इन दिनों सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज के साथ-साथ, डेटिंग एप्स भी ट्रेंड में हैं। लड़कियों के पास भी इतने सारे विकल्प मौजूद हैं, लेकिन इसका यह बिल्कुल मतलब नहीं है कि आप बिना सोचे समझे किसी भी इंसान से अटैच हो जाएं, बल्कि थोड़ी सी सावधानी रखेंगी, तो पूरी तरह से मुमकिन है कि आप जिसकी तलाश कर रही हैं, वह यहां मिल जाएं। आंख बंद करके स्वाइप इन और स्वाइप आउट करने से अच्छा है कि कुछ टिप्स जान लीजिए ,आइए जानें इसके बारे में विस्तार से
कंफ्यूज न रहें
इस बात का खास ख्याल रखें कि आप किस चीज के लिए डेटिंग एप्स पर आई हैं। क्या आप कैजुअल रिश्ते के लिए आई हैं या फिर आप गहरी और सीरियस रिश्ते में बंधना चाहती हैं, इस बात को लेकर स्पष्ट रहें और फिर वैसे ही लोगों की प्रोफाइल को ढूंढने की कोशिश करें। आप वैसे ही लोगों से जुड़ना शुरू करें, जो आपके डेटिंग गोल्स की शर्त को पूरा करते रहें।
जो हैं वहीं प्रोफाइल लिखें
अमूमन ऐसा भी होता है कि आपने जिस तरह से अपनी प्रोफाइल बनाई है और सामने वाले ने वहीं देख कर, आपसे बातचीत शुरू की है। लेकिन एक समय के बाद, आपको लगे कि मैं तो यहां बनावटी हूं। ऐसे में मुमकिन है कि कई बार आपको सही इंसान भी मिल जाए, तो आप उनके साथ खुशी महसूस नहीं कर पाएंगी। इसलिए बेहद जरूरी है कि अपने बारे में कुछ भी बढ़ा चढ़ा कर न लिखें, जो आप हैं ईमानदारी से लिखें। किसी को इंप्रेस क्यों करना है। आपकी ईमानदारी ही आपके लिए सबकुछ है। सो, प्रोफाइल बनाते समय इस बात का भी ध्यान रखें।
व्यक्तिगत जानकारी न करें साझा
एक गलती, जो ज्यादातर लड़कियां दोहराती हैं, डेटिंग करने के साथ ही, वे अपने बारे में हर छोटी जानकारी शेयर करने लगती हैं, यही नहीं कई लड़कियां अपने फाइनेंस के बारे में भी सबकुछ शेयर कर देती है और बाद में इसकी भरपाई उन्हें झेलनी पड़ती है, यही नहीं कई बार आप उनसे इस तरह से भावनात्मक रूप से जुड़ जाती हैं कि जब वह आपसे दूर जाते हैं, तो बर्दाश्त करना मुश्किल होता है। इसलिए, किसी पर भी जरूरत से ज्यादा विश्वास करना सही नहीं हैं। आपको इन बातों को लेकर सतर्कता रखनी जरूरी है।
सामने वाले के बारे में जानकारी
डेटिंग ऐप्स पर ऐसे भी लोग खूब मिलते हैं, जिनके नाम पर कई क्रिमिनल रिकॉर्ड्स होते हैं। ऐसे में अगर आप वाकई में किसी इंसान के करीब आ गई हैं, तो एक बार उनके बारे में पूरी जानकारी निकलवा कर ही उनके साथ आगे बढ़ें। वरना, आगे चल कर आप भी परेशानी में फंस सकती हैं। कभी भी किसी भी अनजाने इंसान को अपनी किसी भी तरह की तस्वीरें न भेजें, वह इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है।
नजरिया रखता है मायने
भले ही आपको ऐसा लगता हो कि डेटिंग के लिए किसी का नजरिया जानना क्या जरूरी है, लेकिन यह पूरा सच नहीं है। मुमकिन है कि आप जिससे डेटिंग करना शुरू कर रही हों, वह सेंस ऑफ ह्यूमर के नाम पर हमेशा आपकी बॉडी शेमिंग करे तो इससे भी आपका कॉन्फिडेंस कम होगा, इसलिए जरूरी है कि आप इंसान के नजरिए को शुरुआती दौर में ही परख लें।
न बनें फिल्मी
कई बार लड़कियां यह भी गलती कर बैठती हैं कि असल जिंदगी में भी वह फिल्मी चीजें डेटिंग ऐप्स पर, सामने वाले से अपेक्षा करने लगती हैं और नहीं पूरी होने पर कई बार वह डिप्रेशन में भी चली जाती हैं, इसलिए जरूरी है कि फिल्मों में जो चीजें दिखाते हैं, उनके आधार पर असल जिंदगी की कल्पना न करें, वरना बाद में तकलीफ आपको हो सकती है।