पुराने बैग में भरें फैशन की क्रिएटिविटी, ऐसे दें पुराने बैग्स को नया अवतार
अमूमन हमारे बैग्स जब पुराने होने लगते हैं, हम तुरंत उसे किसी नए बैग से बदल देते हैं, जबकि आप चाहें तो कुछ तरीकों से पुराने बैग को भी नए रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं, इससे न सिर्फ आपके पैसे बचेंगे, बल्कि आप सस्टेनेब्लिटी की तरफ भी बढ़ेंगी। आइए जानें इसके तरीके।
टीम Her Circle | अक्टूबर 21, 2024