रिश्तों को निभाना आसान नहीं होता - आपकी दादी, नानी या मां आपसे ये जरूर कहती होंगी। लेकिन, आपको यह सबकुछ तब समझ में आता है जब आप एक खास रिश्ते में जुड़ती हों। अपने पार्टनर के साथ अपनी गलतफहमियों को कब और कैसे दूर करना है, यह वक्त आप से कह जाती हैं। लेकिन हर टूटते रिश्ते पहले कुछ साइन देते हैं, जिन्हें समय रहते समझ जाना चाहिए और अपना रिश्ता बचा लेना चाहिए। तो आइए आपको बतातें हैं रिश्तों के वे अलार्म जिन्हें आपको फौरन समझ कर, इस तुरंत काम करना शुरू कर देना चाहिए।
कोई प्रॉब्लम न होना
रिश्तो में प्रॉब्लम होना आम बात है, लेकिन प्रॉब्लम ना होना एक सबसे बड़ी प्रॉब्लम है। रिलेशनशिप में लोग अक्सर यह भूल जाते हैं कि एक-दूसरे के साथ पूरी जिंदगी बिता देना ही रिलेशनशिप नहीं होता, एक-दूसरे को होने वाली कोई भी तकलीफ का समाधान निकालना भी एक-दूसरे की ही जिम्मेदारी है, लेकिन अगर आपके रिश्ते के बीच कोई प्रॉब्लम है ही नहीं, तो यह सोचने वाली बात है। आपको लगातार अपने पार्टनर से यह बात पूछती रहनी चाहिए कि क्या वह इस रिश्ते में खुश हैं, वह इस रिश्ते से क्या चाहते हैं और आप उसमें उनकी कैसे मदद कर सकते हैं?
समय बिताने में मिलती है खुशी, मगर….
समय बिताने में खुशी तो मिलती है, लेकिन यह खुशी आपको एक-दूसरे के साथ समय बिताने से नहीं, बल्कि अपने दोस्त या फिर अन्य लोगों के साथ बिताने में मिलती है। आप अब नहीं चाहते कि आप अपना खाली समय अपने पार्टनर के साथ बिताएं। कोई भी खाली समय आप अपनी किसी एक्टिविटी के साथ बताना चाहती हैं, लेकिन ऐसा पहले कभी नहीं होता था। अगर आपके साथ ऐसा ही हो रहा है तो, यह आपके रिलेशनशिप के लिए एक बड़ा अलार्म है। आपको अपने पार्टनर के साथ समय बिताने में खुशी मिलनी चाहिए अगर ऐसी नहीं मिल रही है, तो आपको एक-दूसरे से बात जरूर करनी चाहिए।
फिर सिंगल होने की कामना
क्या आप अक्सर यह सोचती हैं कि काश ! आप फिर से सिंगल हो जाएं? क्या आपने अपने यह विचार अपने पार्टनर के साथ शेयर किये हैं और क्या उन्होंने भी आपसे यही कहा है? बार-बारे अपनी सिंगल लाइफ को याद करना भी आपके रिश्ते के लिए सही नहीं है। फिर से सिंगल होने की कामना बहुत ही कॉमन है, लेकिन इसे बार-बार महसूस करना आपके टूट रहे रिश्ते की निशानी हो सकती है।
फीलिंग्स छुपाना
पहले ऐसा नहीं होता था कि आपको कोई गुड न्यूज मिली हैं और इस खुशी को अपने अपने पार्टनर के साथ शेयर नहीं किया। हां, शेयर तो आप अब भी करती होंगी, लेकिन आपके पार्टनर वो पहले शख्स नहीं होंगे, जो आपकी इस गुड न्यूज की खुशी का हिस्सा बन रहे होंगे। ऐसे ही अगर आप दुखी हैं और आपने अपने पार्टनर को बताने की बजाय किसी और से अपना दुख शेयर किया है, तो इस तरह अपनी फीलिंग्स छुपाना भी आपके रिश्ते को लाल झंडी दिखा रहा है, इस पर तुरंत काम करें।
आखिर बात क्या करें
आप अब पहले जैसे डेट पर नहीं जाती हैं। एक-दूसरे के साथ एक तय समय तक ही सतह रह पाते हैं और फिर आपके पास आपसे में बात में बता करने के लिए कुछ नहीं होता। आखिर बात क्या करें, इस सवाल का आपके जेहन में आना ही रिश्ते के बीच दूरियों की निशानी है।
तुलना हो जाए शुरू तो…
तुलना करना तो हर रिश्ते के लिए हानिकारक है। अगर आपका पार्टनर बार-बार आपकी तुलना किसी और से कर रहा है, तो यह सोचने वाले बात है। हो सकता है कि आपका पार्टनर आपको अब पसंद न करता हो या हो सकता है कि वो आपके व्यवहार से खुश नहीं है और इसमें कुछ बदलाव चाहता हो। यहां, आपको बता करने की जरूरत है।
अकेलापन महसूस होना
सारे दिन साथ में रहने के बाद भी अगर आप अकेला महसूस करती हैं तो, यह एक बुरा संदेश है। पार्टनर से अपनी कोई भी इच्छा या नॉर्मल बात करने में भी आप अगर दो बार सोच रही हैं तो इस रिश्ते के बारे में भी दोबारा सोचने का समय आ गया है।
सोशल मीडिया पर ज्यादा ध्यान
समय के साथ-साथ शायद आप एक-दूसरे को काफी अच्छे से जान जाएं, लेकिन एक-दूसरे के सामने बैठे रहने के बावजूद अगर आप बस फोन उठाकर सोशल मीडिया पर समय बीता रहे हैं, तो यह एक बहुत ही बुरा अलार्म है। इन दिनों, बुखार की तरह बढ़ता सोशल मीडिया एडिक्शन कई रिश्तों के बीच दरार की भूमिका निभा रहा है।
50-50 नहीं है
घर संभालना हो, डेट पर जाना हो, मूवी का या कहीं घूमने का प्लान बनाना हो और इसमें सिर्फ आपकी रुचि हो तो एक बार अपने पार्टनर से बात करें। कोई भी जिम्मेदारी अगर सिर्फ आप पर है और रिश्ते में कुछ भी 50-50 नहीं है तो यह एक गलत संकेत है। हर गाड़ी के दो पहियों की तरह बराबर जिम्मेदारी भी दो पहियों पर चलती है।
गुस्से में सो जाना
सबसे ज्यादा परेशान करता है ‘गुस्से में सो जाना।’ अगर आपके झगड़े एक दिन से ज्यादा चल रहे हैं, तो यह बहुत बड़ा अलार्म है और आपको इसे तुरंत बंद कर देना चाहिए। कोई भी नाराजगी आपके सोने से पहले खत्म हो जानी चाहिए। एक-दूसरे से नाराज होकर, गुस्से में सो जाना आपके रिश्ते को जल्द ही खत्म कर देगा।
दरअसल, रिश्ते को निभाने की हर जिम्मेदारी आप दोनों की ही है। आप दोनों को एक-दूसरे को समझते हुए, कदम से कदम मिलाते हुए इसे निभाना है, इस बात का ध्यान रखें। किसी भी तरह की गलतफहमी को जल्द से जल्द खत्म कर देना हर रिश्ते की जान होती है। तो रिश्ते निभाती रहें और खूब खुश रहें!