कभी-कभी ऐसा होता है कि एक मुलाकात ही काफी होती है, कभी-कभी कई मुलाकातें लग जाती हैं। यह सिर्फ एक फिल्मी डायलॉग नहीं हैं। दरअसल, हकीकत में भी कई बार आपका दिल किसी एक अनजान व्यक्ति से जुड़ जाता है, जिससे आप पहले कभी मिले नहीं होते हैं या फिर पहली बार मिलते हैं, ऐसे में क्यों आपकी दुनिया में कुछ नए भावनात्मक बदलाव होते हैं, आइए जानें।
गहराई से जुड़ता है कनेक्शन
जब आप ऐसे किसी व्यक्ति से मिलते हैं, जिनसे कोई कनेक्शन न होकर भी आपको कनेक्शन महसूस हो तो आपको पता भी नहीं होता है, लेकिन आप अपने आप में बदलाव महसूस जरूर करेंगे। आपके दिमाग में एक ऐसी आवाज गूंजती है, तो आपको इस बारे में संकेत देगी कि हां, कुछ तो बदला है। साथ ही आपको यह भी महसूस होगा आप जो अनुभव कर रहे हैं वह जीवन में एक बार आता है। इससे आप जाने-अनजाने में भी बदलाव महसूस करेंगी, आपमें एक नयी ऊर्जा भी होगी, हो सकता है कि जिसकी वजह से यह बदलाव हैं, उन्हें इस बारे में पता नहीं हों, लेकिन फिर भी आपमें ऐसे बदलाव होना स्वाभाविक हैं। यह संभव है कि आप जिसके लिए यह गहराई से कनेक्शन महसूस कर रहे हों, यह संबंध उसी तरह अचानक समाप्त हो जाए जैसे यह शुरू हुआ था, लेकिन यकीनन यह मुमकिन है कि यह आप पर गहरा असर करे। कई मामलों में यह सकारात्मक ही बदलाव होते हैं।
कोई नहीं करता जज
कई बार ऐसा होता है कि आप अपनी ही जिंदगी में खुश रहते हैं और अपने कम्फर्ट जोन में होती हैं, आपको किसी नए से मिलने की जरूरत महसूस नहीं होती है, ऐसे में आपको खुद के बारे में ऐसे कई गुण या अवगुण होते हैं, जिन पर आपका कभी ध्यान नहीं गया है, उस वक्त जब किसी अनजान इंसान से रिश्ता जुड़ता है, तो वह आपको बताती या बताते हैं कि आप जिंदगी में कई नयी चीजें कर सकती हैं, वह आपको पुरानी सोच से पूर्वाग्रसित होकर जज भी नहीं करते या करती हैं, तो एक तरह से आपको खुद को खुल कर जीने देने में आसानी महसूस होती है, इसलिए भी आप कई अनजान लोगों से एक अलग बॉन्डिंग बनाती चली जाती हैं।
तनाव मुक्त
अब चूंकि आप इस बता से वाकिफ हैं कि एक अनजान इंसान आपको किसी भी तरह से आपको जज नहीं करेगा, आप अपने शारीरिक लुक से लेकर मानसिक सोच तक को लेकर आपको किसी भी परेशानी का सामना या तनाव महसूस नहीं होता है कर न ही किसी तरह की कमिटमेंट में बंधने का प्रेशर होता है, आप अपनी जिंदगी में व्यस्त रहते हैं और नए लोगों से मिल कर एक नयापन ही आता है। कई बार अनजान लोगों से बात करना आपको तनाव मुक्त भी बना ही देता है।
एक जैसे होते हुए भी अलग
एक बड़ी वजह यह भी होती है कि आपजब किसी अनजान से मिलते हैं और उनसे आपका कनेक्शन यूं ही जुड़ जाता है, क्योंकि वहां आप दोनों एक जैसे भी होते हैं और एक दूसरे से अलग पहचान लिए भी होते हैं, वहां किसी तरह की प्रतियोगिता या कुछ साबित करने की होड़ नहीं होती है, आप बस फ्लो में होते हैं और फिर कई सारी बातें एक दूसरे से चर्चा करते हैं और एक नयी ही दुनिया बनाते हैं, जहां आप एक दूसरे से हर दिन मिलने वाली उस चार्म को बरकरार रखने की कोशिश करती हैं, इसलिए भी यह कनेक्शन अनोखा और प्यारा सा लगता है।
ईमानदारी को मिलती है तवज्जो
चूंकि यहां कोई होड़ नहीं है, कोई जंग नहीं जितनी है, किसी को कुछ साबित नहीं करना है, सो ज्यादातर अनजाने लोगों के साथ आपकी ईमानदारी काम आती है। इसलिए भी दो लोग एक दूसरे के साथ खुल कर बातचीत करते हैं और फिर कई बार ये अनजाना सा रिश्ता खास हो जाता है।