जिस रिश्ते को जोर लगा कर ‘वर्कआउट’ कराने की है कोशिश, समझ लें, वो ‘वर्क’ करेगा ही नहीं
ऐसा आपकी जिंदगी में कई बार हो सकता है कि आप जिनके साथ लंबे समय से जुड़े रहते हैं, एक रिश्ते में होते हैं, अचानक से जब बात जिंदगी भर साथ निभाने की आती है, तो आप कई बार सोचने लगते हैं कि क्या यह हमारे लिए सही होगा या नहीं, ऐसी स्थिति में कई बार आपके हाथों में कुछ नहीं होता है और आप इमोशनल होकर निर्णय ले लेते हैं, जो कि आपको नहीं करना चाहिए, क्यों? तो आइए जानें विस्तार से।
टीम Her Circle | जून 08, 2023