प्यार जताने का सबका अपना तरीका होता है। कोई खुलकर प्यार का इजहार करता है तो किसी की हरकतों में इकरार ढूंढना पड़ता है। अपने साथी की प्रेम भाषा को जानना और उन्हें अपनी भाषा बताना, आपके रिश्ते को और भी ज्यादा खुशनुमा बना सकता है। कहा जाता है कि प्रेम की भाषा यानी लव लैंग्वेज पांच तरह की होती है। आइए इन्हीं पांच लव लैंग्वेज के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
शब्दों का खेल
"शब्दों का खेल" का मतलब बोले गए शब्दों, प्रशंसा या प्रशंसा के माध्यम से प्यार व्यक्त करना है। जब यह किसी की लव लैंग्वेज होती है, तो वे बेहद खूबसूरत शब्दों, लव नोट्स और आज के जमाने के होंगे तो वे प्यारे टेक्स्ट मेसेज भेजते हैं। अगर आपके पार्टनर की लव लैंग्वेज यह है, तो याद रखें कि वे आपसे भी अच्छे शब्दों की उम्मीद कर रहे हैं।
समय और अटेंशन
इस प्रेम भाषा वाला कोई व्यक्ति आपका पूरा अटेंशन चाहता है। यदि आप इनके आस-पास मौजूद हैं तो अपना ध्यान इनपर ही रखें। इसका अर्थ है फोन को नीचे रखकर बातें करना, कंप्यूटर को बंद कर देना, आंखों से बाते करना और पूरी तरह से उन्हें सुनना। इस प्रेम भाषा वाले लोग क्वांटिटी से ज्यादा क्वालिटी पर विश्वास करते हैं।
फिजिकल टच
फिजिकल टच की लव लैंग्वेज वाले व्यक्ति शारीरिक स्नेह के माध्यम से प्यार महसूस करते है। हाथ पकड़ना, बाहों को छूना या गले लगाना इनके प्यार का इजहार है। इस व्यक्ति के लिए वाइन ग्लास के साथ एक अच्छी फिल्म और सोफे पर कडलिंग, एक परफेक्ट डेट हो सकती है।
केयरिंग ही केयरिंग
अपने पार्टनर की केयर तो हर कोई करता ही है, लेकिन कुछ लोगों की केयरिंग उनके काम में भी दिखाई देती है। इस तरह के व्यक्ति अपने पार्टनर के लिए अच्छी स्पेस बनाते हैं। अपने पार्टनर के लिए खाना बनाने से लेकर, घर की सफाई और रोज के काम तक, ये सबकुछ साथ-साथ करने में विश्वास करते हैं। यदि आपके पार्टनर की लव लैंग्वेज यही है, तो वे आपके द्वारा उनके लिए की जाने वाली छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देंगे और उनकी सराहना करेंगे।
गिफ्ट्स और इसके पीछे का प्रयास
गिफ्ट्स देना भी प्यार और अपनेपन को दर्शाता है। ऐसे लोग न केवल खुद दिए गए गिफ्ट्स को संजो कर रखते हैं, बल्कि गिफ्ट देनेवाले द्वारा इसमें लगाए गए समय और प्रयास को भी संजोते हैं। जिनकी लव लैंग्वेज यह है उनके लिए जरूरी नहीं कि गिफ्ट्स बड़े या महंगे हो, यह उस गिफ्ट के पीछे का प्रयास और विचार हैं उनको बहुत मानते हैं।