इन दिनों सोशल मीडिया पर इंडिगो लीव्स की खूब चर्चा हो रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इंडिगो लीव्स नेचुरल तरीके से बालों को काला कर देता है। आइए इसके बारे में विस्तार से बताएं।
क्या है इंडिगो लीव्स
इंडिगो के पत्ते या लीव्स एक प्राकृतिक पत्ती है और इसके पौधे आपके बालों के लिए कमाल का काम करते हैं। यह दरअसल, नील कहलाता है। इसके जो फूल होते हैं, वो बैंगनी और गुलाबी रंग के होते हैं। जिस तरह से बालों में मेहंदी लगाई जाती है, सफेद बालों को छुपाने के लिए, उसी तरह नील के भी लीव्स यानी पत्तियां होती हैं, जिसके पाउडर को बना कर लगाया जाता है, इसे डाई के रूप में भी बालों में इस्तेमाल होता है, खासतौर से केमिकल युक्त कलर का इस्तेमाल करने से अच्छा होगा कि आप कुछ नेचुरल तरीके से बालों को काला करने के तरीके अपनाएं। यह पाउडर आपको बालों में सिर्फ दो घंटे के लिए ही रखना है।
इंडिगो पाउडर लगाने का सही तरीका
आजकल बालों में आसानी से पाउडर लगाए जा रहे हैं, इसे बाजार में तैयार इंडिगो लीव्स के साथ, मेहंदी,अंडा, नमक और बाकी सारी चीजें मिला कर लगा लेना है, इंडिगो में नमक मिलाना हमेशा ही अच्छा होता है, क्योंकि इससे बालों में रंग अच्छा चढ़ता है। इसलिए यह ट्रिक तो इंडिगो लीव्स के पाउडर का इस्तेमाल करते हुए जरूर लगाएं।
इसको लगाने के लिए आपको एक बर्तन में दस से 15 मिनट के लिए पानी गर्म करें, उसको हल्का ठंडा करें, फिर ये पाउडर मिला लें, अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना लें। इसके बाद, कंघी की मदद से बालों को अच्छी तरह से सुलझा दें, फिर अपने बालों को कुछ हिस्सों में बांट लें, इससे बालों में यह डाई करना आसानी होगा। इसे बालों में दो घंटों तक रहने दें, फिर बालों को पानी से अच्छे से धो लें। इस बात का ध्यान रखें कि जिस दिन आपने यह पाउडर लगाया है, उस दिन आपको शैंपू बिल्कुल नहीं करना है, क्योंकि इसके रंग को चढ़ने में दो दिन लग ही जाते हैं, इसे लगाने से पहले बालों में ऑयल लगा लें, फिर अगले दिन अपने बालों में शैम्पू का भी इस्तेमाल करें।
मेहंदी के साथ लगाने के लिए
मेहंदी के साथ इंडिगो पाउडर बढ़िया काम करता है, इसके लिए आपको इसे मेहंदी के साथ मिला लेना है, यह मेहंदी के ऑरेंज रंग को आसानी से ब्लैक कर देता है, हालांकि सफेद बालों को काला करना इसके लिए आसानी से नहीं होता है, लेकिन मेहंदी के साथ लगाने से अच्छा कलर आता हैं। तीन चार बार के इस्तेमाल के बाद यह सफेद बालों को आसानी से काला करने में सहायक होता है। इसे लगाने के लिए मेहंदी को रात पर भिगोकर रख दें, फिर बालों में मेहंदी लगा लें, फिर पानी से धो लें, अब इंडिगो पाउडर को पानी में अच्छी तरह से मिक्स कर लें और एक पेस्ट बना लें, अब बालों में लगा लें, फिर से दो घंटे के लिए बालों को छोड़ दें। फिर पानी से धो लें, लेकिन शैम्पू दो दिनों बाद ही करें।
इंडिगो पाउडर लगाने के फायदे
इंडिगो पाउडर लगाने से इसके काफी फायदे भी होते हैं, इससे डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिल जाता है, सफ़ेदी बालों को प्राकृतिक तरीके से काला करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा, प्रदूषण से जो आपके बाल ख़राब हो जाते हैं, उसके वजह से जो बाल गंदे होते हैं, उन्हें भी साफ करता है यह पाउडर। यह बालों को काला, लम्बा, घना और चमकदार बनाता है। आप इस पाउडर में दही मिला कर भी लगा सकती हैं।
इंडिगो पाउडर लगाने से पहले की सावधानियां
इस बात का ध्यान देना जरूरी है कि आपके बाल गंदे न हों या आपके बालों पर पहले से कोई और कलर न हों, आपके बालों में तेल है, तो पहले अच्छे से शैम्पू से बालों को धो लें, इंडिगो पाउडर में कभी भी तेल न मिलाएं, इससे रंग अच्छे से नहीं चढ़ेगा। जिस दिन शैम्पू किया है, उस दिन बालों में पाउडर न लगाएं, बल्कि दो तीन दिन बाद ही लगाएं। इंडिगो लीव्स पाउडर के यूं तो कोई नुकसान नहीं, लेकिन अगर आपको इसके इस्तेमाल के बाद आपके बाल रुखे लगें, तो आप इसके साथ एलो वेरा जेल मिला कर लगा सकती हैं।