प्रेरणा
सड़क मजदूर से सरपंच बननेवाली नौरोति देवी, बच्चियों को सीखा रही हैं कंप्यूटर
राजस्थान के किशनगढ़ जिले में जन्मीं नौरोति देवी ने यूं तो कभी स्कूल का मुंह भी नहीं देखा था, लेकिन रोड कंस्ट्रक्शन के दौरान मजदूरी के मद्देनजर आवाज उठाकर न सिर्फ आंदोलन की आवाज बनीं, बल्कि राजस्थान के हरमाड़ा में ग्राम पंचायत सरपंच भी बनीं। आइए जानते हैं, नौरोति देवी की प्रेरित करनेवाली कहानी।
रजनी गुप्ता | मार्च 12, 2025