बिजी लाइफस्टाइल के कारण जिस तरह कपल्स के बीच रिश्तों में खोखलापन आता जा रहा है, उससे चीजें काफी भयावह होती जा रही हैं। हालांकि इसे यदि समय रहते ठीक नहीं किया गया, तो वो दिन दूर नहीं जब आपको देखते हुए, आपके बच्चों की जिंदगी में रिश्तों की अहमियत ही नहीं बचेगी। आइए जानते हैं ऐसे हालात में किस तरह कपल्स एक दूसरे के लिए समय निकालकर अपने रिश्तों को बचा सकते हैं।
बॉन्डिंग बनाने के साथ सीखें माफ करना
एक दौर था जब डिवोर्स का नाम भी जुबान पर लाने की सख्त मनाही थी, और एक आज का दौर है, जब रिश्ते समय की कमी के कारण कांच की तरह टूटकर बिखरते जा रहे हैं। विशेष रूप से कपल्स के बीच रिश्तों की मजबूती आज की सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है। हालांकि एक-दूसरे की परेशानियों को समझते हुए, उनसे खुलकर बात करना, अपने विचार शेयर करना, अपने पार्टनर से अच्छी बॉन्डिंग बनाना और कभी-कभार जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे की गलतियों को माफ कर देना, इसकी पहली शर्त है। हालांकि आज जहां आपको ऐसे कपल्स मिलेंगे, जिन्होंने कम्पैटिबिलिटी के आधार पर शादी करने के बावजूद एक साल में ही अपनी राहें एक-दूसरे से अलग कर ली, वहीं कुछ ऐसे भी मिल जाएंगे, जो बेमेल होने के बावजूद सालों-साल अपनी वैवाहिक जिंदगी खुशी से बिता रहे हैं। ऐसे में हर कोई इन्हें देखकर सोचता है कि आखिर इनके इस लंबे चलनेवाले रिश्ते की बुनियाद क्या है?
बिजी समय में भी निकालें बातों के लिए समय
खुलकर बात करना या किसी भी परिस्थिति में एक-दूसरे से बात करना स्वस्थ रिश्तों की पहचान है। ईमानदारी और खुले दिमाग से अपनी बात रखने के साथ-साथ जरूरी है कि दोनों बिना किसी डर या झिझक के अपने विचारों, भावनाओं और चिंताओं को एक-दूसरे से साझा करें। हालांकि अपनी बात कहते समय आपको इस बात के लिए भी निश्चिंत होना पड़ेगा कि आप अपने पार्टनर से अपने दिल की बात कहकर सुरक्षित महसूस करेंगी। यकीन मानिए जहां सुरक्षा और ईमानदारी के साथ अपनी बातें साझा की जाती हैं, वहां रिश्तों की बुनियाद काफी मजबूत होती है। एक-दूसरे से अपनी बात कहने के साथ-साथ यह भी जरूरी है कि जब आप बात करें, तो वो आप दोनों के लिए विवाद का विषय बनने की बजाय क्वालिटी टाइम में बदल जाए। कपल्स के बीच क्वालिटी टाइम बेहद जरूरी है। ऐसे में अपनी आपसी बातचीत के अलावा आप चाहें तो डेट नाइट्स और छोटी सी वॉक के जरिए भी एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकती हैं।
सम्मान के साथ करें एक-दूसरे की सरहाना
इसमें दो राय नहीं कि वर्किंग कपल्स के लिए अपने बिजी समय में से एक-दूसरे के लिए समय निकालना कितना मुश्किल काम है, लेकिन छोटे-छोटे लम्हों में भी आप अपने पार्टनर के लिए समय निकालकर उन्हें न सिर्फ अपने करीब ला सकती हैं, बल्कि अपने रिश्तों को भी मजबूत कर सकती हैं। एक-दूसरे के लिए समय के अलावा जरूरी है कि आपके आपसी रिश्तों में प्रशंसा और सम्मान हो। किसी भी रिश्तों में प्रशंसा और सम्मान, ये दो ऐसी टॉनिक है, जो आपके आपसी संबंधों को और मधुर बना सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप एक-दूसरे का सम्मान करने के साथ-साथ अपने पार्टनर्स के अचीवमेंट की भी सराहना करें। इस तरह न सिर्फ आप एक-दूसरे को प्रोत्साहित करने में सफल होंगी, बल्कि अपने लक्ष्यों को भी आसानी से पा सकेंगी।
प्यार में तकरार के साथ हो इकरार भी
जहां दो बर्तन होंगे, वे आपस में टकराएंगे ही या फिर जहां प्यार होता है, वहां तकरार भी होती है। इस तरह की कई बातें आपने भी अपने बड़े-बुजुर्गों से अक्सर सुनी होगी। इसमें दो राय नहीं कि दो लोगों के आपसी विचारों में भी मतभेद हो जाते हैं, जो कभी-कभार विवाद का रूप ले लेते हैं, लेकिन समस्या तब खड़ी होती है, जब समय रहते इन विवादों को सुलझाया नहीं जाता। विशेष रूप से जब आप दोनों वर्किंग हों, तो ऐसे अनसुलझे विवाद, न सिर्फ बहुत बड़ी लड़ाई का रूप ले लेते हैं, बल्कि कई बार घर टूटने की वजह भी बन जाते हैं। ऐसे में समय रहते आपसी बातचीत से न सिर्फ आपको अपने विवाद अपने पार्टनर के साथ सुलझा लेने चाहिए, बल्कि उनका पॉइंट ऑफ व्यू भी जानने की कोशिश करनी चाहिए। सच पूछिए तो एक-दूसरे की बातों को सुनना, समझौतों के लिए तैयार रहना और अपने पार्टनर के गुस्से को धैर्यता से सहकर आप विवाद तो क्या, बड़ी से बड़ी लड़ाइयों को आसानी से सुलझा सकती हैं, बशर्तें आप अपने रिश्तों में फ्लेक्सिबल बनी रहें।