अपने आस-पास के लोगों को क्या अच्छा लगता है, क्या नहीं, किससे कैसे बात करनी हैं और किसे कैसे खुश रखना है, इन सभी बातों का आप पूरा ध्यान रखती होंगी। लेकिन, हर इंसान का एक रिश्ता खुद से भी होता है, इसे आपको जरूर ध्यान में रखना चाहिए। अपने आपको खुश रखने, मोटिवेट करने और अपने अंदर की उथल-पुथल को संभालने की जिम्मेदारी भी आपको खुद ही लेनी चाहिए। यहां जानिए कुछ आसान तरीके जिससे आप खुद से बना पाएंगी एक बेहतर रिश्ता।
इमोशंस पर कंट्रोल
सबसे महत्वपूर्ण और सबसे कठिन कौशल(स्किल) यही है। भावनाओं को नियंत्रित करने से आपको भावनात्मक रूप से मजबूत बनने और किसी भी स्थिति में सर्वाइव करने में मदद मिल सकती है।
पॉजिटिव एप्रोच
इस दुनिया में नेगेटिव लोगों की कमी नहीं है और न ही ऐसे लोगों की कमी है, जो आपको कुछ भी करने से पहले नेगेटिव चीजें दिखाते हैं। ऐसे में खुद के लिए पॉजिटिव अप्रोच आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। इस रवैये के साथ आप नए अवसरों और अनुभवों का पॉजिटिव एप्रोच के साथ स्वागत कर सकती हैं।
खुद को करें खुलकर प्रोत्साहित
अपने कम्फर्ट जोन के बाहर सोचने से आपको अगर कोई रोक सकता है, तो वह आप खुद है। अपने आपको प्रोत्साहित करना भी बेहद जरूरी है, अब वो भले ही आपके दिनचर्या को बिगाड़ता हो। आपको जो करना अच्छा लगता है, उसके लिए समय निकालें और खुद को प्रोत्साहित करें।
खुद को दें प्राथमिकता
घर में मौजूद कई लोग आप पर निर्भर होंगे और आप भी उनकी हर जरूरतों को पूरा करना अपनी प्राथमिकता मानती होंगी। लेकिन, ऐसे में आप खुद की जरूरतों को भूल जाती हैं। किसी और से उम्मीद न करते हुए कभी-कभी खुद की जरूरतों को भी प्राथमिकता देनी चाहिए।
गलतियों से सीखें
गलतियां आपको एक बेहतर इंसान बनाती हैं लेकिन, यह तब होता है, जब आप अपनी गलतियों से सीखती हैं। आपकी गलती के बारे में कोई और आपसे बात करे उससे पहले आप खुद ही अपने आपको समझा लें और इससे कुछ सीखें।