैंसी नेल आर्ट को बनाने के लिए आप कोई भी सोबर यानी कि हल्के रंगों से नाखूनों को पेंट कर लें और नाखूनों में लगे हुए रंगों के सूख जाने के बाद आप ग्लू की मदद से इस पर बाजार से लाए हुए स्टोन को एक-एक करके चिपका लें। जब यह स्टोन अच्छी तरह से चिपक जाएं, तो ऊपर से ट्रांसपेरेंट नेल पैंट लगा कर इसे अच्छी तरह से सेट कर दें। ऐसा करने में आपका नेल आर्ट डिजाइन कई दिनों तक सेट रहेगा। आप किसी भी शादी या फिर बड़े इवेंट के लिए बना सकती हैं।
नेल आर्ट से जुड़ी सामग्री
अगर आप घर पर नेल आर्ट की योजना बना रही हैं, तो इसके लिए आपके पास नेल आर्ट्स से जुड़ी चीजें जरूर होनी चाहिए। सबसे पहले स्टेपल नेल पॉलिश, टॉप कोट और मैट टॉप कोट, नेल पॉलिश रिमूवर और कॉटन पैड्स, क्यूटिकस आयल, नेल रिपेयर फार्मूला, स्कॉच टेप, स्ट्रिपिंग टेप, क्यू टिप्स, टूथपिक और नेल फाइल। इन सारी चीजों के बिना आपका नेल आर्ट अधूरा है। इसलिए नेल आर्ट घर पर करने से पहले इन सारे सामानों को बाजार से जरूर लेकर आएं। किसी भी ब्यूटी शॉप पर आपको यह सारे सामान आसानी से मिल जायेंगे।
नेल आर्ट से पहले ऐसे करें नाखूनों की देखभाल
नेल आर्ट से पहले आपके लिए नाखूनों की देखभाल करना भी जरूरी है। सबसे पहले अपने नाखूनों को मॉइस्चराइज जरूर करें। अपने क्यूटिकल्स का ध्यान दें। नाखूनों पर लगे पानी को अच्छी तरह से साफ करें। नेल ब्रश से नाखूनों को साफ करें। विटामिन सी का सेवन करें, इससे नाखून मजबूत बनते हैं। अपने नाखूनों पर सप्ताह में एक या दो बार नारियल तेल से मालिश जरूर करें। नींबू के रस और जैतून के तेल से मालिश करने से भी आप अपने नाखूनों को मजबूत बना सकती हैं।